Trending

Patna News Today: पटना में ‘होम्योपैथी’ के नाम पर चल रही थी शराब फैक्ट्री, 2500 लीटर स्प्रिट और मशीनें बरामद

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Jan 2025, 12:00 AM | Updated: 02 Jan 2025, 12:00 AM

Patna News Today: बिहार की राजधानी पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के किरोधपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान मिली सामग्री ने पुलिस को चौंका दिया।

और पढ़ें: Delhi Model Town Suicide Case: पुनीत खुराना की मौत से पहले पत्नी का इंस्टा पोस्ट, दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों से मचा हड़कंप

‘होम्योपैथी’ के नाम पर चल रही थी शराब फैक्ट्री- Patna News Today

पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जब फैक्ट्री पर छापा मारा, तो वहां होम्योपैथी दवाइयां, शराब की खाली बोतलें, और रैपर बनाने की मशीनें देखकर हैरान रह गई।

  • 2500 लीटर स्प्रिट: फैक्ट्री में भारी मात्रा में स्प्रिट मिला, जिसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने में किया जाता था।
  • शराब की बोतलें और गैलन: जांच के दौरान 91 भरी हुई शराब की बोतलें और 100 से अधिक खाली गैलन बरामद हुए।
  • होम्योपैथी दवाइयों का शक: पुलिस को आशंका है कि इन दवाइयों का उपयोग शराब बनाने के लिए किया जा रहा था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। चार दिन पहले ग्रामीणों ने नकली शराब के निर्माण की सूचना दी थी। दो टीमों ने सादे कपड़ों में जाकर जांच की और पूरी जानकारी जुटाने के बाद छापेमारी की गई।

Patna News Today Patna Liquor factory
Source: Google

ग्रामीणों ने बताया लंबे समय से चल रहा था धंधा

ग्रामीणों ने खुलासा किया कि यह अवैध कारोबार काफी समय से चल रहा था। नए साल के मौके पर बड़ी मात्रा में शराब बनाने की तैयारी की जा रही थी। अक्सर शाम को लोग फैक्ट्री में आते थे और रातभर शराब बनाने का काम करते थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह नेटवर्क बड़े स्तर पर सक्रिय था।

कोई गिरफ्तारी नहीं, जांच जारी

फैक्ट्री से भारी मात्रा में सामग्री मिलने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि यह फैक्ट्री कौन चला रहा था?

Patna News Today Patna Liquor factory
Source: Google

वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि बरामद सामग्रियों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

बिहार में शराबबंदी और अवैध धंधा

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का धंधा जोर-शोर से जारी है। शराबबंदी कानून के तहत इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकली शराब निर्माण का यह मामला न केवल कानून की धज्जियां उड़ा रहा है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।

पटना के खुसरुपुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ राज्य में शराबबंदी लागू करने की चुनौतियों को उजागर करता है। हालांकि, पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई ने इस अवैध नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। अब देखना यह है कि दोषियों को कब तक पकड़ा जाता है और इस गोरखधंधे पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

और पढ़ें: Indian boy arrested in Pakistan: प्यार के लिए सीमा पार, पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ अलीगढ़ का युवक

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds