Home Blog Page 971

Farmers Protest: 'सनी देओल ने धोखा दिया', दीप सिद्धू ने एक और वीडियो जारी कर लगाए ये आरोप

0
Farmers Protest: 'सनी देओल ने धोखा दिया', दीप सिद्धू ने एक और वीडियो जारी कर लगाए ये आरोप

कृषि कानून को लेकर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हिंसा हुई, उस पर राजनीति गरमाई हुई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए थे और वहां प्राचीर पर निशान साहिब फहराया। ये झंडा उसी पोल पर फहराया गया, जहां पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है।

लाल किले पर मौजूद थे दीप सिद्धू

इस घटना को जहां एक तरफ बीजेपी के तमाम नेताओं ने तिरंगे का अपमान बताया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन ‘मन की बात’ में कहा कि 26 जनवरी को जो तिरंगे का अपमान हुआ उससे देख दुखी हुआ। वहीं लाल किले पर हिंसा के दौरान दीप सिद्धू के नजर आने पर विपक्षी पार्टियां ने सत्ताधारी मोदी सरकार को घेर रही हैं।

दरअसल, दीप सिद्धू बीजेपी सांसद सनी देओल के करीबी बताए जाते हैं। उन्होनें चुनाव के दौरान सनी के लिए प्रचार भी किया था। इतना ही नहीं पीएम मोदी और सनी देओल के साथ दीप सिद्धू की तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसके चलते बीजेपी भी हिंसा को लेकर सवालों के घेरे में बनी हुई हैं। वहीं सनी देओल ने हिंसा के तुरंत बाद ही ट्वीट कर ये साफ कर दिया था कि उनका दीप सिद्धू के साथ कोई भी लेना देना नहीं।

‘सनी ने लोगों को धोखा दिया’

हिंसा के बाद दीप सिद्धू लगातार फरार हैं। इसी बीच उन्होनें एक वीडियो जारी कर सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया। दीप सिद्धू ने अपनी इस वीडियो में कहा कि सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया। पंजाबी एक्टर ने वीडियो में आगे कहा- ‘मैनें अपनी जिंदगी के 20 दिन सनी देओल को ये सोचकर दिए कि वो मेरे भाई हैं। लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगा और अब आप कह रहे हैं कि मैं RSS और बीजेपी का आदमी हूं। अब सनी देओल पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं।’ उन्होनें आगे कहा कि सनी देओल आप गलत हैं। आपसे जब लोगों को उम्मीद थी, उस दौरान आपने साथ छोड़ दिया।

अपने ऊपर लगे आरोपों पर भड़के 

इस दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों पर दीप सिद्धू भड़कते हुए भी नजर आए। उन्होनें कहा कि मैनें पंजाब के लोगों के लिए आवाज उठाई और अब मुझे गद्दार कहा जा रहा है। लाल किले पर हिंसा के दौरान वहां पर 5 हजार लोग शामिल थे, जिनमें कई नेता और गायक भी थे। लेकिन निशाना केवल मुझे बनाया जा रहा।

दीप सिद्धू ने आगे कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि सरकार क्या बोल रही है। मुझे इस बाती से दुख पहुंच रहा कि लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं। इस दौरान दीप सिद्धू ने ये भी बताया कि वो बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में रह रहे हैं। वो बोले कि यहां ये लोग मेरा सहयोग कर रहे हैं और मैं इनके बीच में हूं। सरकार का अगर कोई आदमी होता, तो लग्जरी होटल के मजे ले रहा होता। वो बोले कि उनके पास खाने को कुछ नहीं है।

गौरतलब है कि दीप सिद्धू के लाल किले हिंसा के दौरान काफी बवाल मचा हुआ है। किसान नेता राकेश टिकैत ने दीप सिद्धू पर बीजेपी का आदमी होने का आरोप लगाया था। वहीं 26 जनवरी को मचे उत्पाद के बाद दीप सिद्धू की मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई हैं। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है। हालांकि पहले उन्होनें एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो जांच में सहयोग करेंगे। इसके लिए उनको एक-दो दिन का वक्त चाहिए।

BUDGET 2021 LIVE: बजट में आपके लिए क्या खास? यहां पढ़िए हर छोटी बड़ी अपडेट….

0
BUDGET 2021 LIVE: बजट में आपके लिए क्या खास? यहां पढ़िए हर छोटी बड़ी अपडेट….

देश का आम बजट आज पेश किया जा रहा है। कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। कोरोना काल की वजह से इस बार का बजट पेपरलेस है। बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि बीते साल कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत चोट पहुंचाई और आम जनजीवन भी पटरी से उतर गया। ऐसे में बजट में क्या क्या बड़े ऐलान किए गए, आइए आपको बताते हैं इसके बारे में…

1 PM- टैक्स स्लैब के लिए बड़े ऐलान

– 75 साल से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को ITR भरने की जरूरत नहीं। 75 साल के ऊपर के पेंशनधारियों को टैक्स से छूट

– NRI लोगों को डबल टैक्स सिस्टम से छूट

– स्टार्ट अप को जो टैक्स देने की शुरुआती छूट दी गई, उसको 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया

– मोबाइल उपकरण पर 2.5 फीसदी तक कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई। कॉपर, स्टील से ड्यूटी घटाई गई। सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया। 1 अक्टूबर से नई कस्टम ड्यूटी लागू होगी।

– टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। 

12:45 PM- बजट के बड़े ऐलान

– महिलाओं को सभी शिफ्ट में काम करने की परमिशन, नाइट शिफ्ट में सुरक्षा दी जाएगी।

– देश में 100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे।

– लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी

– अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 करोड़ का ऐलान

– UAE के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर किया जा रहा काम। जापान के साथ मिलकर भी प्रोजेक्ट चला रहे।

– अगली जनगणना डिजिटल होगी, जिसके लिए सरकार 3760 करोड़ खर्च करेगी।

– चाय बगान श्रमिकों को 1 हजार करोड़ रुपये का ऐलान

– न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड PSLV-CS51 लॉन्च करेगा। गगनयान मिशन का मानव रहित इस साल दिसंबर में होगा।

– डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार 1500 रुपये आवंटन करेगी।

– गोवा डायमंड जुबली सेलिब्रेशन मना रहा है, इसके लिए 300 करोड़ देंगे।

– बंगाल और असम के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे

 12:20 PM- कृषि- फिशिंग क्षेत्र में बड़े ऐलान

– देशभर में लागू होगी स्वामित्व योजना

– एग्रीकल्चर में क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया।

– ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान, जिसमें कई फसलों को शामिल किया जाएगा।

– 5 फिशिंग हार्बर को आर्थिक गतिविधि हब के रूप में तैयार किया जाएगा।

– तमिलनाडु में फिश लैंडिंग सेंटर का विकास होगा।

– प्रवासी मजदूरों के लिए एक देश एक राशन की योजना शुरू की गई। एक पोर्टल शुरू होगा, जिसमें प्रवासी मजदूरों का डेटा होगा।

12:10 PM- किसानों पर ये बोलीं सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के लिए समर्पित है, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सीतारमण बोली कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने पर काम कर रही है। UPA सरकार से करीब तीन गुराना राशि हमारी सरकार ने किसानों के खाते में पहुंचाई। हर सेक्टर में किसानों की मदद की गई। कई फसलों की MSP बढ़ाई गई।

12:00 PM- जानिए और बड़े ऐलानों के बारे में…

– उज्जवला योजना में एक करोड़ और लोगों को जोड़ा जाएगा। अब तक 8 करोड़ लोगों को इससे मदद मिली।

– जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन की योजना शुरू होगी। 

– इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो पाएगी, जबकि पहले ये केवल 49 फीसदी तक की ही इजाजत थीं। 

– स्टार्ट अप कंपनियों का ऐलान। एक फीसदी कंपनियों को बिना रोक-टोक शुरुआत में काम करने की मंजूरी

11:48 AM- बिजली क्षेत्र में बड़े ऐलान

– बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 3 लाख करोड़ा से ज्यादा लागत की स्कीम लॉन्च

– हाइड्रोजन प्लांट बनाने का ऐलान

– बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट पूरे होंगे।

11:45 AM- रेल और मेट्रो के लिए बड़े ऐलान

– 1.10 लाख करोड़ का बजट रेलवे के लिए

– 2030 तक तैयार होगी राष्ट्रीय रेल योजना

– मेट्रो, सिटी बस सेवा के लिए 18 हजार करोड़ का ऐलान

– मेट्रो लाइट को लाने पर जोर

– बेंगलुरु, कोच्चि, नागपुर, नासिक और चेन्नई में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा

11:42 AM- चुनावी राज्यों के लिए बड़े ऐलान

इस साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए बजट में बड़े ऐलान किए गए।

– तमिलनाडु में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट और इसी के इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

– केरल में 65 हजार करोड़ के नेशनल हाईवे बनेंगे।

– बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की घोषणा

– असल में तीन सालों में हाईवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान

– मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान

11:40 AM- वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

– देश में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने। तीन सालों में पार्क तैयार होंगे।

– डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने की घोषणा की गई।

– रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कई प्रोजेक्ट्स को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी।

– पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट का ऐलान।

– पुराने वाहनों के लिए आएगी स्क्रैप पॉलिसी। हर वाहन के लिए लेना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट

11:30 AM- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े ऐलान

स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया। उन्होनें आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की। सरकार 64180 करोड़ रुपये इसके लिए खर्च करेगी। WHO के स्थानीय मिशन भारत में लॉन्च होगा। साथ में वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की बड़ी घोषणा भी की गई। साथ में स्वच्छा भारत मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके तहत शहरों में अमृत योजना आगे बढ़ेगी, जिसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी होंगे। वित्त मंत्री ने मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया।

 11:20 AM- इन चीजों पर है सरकार का फोकस

वित्त मंत्री बोलीं कि ये बजट ऐसे वक्त में पेश हो रहा है, जब लगातार दो बार GDP माइनस में रहीं। लेकिन ग्लोबल इकोनॉमी के साथ ऐसा हुआ। 2021 ऐतिहासिक साल होने वाल है। इस दौरान सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार बढ़ाने और आम जनता को मदद पहुंचाने पर हैं। 

11:11 AM- कोरोना काल में आत्मनिर्भर पैकेज लाई सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करना शुरू किया। उन्होनें कहा कि बीता साल देश के लिए चुनौतियों से भरा रहा। ऐसे समय में बजट का वक्त आया, जब देश में संकट है। कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी ने गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था की। सीतारमण ने कहा कि सरकार कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत पैकेज समेत कई योजनाएं लेकर आई, जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेष आत्मनिर्भर भारत पैकेज से 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी हुई, जो पांच मिनी बजट के बराबर है।

11:03 AM- बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करना शुरू कर दिया हैं। सीतारमण तीसीर बार देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है।

10:47 AM- बजट को मिली कैबिनेट बैठक में मंजूरी

कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसे बजट को औपचारिक मंजूरी मिलीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेगीं।

 10:25 AM: कैबिनेट की बैठक जारी

पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। यहां पर कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। कैबिनेट बैठक में औपचारिक मंजूरी मिलेगी, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगीं।

9:32 AM- इस बार ऐसे पेश होगा बजट

निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति भवन के लिए पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी के चलते बजट पेपरलेस होगा। वित्त मंत्रालय का कहना है कि मेड इन इंडिया टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री इस बार बजट पेश करने जा रही हैं। इस बार बजट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

8:47 AM- ‘आत्मनिर्भर भारत को दिखा देगा ये बजट’

थोड़ी देर में बजट पेश होगा। इस बजट से लोग काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने घर में पूजा पाठ किया। उन्होनें कहा कि बजट आम जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा। ये आत्मनिर्भर भारत को दिखा देगा। ये बजट देश की जनता की उम्मीदों का बजट होगा।

7:15 AM- GST से जुड़ी आई ये गुड न्यूज

बजट पेश करने से पहले ही अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक अच्छी खबर आ गई है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जनवरी 2021 में रविवार शाम 6 बजे तक एक लाख 19 हजार 847 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ। इस बार बीते साल जनवरी महीने की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा राजस्व मिला।

7:10 AM- बजट में हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

बजट में क्या क्या खास होगा, ये देखने वाली बात होगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार बजट में लोगों को रोजगार, महंगाई, टैक्स रियायतें समेत कई बड़े ऐलान किए जाएंगे। मोदी सरकार की ओर से कहा गया है कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत को दिशा देने वाला होगा।

6:50 AM- बही खात में बजट पेश करने की परंपरा

निर्मला सीतारमण जब से वित्त मंत्री बनीं है, बजट पेश करने के ट्रेंड में बदलाव हुए हैं। 2019 से बजट पेश करते हुए ब्रीफकेस की जगह पर लाल कपड़े में लिपटे दस्तावेजों यानी बही खाते को लाने की परंपरा शुरू हुआ है।

6:45 AM- 11 बजे पेश होगा आम बजट

सुबह 11 बजे आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आज बजट पेश करने जा रही हैं। बजट पेश करने से पहले सुबह 10:15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में बजट पेश करने का प्रस्ताव होगा। कोरोना महामारी के दौर में सरकार अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है।

जानिए कैसा रहेगा 01 फरवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 01 फरवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 01 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन मिला-जुला बीतेगा। काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलेंगे। घर में तनाव का माहौल रहने के आसार है। अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

वृषभ राशि- आज का दिन बढ़िया बीतेगा। रुके काम पूरे होंगे। धन लाभ होने के योग बनते नज़र आ रहे है। पुराने खास दोस्त से मुलाकात हो सकती है।

मिथुन राशि- आज के दिन किसी नए काम की शुरुआत से बचें। आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। लव लाइफ में तनाव रहने के आसार है। आज आप मनचाही चीज खरीद सकते है।

कर्क राशि- दिन की शुरूआत अच्छी होगी। कामों में आ रही बाधा कम होगी। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा।

सिंह राशि- आज का आपका दिन कुछ परेशानियों से भरा बीतेगा। आपका स्वास्थ्य डामाडोल रहेगा। आज के दिन भविष्य से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से बचें। नए काम ना करें।

कन्या राशि- आपका दिन मिला जुला रहेगा। परिवार में टेंशन का माहौल रहेगा। हर परिस्थिति में संयम से काम लें। धन संबंधित कोई भी फैसला आज लेने से बचें।

तुला राशि- आपका दिन शानदार रहेगा। कामों में आ रही बाधाएं कम होगी। आज के दिन दिल की भावनाएं व्यक्त करने के लिए अच्छा है। लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे।

वृश्चिक राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आज के दिन कोई भी बड़ा फैसला ना लें।

धनु राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। दोस्तों के साथ बढ़िया वक्त बिताएंगे। आज कहीं घूमने का भी प्लान बना सकते है। सेहत का खास ध्यान रखें।

मकर राशि- गुस्से पर काबू रखने की बहुत जरूरत है। बने बनाए काम भी आज बिगड़ सकते है। किसी पर भी भरोसा करने से बचें। हर परिस्थिति में पार्टनर का सहयोग मिलेगा।

कुंभ राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। नए कामों की शुरुआत करने के दिन शुभ है। सामाजिक कार्यों में आज आपका मन लगेगा। मेहनत का फल मिलेगा।

मीन राशि- आपका दिन मिला जुला रहेगा। परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा। विदेश से अच्छी खबर मिलने के आसार है। खान-पान पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है।

इंटरव्यू के दौरान लता रंगादारी को दिल दे बैठे थे रजनीकांत, पहली मुलाकात में ही कर दिया था प्रपोज

0
इंटरव्यू के दौरान लता रंगादारी को दिल दे बैठे थे रजनीकांत, पहली मुलाकात में ही कर दिया था प्रपोज

12 दिसंबर 1950 को रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. एक बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने का रजनीकांत का सफर बेहद ही दिलचस्प रहा. उन्होनें अपने अंदाज के लिए लाखो-करोड़ो दिलों पर राज किया है, यही वजह से कि साउथ में रजनीकांत को भगवान की तरह पूजा जाता है. जितनी मजेदार रजनीकांत के सुपरस्टार बनने की कहानी है, उतनी ही मजेदार उनकी लवस्टोरी भी है.

इंटरव्यू के दौरान हुई थी मुलाकात

रजनीकांत ने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक ही महिला से प्यार किया और उससे शादी भी की. रजनीकांत को पहली ही नजर में लता रंगाचारी से प्यार हो गया था, जिसके बाद मानो उन्होनें ठान ली थी वो उन्ही से शादी करेंगे. बात 1979 की है, जब रजनीकांत अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉलेज मैगजीन को इंटरव्यू देने के लिए गए थे. उनका ये इंटयव्यू किसी और ने नहीं बल्कि लता रंगाचारी ने ही लिया था.

उसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई. इस मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो रजनीकांत ने लता रंगाचारी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसके बाद लता थोड़ी हैरान तो जरूर हुई, लेकिन साथ ही काफी खुश भी थी. उस समय लता ने रजनीकांत को कहा कि वो अपने माता-पिता से बात करके ही कोई जवाब देंगी.

रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको लता रंगाचारी से पहली बार मिलने के बाद बहुत अलग-सा महसूस हुआ था. उन्हें ऐसा लग रहा था कि मानो जिस अच्छे पार्टनर की उनको तलाश थी वो पूरी हो गई. लता को प्रपोज करने के बाद उन्हें शादी के लिए सोच-विचार करने के लिए रजनीकांत ने थोड़ा वक्त दिया. हालांकि वो इस समय काफी परेशान थे कि अगर लता रंगाचारी ने माता-पिता इस शादी के लिए नहीं मानें, तो क्या होगा.?

शादी के दौरान हुई थी दूसरी मुलाकात

लेकिन इस शादी के लिए लता के माता-पिता तैयार हो गए थे. बताया जाता है कि इंटरव्यू के बाद वो शादी से पहले लता से बिलकुल भी नहीं मिले थे, वो उनसे सिर्फ फोन पर बात किया करते थे. मतलब कि दोनों की पहली मुलाकात इंटरव्यू के दौरान हुई थी, जबकि दूसरी मुलाकात सीधा शादी वाले दिन ही हुई थी. 26 फरवरी 1981 को रजनीकांत और लता रंगाचारी ने शादी के बंधन में बंध गए थे. बता दें कि दोनों की दो बेटियां है, जिनका नाम ऐश्वर्या और सौंदर्या है.

एक ऐसा खूंखार दोषी जो फंदे पर लटकने के 2 घंटे बाद भी रहा था जीवित, जानिए देश की सबसे चौंकाने वाली फांसी!

0
एक ऐसा खूंखार दोषी जो फंदे पर लटकने के 2 घंटे बाद भी रहा था जीवित, जानिए देश की सबसे चौंकाने वाली फांसी!

“सजाए-मौत” ये शब्द जितना छोटा है उससे कई ज्यादा भार इसके मतलब का है, जब कोर्ट की चार दीवारी में किसी आरोपी को ये सजा सुनाई जाती है तो मानों उसके पैरों तले जमीन खीसकने जैसा आभास होता है क्योंकि इसके बाद बचना काफी मुश्किल हो सकता है. वहीं, आप ये तो जानते ही होंगे की जब किसी कैदी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाता है तो चंद सेकेंड में उसकी मौत हो जाती है. आज हम आपको एक ऐसे आरोपी के बारे में बताने जा रहे हैं जो फांसी पर लटकने के 2 घंटे बाद भी जिंदा रहा था, आइए जानते हैं…

फांसी पर लटकने के बाद 2 घंटे तक जिंदा रहा था रंगा

साल 1982 की बात है जब तिहाड़ जेल में फांसी की सजा देने के बाद भी एक आरोपी दो घंटे तक जीवित रहा था. दरअसल, गीता चोपड़ा दुष्कर्म और हत्याकांड में दो आरोपियों रंगा और बिल्ला को सजाए-मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसके चलते 31 जनवरी, 1982 को तिहाड़ जेल में दोनों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया था. इसके बाद जेल अधिकारियों और वहां मौजूद जल्लाद को लगा कि ये दोनों मर चुके हैं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ था.

आपको बता दें कि रंगा और बिल्ला को फांसी देने के दो घंटे बाद जब आगे की प्रक्रिया की गई तो उसके तहत पोस्टमार्टम से पहले शव की जांच के लिए डॉक्टर फांसी घर पहुंचे और वो नजारा देख हैरान रह गए. दरअसल, रंगा और बिल्ला के शव की जांच करने पर डॉक्टर ने पाया कि बिल्ला मर चुका था, लेकिन जब रंगा की नाड़ी की जांची तो वो चल रही था और वो जीवित था.

फांसी के बाद भी जिंदा मिलने पर मचा था हड़कंप

जैसे ही फांसी घर ये बात फैली कि खूंखार कैदी रंगा जिंदा है तो जेल कर्मचारियों, अधिकारियों और जल्लाद के बीच हड़कंप मच गया था. ये जानने के बाद जल्लाद फिर से फांसी घर में गया था और फिर उसने रंगा के गले में लगे फंदे को नीचे खींचा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. ये ही कारण है कि अब फांसी देने से पहले आरोपियों के वजन के बराबर की डमी बनाकर फांसी का ट्रायल किया जाता है, वो भी एक या दो बार नहीं कई बार इस तरह का ट्रायल किया जाता है.

‘Black Warrant’ में है रंगा-बिल्ला की फांसी से जुड़ा अहम तथ्य

देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में सालों से काम कर रहे सुनील गुप्ता ने अपनी किताब “Black Warrant” में रंगा और बिल्ला की फांसी से संबंधित इस मामले के बारे में बताया है. उनकी इस किताब के मुताबिक 31 जनवरी, 1982 की सुबह तिहाड़ में रंगा और बिल्ला को फांसी दी गई थी. इस दौरान जल्लाद और आला अधिकारियों, कर्मचारियों ने ये मान लिया था कि दोनों आरोपियों की मौत फांसी लगने से हो चुकी है. सुनील गुप्ता के अनुसार रंगा और बिल्ला को फंदे पर लटकाने के 2 घंटे बाद जब डॉक्टर जांचने के आया था तब रंगा की नाड़ी (पल्स) चल रही थी, जिसके चलते उसके फंदे को एक बार फिर नीचे से खींचा गया और फिर उसकी मौत हुई थी. जबकि बिल्ला की मौत फांसी के फंद पर लटकाने के से जब ही हो चुकी थी.

आपको बता दें कि गीता चोपड़ा (बहन) और संजय चोपड़ा (भाई) के अपहरण के अलावा गीता के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में साल 1978 में रंगा और बिल्ला को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई थी.

पहली मुलाकात के दौरान रितेश ने जेनेलिया को यूं किया था इम्प्रेस, काफी हटके है इनकी लव स्टोरी

0
पहली मुलाकात के दौरान रितेश ने जेनेलिया को यूं किया था इम्प्रेस, काफी हटके है इनकी लव स्टोरी

रितेश देशमुख अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. वो कॉमेडी रोल के अलावा विलेन के रोल को भी काफी बखूबी से निभाते हैं. रितेश देशमुख का नाता एक राजनीतिक परिवार से है, उनके पिता विलास राव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 17 दिसंबर 1978 में रितेश का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था.

जितनी दिलचस्प रितेश की फिल्मी कहानी होती है, उतनी ही दिलचस्प उनकी लवस्टोरी भी है. रितेश और जेनेलिया एक आइडियल कपल माने जाते हैं. आज के समय में जहां लोगों को सच्चा प्यार नहीं मिलता, उसी दौर में रितेश और जेनेलिया की लवस्टोरी बाकि कपल के लिए एक मिसाल है. दोनों ने कभी भी एक-दूसरे को कभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं किया, लेकिन दोनों के बीच का प्यार इतना गहरा है कि आज तक इसमें कोई दरार नहीं आई. 

एयरपोर्ट पर हुई थी पहली मुलाकात

बॉलीवुड के इस क्यूट कपल की लवस्टोरी की शुरूआत की बात करें तो ये शुरू साल 2002 में हुई थी. उस समय रितेश देशमुख 24 साल के थे, तो जेनेलिया सिर्फ 16 की. दोनों एक ही फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. दोनों की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी. उस समय रितेश के पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. तब जेनेलिया को लगता था क्योंकि रितेश के एक राजनीतिक परिवार से सम्बन्ध रखते है, तो वो बिगड़ैल हो सकते हैं. तो जेनेलिया ने सोचा कि वो रितेश से मिलते टाइम थोड़ा एटिट्यूड दिखाएंगी.

पहली मुलाकात में रितेश से इम्प्रेंस हो गई थी जेनेलिया

उस समय एयरपोर्ट पर जेनेलिया अपनी मां के साथ थी. रितेश जब जेनेलिया से हाथ मिलाने के लिए आए तो वो उन्हें इग्नोर करने लगी. फिर भी रितेश ने जेनेलिया के परिवार से बहुत अच्छे से बात की. रितेश का ये स्वभाव देखकर जेनेलिया बहुत इम्प्रेंस हो गई थी. मतलब ये कह सकते है कि रितेश ने पहली मुलाकात में भी जेनेलिया का दिल जीत लिया था. फिर दोनों की फर्स्ट फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग शुरू हुई. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ बहुत वक्त बिताया और काफी अच्छे दोस्त भी बन गए. लेकिन तब भी दोनों को ये नहीं पता था कि ये दोस्ती प्यार और फिर शादी में बदल जाएगी.

10 साल तक किया एक-दूसरे को डेट

फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और दोनों घर आए, फिर वो एक-दूसरे को काफी मिस करने लगे. मानो किस्मत ने इन दोनों को एक करने का फैसला ले ही रखा था. इसके बाद रितेश और जेनेलिया को साथ में काम करने का दोबारा मौका मिला. दोनों ने फिल्म ‘मस्ती’ में काम किया. फिर धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने करीब 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए.

रितेश और जेनेलिया ने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली. रितेश और जेनेलिया दो बच्चों के माता-पिता भी बन चुके है. जेनेलिया ने साल 2014 रियान और 2016 में राहित को जन्म दिया.

नर्क का द्वार: दूसरी दुनिया में ले जाता है ये गड्ढा, एक बार जाओगे तो बूढ़े होकर ही निकलोगे बाहर!

0
नर्क का द्वार: दूसरी दुनिया में ले जाता है ये गड्ढा, एक बार जाओगे तो बूढ़े होकर ही निकलोगे बाहर!

ये दुनिया जितनी बड़ी है उससे कई ज्यादा यहां पर रहस्य मौजूद है, जिनमें से कुछ के बारे में पता लगाया जा चुका है तो कुछ अभी भी रहस्य ही बनकर रह गए है. कई रहस्यमयी जगह ऐसी भी हैं जिनके बारे में बहुत सी कहानी भी प्रचलित है जिसने लोगों को हैरानी में भी डाल दिया है. इन जगहों में से एक चेक गणराज्य (Czech Republic) में होउसका कैसल (Houska Castle) भी है, इसे लेकर कई कहानियां ऐसी है जिसे जानकर कई लोग हैरान रह गए. आइए आपको इससे जुड़ा एक ऐसे रहस्य के बारे में बताते हैं जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है…

होउसका कैसल का निर्माण क्यों? 

होउसका कैसल का निर्माण कब किया गया इसे लेकर सही जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण 1253 से 1278 के बीच हुआ है. होउसका कैसल के निर्माण के पीछ भी एक कहानी है. दरअसल, यहां एक ऐसा गड्ढा है जिसकी गहराई कितनी ज्यादा है इसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं है. जिसके चलते यहां के निवासियों ने होउसका कैसल का निर्माण कर उस गड्ढा को ढकने की कोशिश की थी.

दूसरी दुनिया में ले जाता है ये गड्ढा 

इस गड्ढे को ‘नर्क का द्वार’ भी कहा जाता है. इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि सूरज ढलने के बाद इस गड्ढे से भयानक जीव निकलते थे. जिनके पंख काले रंग के होते थे. देखने में ये आधे इंसान और आधे जानवर की तरह थे जो पूरे देश में घूमा करते थे.

गड्ढे से जुड़ी है एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी

इस गड्ढे से संबंधित एक और कहानी प्रचलित है. ऐसा कहा जाता है कि 13वीं सदी में एक बार जब कैदी को सजा दी जा रही थी तो उसकी सजा को माफ करने के लिए उसके सामने एक शर्त रखी गई थी. जिसके मुताबिक उसे इस गड्ढ़े में उतरकर जाना था और गड्ढे की कितनी गहराई है उसका पता लगाना था. इस शर्त के लिए वो व्यक्ति तैयार हो गया था. जिसके चलते उस व्यक्ति को रस्सी से बांधकर इस गड्ढे में उतारा गया, जिसके थोडी देर बाद उसकी चीखें आवाजें सुनाई देने लगी और फिर जब वो बाहर निकला तो वो बूढ़ा हो चुका था यानी कि उस व्यक्ति की उम्र सामान्य से बहुत साल आगे बढ़ गई थी.

चीखने-चिल्लाने की आती हैं आवाजें

होउसका कैसल में कार्य करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें इस इमारत की निचली मंजिल से कुछ अजीबों-गरीब आवाजें सुनाई पड़ती हैं. इसके अलावा यहां आने वाले सैलानी भी बहुत बार चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुननी देना का दावा कर चुके है.

इतिहास का एक सनकी शासक जिसे लंबे सैनिकों से था प्यार, जानिये राजा की रेजिमेंट का काला सच

0
इतिहास का एक सनकी शासक जिसे लंबे सैनिकों से था प्यार, जानिये राजा की रेजिमेंट का काला सच

इतिहास में ऐसे शासकों की कमी नहीं है जिनकी अजीबोगरीब सनक थी. कई राजा ऐसे थे जो अपनी सनक की वजह से ही मशहूर थे. इनमें से ही एक प्रशा राज्य का राजा था जिसका 1932 में जर्मनी में विलय हो गया था. इस राजा का नाम किंग फ्रेडरिक विलियम (Frederick William I of Prussia) था जिसको अपनी रेजिमेंट में लंबी सैनिकों को शामिल करने की सनक थी. और हैरान करनी वाली बात तो ये है कि प्रशा के शासक को लड़ाई में एक इंच भर भी दिलचस्पी नहीं थी बल्कि ये महज उसके शौकों में शुमार था. एक समय ऐसा था जब प्रशा की सेना सिर्फ 38,000 सैनिकों तक ही सीमित थी लेकिन राजा के शौक के चलते ये संख्या 83,000 सैनिकों की हो गई. हालांकि राजा के शासन में जनता को किसी प्रकार को कोई दुःख नहीं था. उसकी छवि जनता के समक्ष काफी न्यायप्रिय और दयावान राजा की थी. लेकिन उसके अजीब से शौक के चलते प्रशा के आसपास इलाकों में वो काफी चर्चित था.

रेजिमेंट में भर्ती होने की थी राजा की सिर्फ एक शर्त   

फ्रेडरिक विलियम की रेजिमेंट का ऑफिशियल नाम The Grand Grenadiers of Potsdam था. लेकिन उसको पॉट्सडैम जायंट्स (Potsdam Giants) या The Long Guys (लॉन्ग गाइज) के नाम से जाना जाता था. राजा की सैनिकों को रेजिमेंट में शामिल करने की बस एक छोटी सी शर्त हुआ करती थी. वो शर्त ये थी कि बस व्यक्ति की लंबाई छह फीट से ज्यादा होनी चाहिए. फ्रेडरिक की रेजिमेंट में इसी शर्त के चलते यूरोप के हजारों लोग इस फ़ौज में जुड़े थे. उसकी फ़ौज में सबसे ज्यादा लंबे व्यक्ति की हाईट 7 फीट और 1 इंच थी. आयरलैंड मूल के उस सैनिक का नाम जेम्स किर्कलैंड था.

जितनी ज्यादा लंबाई, उतना मोटा वेतन

sainik

सनक की हद पार तो तब हो गई जब राजा ने लंबाई के आधार पर सैनिकों को वेतन देना शुरू किया. सैनिकों की जितनी ज्यादा लंबाई होती थी उन्हें उतना ही मोटा वेतन मिलता था. लंबे सैनिकों की राजा के रेजिमेंट में खूब मौज थी. उनकी काफी अच्छे से आवभगत भी की जाती थी. साथ ही उनको खूब सम्मान मिलता था. वे काफी शानो शौकत में रहते थे. उनके रहने के लिए भव्य आवास बनाए गए थे जिनमें उन्हें लजीज व्यंजन परोसे जाते थे. इसके साथ ही उनकी वर्दी भी ख़ास तरीके से बनायी जाती थी जिससे वे और लंबे दिखे. पॉट्सडैम जायंट्स के लिए नीले रंग की वर्दी होती थी और ग्रेनेडियर कैप. ग्रेनेडियर कैप की 45 सेंटीमीटर लंबाई होती थी जिससे वो और लंबे दिखते थे.

फ्रेडरिक की रेजिमेंट का काला सच !

भले ही फ्रेडरिक की रेजिमेंट के सैनिक काफी ऐशो आराम से जीते हों, लेकिन उनकी जिंदगी इतनी भी आसान नहीं थी जितनी दूर से प्रतीत होती थी. इसके पीछे का एक काला सच भी था. दरअसल राजा की रेजिमेंट में कई लोग अपहरण करके या खरीदकर भी शामिल हुए थे. कई परिवारों से लंबे व्यक्ति को राजा धन देकर खरीद लेता था. जमींदार भी अपने सबसे लंबे मजदूर को फ्रेडरिक को सौंप देते थे. दूसरे देश के शासक भी फ्रेडरिक को खुश करने के लिए ऐसा करते थे. यही नहीं अपने सैनिकों को राजा मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल करता था. कभी जब राजा उदास होता था तो वह 200-300 सैनिकों को जमा करता और उनको वाद्ययंत्र देकर नाचने-गाने को कहता. अगर वह बीमार पड़ता तो सैनिकों को उसके बेडरूम में मार्च करना पड़ता था.

राजा की सनक का ये है भयानक उदाहरण

इससे भी बड़ी सनक का एक और उदाहरण था. उसने एक खास रैक बना रखा था. उस रैक में पहले से लंबे सैनिकों को खींचा जाता था ताकि उसकी लंबाई और बढ़ सके. इस वजह से कई सैनिक की मौत हो गई. फ्रेडरिक यही नहीं रुका, वो चाहता था कि यूरोप में लंबी रेजिमेंट हमेशा बरक़रार रहे. इसके लिए उसने लंबे सैनिकों और अपने राज्य की लंबी महिलाओं को संबंध बनाने पर मजबूर किया ताकि उनसे जो नई नस्ल पैदा हो उसकी लंबाई ज्यादा हो. 1740 में फ्रेडरिक ने अपनी अंतिम सांस ली थी जिसके बाद उसके बेटे फ्रेडरिक ग्रेट ने 1806 में इस रेजिमेंट को भंग कर दिया था.

जानिए कैसा रहेगा 31 जनवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 31 जनवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 31 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। कामों में आ रही अड़चनें दूर होगी। आज किसी से खास तोहफा आपको मिल सकता है। किसी करीबी का स्वास्थ्य आपकी चिंता बढ़ा सकता है।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। धन लाभ होने के आसार है। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। नए काम शुरू करने के लिए दिन शुभ नहीं है।

मिथुन राशि- आपका दिन मिला जुला बीतेगा। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन गुस्सा आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है। हर परिस्थिति में अपनी सूझबूझ से काम लें।

कर्क राशि- आज के दिन आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। परेशानियों से घिरे रहेंगे। कुछ करीबियों से ही धोखा मिल सकता है। किसी भी हालत में संयम ना खोएं।

सिंह राशि- दिन आपका सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के हाथ आज अच्छा अवसर लग सकता है। परिवार में कुछ परेशानियां रहेगी। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे।

कन्या राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा। खुद को साबित करने के अवसर मिलेंगे। पुराने रोगों से छुटकारा मिलने के आसार है। भविष्य से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से बचें।

तुला राशि- आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी अनजान शख्स की बातों में आएं। परिवारवालों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। दिन आपका ठीक ठाक रहेगा।

वृश्चिक राशि- कोई जोखिम भरे काम को हाथ में लेने से बचें। आपका दिन अच्छा बीतेगा। मनचाही चीज खरीद सकते है। ज्यादा तनाव लेने से बचने की जरूरत है।

धनु राशि- आज के दिन किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें। किसी करीबी की बातें आपको ठेंस पहुंचा सकती है। दिन आपका मिला-जुला रहने वाला है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

मकर राशि- आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। मन खुश रहेगा। बिगड़े काम भी बन सकते हैं। दोस्तों के साथ शानदार वक्त बिताएंगे।

कुंभ राशि- आज के दिन यात्रा पर जाने से बचें। स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। दिन की शुरुआत  कुछ परेशानियों से होगी। लेकिन शाम होते होते सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

मीन राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति डामाडोल रहेगा। हर हाल में परिवारवाले सहयोग करेंगे।

ब्लैक बजट, ड्रीम बजट…देश के वो Budget जो बने यादगार, कोई अपनी खामी तो कोई खासियत की वजह से

0
ब्लैक बजट, ड्रीम बजट…देश के वो Budget जो बने यादगार, कोई अपनी खामी तो कोई खासियत की वजह से

एक फरवरी का इंतेजार हर साल पूरा देश करता है। इस दिन हर साल बजट पेश किया जाता है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं। इस साल नए दशक का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी यानी सोमवार को पेश करने जा रही हैं। इस बजट को लेकर लोग काफी आस लगाए बैठे हैं। क्योंकि बीते साल कोरोना महामारी ने आम जनजीवन को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया था और देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गहरा असर पड़ा। इन हालातों में बजट में क्या खास होगा, ये देखने वाली बात होगी। 

आजाद भारत का पहला 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था। आजादी के बाद ऐसे कई बजट पेश किए गए, जिसे लोगों ने याद रखा। इनमें से कुछ बजट अपनी खासियत, तो कुछ अपनी खामी के चलते याद रखे गए। कुछ ने भारत की तस्वीर बनाई, तो कोई काला बजट के नाम से जाना जाने लगा। आज हम ऐसे ही कुछ खास बजट के बारे में आपको बता देते हैं…

 काला बजट

1973-74 के बजट को काला बजट के नाम से जाना जाता है। तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंतराव चव्हाण ने इसे पेश किया था। इस बजट को काला बजट इसलिए कहा जाता है क्योंकि उस दौरान 550 करोड़ का घाटा हुआ था। बजट में 56 करोड़ रुपये में बीमा कंपनियों, भारतीय कॉपर कॉरपोरेशन और कोल माइन्स का राष्ट्रीयकरण किया। जिसका काफी असर पड़ा। 

उदारीकरण बजट

1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने जो बजट पेश किया, उसे उदारीकरण बजट के रूप में जाना जाता है। तबके बजट में विदेश कंपनियों को देश में कारोबार करने के लिए खूली छूट दे दी गई थी और यही से देश में उदाकीरण के दौर की शुरुआत हुई। इसके बाद भारतीय कंपनियों का भी देश के बाहर व्यापार करना आसान हुआ। 

ड्रीम बजट

1997 में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जो बजट पेश किया था, उसे ड्रीम बजट कहा जाता है। उस बजट में वित्त मंत्री ने आयकर और कंपनी टैक्स में कटौती करने का ऐलान किया गया। साथ में सरचार्ज को भी खत्म कर दिया गया। बजट में ब्लैक मनी को बाहर लाने के लिए वॉलंटियरी डिसक्लोजर ऑफ इनकम स्कीम (VDIS) लाई गई। 

मिलेनियम बजट

साल 2000 में तत्कालीन यशवंत सिन्हा ने जो बजट पेश किया गया, उसे मिलेनियम बजट कहा जाता है। इसमें भारत की IT कंपनियों को काफी रियायत दी थी। 21 वस्तुओं जैसे कंप्यूटर और सीडी रोम पर कस्टम ड्यूटी को कम करने का फैसला लिया गया। 

रोलबैक बजट

2002 में यशवंत सिन्हा ने जो बजट पेश किया, उसे रोलबैक बजट के नाम से जाना जाता है। दरअसल, बजट को पेश करने के बाद विपक्ष के दबाव के चलते यशवंत सिन्हा ने कई प्रस्तावों को वापस ले लिया, जिसे चलते इसे ये नाम दिया गया। बजट में सर्विस टैक्स और LPG सिलेंडर समेत कई चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी की गई।