वृंदावन के श्रीहित प्रेमानंद महाराज जी को कौन नहीं जानता? देश-दुनिया में प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहकर सिर्फ कृष्ण नाम का जाप करते हैं और भक्ति का उपदेश देते हैं। वर्तमान में महाराज जी वृन्दावन में रहते हैं और अपने पास आने वाले भक्तों को जीवन में सही मार्ग पर चलने की शिक्षा देते हैं। इस बीच महाराज जी का हालिया प्रवचन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रहे हैं कि घर में कुत्ते पालना चाहिए या नहीं। दरअसल, आजकल पालतू जानवरों के तौर पर कुत्तों को रखने का चलन शुरू हो गया है। लगभग हर घर में कुत्ते पाले जा रहे हैं और इतना ही नहीं, लोग उन्हें इंसानों से भी ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें परिवार का सदस्य मानते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कुत्ता पालना सही है या गलत?
और पढ़ें: कितना नाम जपूं कि मेरे अपनों का रोग दूर हो जाए? प्रेमानंद जी महाराज से जानिए
कुत्ता पालना सही है या गलत?
प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि यह बहुत अच्छी बात है कि हम जानवरों से प्रेम करें, उनके बारे में सोचें, उनके प्रति अच्छी भावना रखें। हमें हर जानवर के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, चाहे वह कुत्ता हो या कोई और जानवर। अगर कुत्ते को भूख लगी हो तो उसे खाना खिलाए, अगर उसे प्यास लगी हो तो उसे पानी पिलाएं, अगर उसे चोट लगी हो तो उसे पट्टी बांधें। क्योंकि बेजूबान प्राणी की सेवा करना एक पुण्य का काम है। लेकिन अगर आप कुत्ते को घर में खुला घूमने देते हैं और उसे रसोई में आने देते हैं तो यह बहुत गलत है। क्योंकि जब कुत्ता घर में लेटता है तो वह इधर-उधर मुंह मारता है और कहीं भी लघुशंका कर देता है, जिससे वह स्थान अशुद्ध हो जाता है, इसीलिए कुत्ते को घर के अंदर रखना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
गाय और कुत्ते में फर्क
महाराज जी आगे कहते हैं कि जो गाय और कुत्ते में एक ही तरह से देखता है वह बुद्धिमान व्यक्ति है, लेकिन अगर आपने किसी व्यक्ति को कुत्ते का मूत्र पीते देखा है, तो मुझे बताएं। दूसरी ओर, बड़े-बड़े परमहंस गाय का मूत्र पीते हैं। लेकिन जब आप कुत्ते को पालते हैं, तो उसे घर में खुला छोड़ देते हैं, वह इधर-उधर घूमता है, चीजों को चाटता है, उस जीव को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। इसीलिए कुत्ते को घर में नहीं रखना चाहिए। जो व्यक्ति कुत्तों से बहुत अधिक प्यार करता है, उन्हें यह सब करने देता है, वह नहीं जानता कि वह अपने अगले जन्म में खुद को कुत्ता बनने के लिए तैयार कर रहा है क्योंकि हम अपने पिछले जन्म में जो कुछ भी करते हैं, हमें अगले जन्म में वही भुगतना पड़ता है।
और पढ़ें: राधा रानी को लेकर क्यों आपस में भिड़ गए भारत के 2 महान संत, जानिए प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा