अजीत डोभाल, अमित खरे और तरुण कपूर के अलावा प्रमोद कुमार मिश्रा उर्फ पीके मिश्रा एक ऐसा नाम है जिन पर मोदी को अटूट भरोसा है। ये चारों अधिकारी मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी अहम भूमिका निभा रहे थे। इस बार भी ये अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इन चारों अधिकारियों को पीएम मोदी की टीम में फिर से नियुक्त किया गया है। पीके मिश्रा की बात करें तो वो वरिष्ठ नौकरशाह रहे हैं। वो प्रधानमंत्री कार्यालय के सबसे अनुभवी अधिकारियों में से एक हैं। उनकी नियुक्ति से एक बार फिर साबित होता है कि पीएम मोदी उन्हें जिस विभाग से भी लेंगे वहां से उनके काम की रिपोर्ट उसी गति से और तय समय में उन तक पहुंचती रहेगी। इसमें गुणवत्ता का भी खास ध्यान रखा गया है।
कौन है पीके मिश्रा
पीके मिश्रा की बात करें तो उन्हें 10 जून 2024 से प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वे गुजरात कैडर के 1972 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव बनने से पहले मिश्रा कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे कैबिनेट मंत्री के पद पर पीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव और कृषि एवं सहकारिता सचिव भी रह चुके हैं। उनका शैक्षणिक करियर भी काफी शानदार रहा है और उन्होंने ससेक्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/विकास अध्ययन में पीएचडी की है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र से भी एक अहम पुरस्कार मिल चुका है।
गुजरात में भी किया था मोदी के साथ काम
प्रमोद कुमार मिश्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का भरोसा बेवजह नहीं है। दरअसल देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले पीएम मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर भी काम किया था। इस दौरान प्रमोद कुमार मिश्रा मोदी का भरोसा जीतने में सफल रहे थे। 2001-2004 के दौरान वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 11 सितंबर 2019 को पीएम के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी। उनसे पहले नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव थे। इस बार मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी तीसरी पारी शुरू की है और इस बार भी मोदी ने पूरे भरोसे के साथ प्रमोद कुमार मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी देकर अपने साथ रखा है।
प्रधान सचिव की भूमिका
प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव का पद काफी अहम माना जाता रहा है। देश और विभिन्न राज्यों से जुड़े बड़े फैसलों में उनकी भूमिका काफी अहम मानी जाती है। वहीं, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 10 जून से प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक होगी। कार्यकाल के दौरान उन्हें वरिष्ठता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।