Home Blog Page 957

बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या का क्या है सच? सोशल मीडिया पर मचा बवाल…पुलिस और परिवार की अलग-अलग थ्योरी

0
बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या का क्या है सच? सोशल मीडिया पर मचा बवाल…पुलिस और परिवार की अलग-अलग थ्योरी

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा नाम के एक युवक की बुधवार रात को हत्या कर दी गई, जिसको लेकर बवाल मच गया है। दो समुदाय के बीच इस हत्या के बाद तनाव का माहौल बना गया है। पुलिस फोर्स को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया। मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं सोशल मीडिया पर भी रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर हंगामा मचा हुआ है। ट्विटर पर लोग इसे सांप्रदायिक हत्या करार देते हुए नजर आ रहे हैं। ये पूरा मामला क्या है, आइए इसके बारे में आपको बताते हैं।

दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आधा दर्जन के करीब हमलावरों ने रिंकू शर्मा की हत्या की। हत्या के पीछे की वजह एक कार्यक्रम में हुआ विवाद बताया जा रहा है। रिंकू शर्मा बजरंग दल और बीजेपी की यूथ विंग का सदस्‍य था। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि रिंकू घर के पास ही दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। जिस दौरान कुछ लोगों के साथ उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद ही चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

परिवार का है ये कहना

वहीं परिवार के मुताबिक रिंकू की हत्या इस वजह से की गई क्योंकि वो इलाके में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाया करता था। 5 अगस्त 2020 को जब राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम था, इसकी खुशी में रिंकू ने श्री राम रैली निकाली थी, उस दौरान भी आरोपी पक्ष ने इस पर ऐतराज जताया था।

परिवार के मुताबिक इसके बाद से ही रिंकू आरोपियों के टारगेट पर आ गया था। रिंकू के भाई मनु ने कहा कि वो बजरंग दल से जुड़ा हुआ था और मंगोलपुरी का हनुमान चलीसा प्रमुख भी था। 5 अगस्त को रैली निकालने के दौरान ही हमारे साथ आरोपी पक्ष की अनबन हो गई थी। जिसके बाद से धमकियां मिल रही थीं। अब मौका मिलते ही उन्होनें भाई को मार दिया।

परिवारवालों ने आगे बताया कि बुधवार को रिंकू एक बर्थडे पार्टी में गया था, जहां उसका उन लोगों के साथ विवाद हो गया। तब तो मामला शांत हो गया, लेकिन इसके बाद वो लोग रिंकू के घर आ गए। सभी के हाथों में लाठी और डंडे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रिंकू पर चाकू से भी हमला किया। चाकू रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंस गया। इसके बाद रिंकू को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गिरफ्तार हुए 4 आरोपी

पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वो हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। धार्मिक जैसा मामला अब तक हमारी जांच में सामने नहीं आया। इन लोगों ने आपस में मिलकर रोहिणी में रेस्टोरेंट भी खोल था, जिसमें नुकसान होने को लेकर मनमुटाव था।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। लोग इसे सांप्रदायिक हत्या बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इस मामले को लेकर कई नेता और सेलिब्रिटीज भी ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू के लिए इंसाफ की मांग करने वालों में बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा शामिल है। इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। सोशल मीडिया पर लगातार #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड भी कर रहा है।

IND vs ENG second Test: काली पट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, क्या बदलेगी टीम इंडिया की किस्मत?

0
IND vs ENG second Test: काली पट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, क्या बदलेगी टीम इंडिया की किस्मत?

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट (IND vs ENG second Test) चेन्नई के चेपक में 13 फरवरी से खेला जाने वाला है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 0-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं। जो रुट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम रिकार्ड पर रिकार्ड बनाते जा रही है। पहले टेस्ट में जो रुट ने टीम को फ्रंट से लीड किया था और शानदार दोहरा शतक जमाया था। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अगर हम भारतीय टीम की बात करें तो पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में भारत के शीर्ष क्रम के लगभग सभी बल्लेबाज बूरी तरह फ्लॉप रहे थे। कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और भारत को 227 रनों के बड़े अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी।

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पर वापसी करने का दबाव है। अगर दूसरे टेस्ट में कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने घुटने टेक देती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लगभग पूरी तरह बाहर हो जाएगी। चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चेपक स्टेडियम की पिच नंबर 2 पर खेला गया था लेकिन दूसरा टेस्ट पिच नंबर 5 पर होगा। साफ है कि अब जब 22 गज का एरिया बदलेगा तो हालात भी बदलेंगे और मिजाज भी बदलेगा।

काली पट्टी वाली पिच बनेगी जीत की वजह

खबरों के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेपक के जिस पिच पर खेला गया था उसकी मिट्टी लाल थी। लेकिन दूसरा टेस्ट पिच नंबर पर 5 पर खेला जाएगा, जो काली मिट्टी की बनी होगी। तमिलनाडु क्रिक्रट एसोसिएशन की ओर से इसे लेकर हरी झंडी मिल चुकी है। लाल मिट्टी वाली पिच टीम इंडिया को जमी नहीं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि काली मिट्टी वाली पिच उनकी जीत की वजह बनेगी। बताया गया कि शुरुआती ओवरो में तेज गेंदबाजों को इस पिच से अतिरिक्त उछाल मिल सकती है और साथ ही स्पीनर्स भी इस पिच पर कहर ढा सकते हैं।

सीरीज में वापसी करने के प्रयास में टीम इंडिया

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में मिली हार को भुलाकर वापसी करने का पूरा प्रयास करेगी। इस मैच में हमें टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। (IND vs ENG second Test) उम्मीद जताई जा रही है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है क्योंकि पहले टेस्ट में टीम इंडिया को उनकी कमी साफ खली थी। बल्लेबाजी में बदलाव की संभावनाए कम हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी दूसरे टेस्ट में भारत को मात देने का पूरा प्रयास करेगी।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड के अनुभवहीन स्पीनरों ने कहर ढ़ाया था। डॉम बेस और जैक लीच ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेली और इस जोड़ी ने 11 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम इस जोड़ी से कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। भारतीय समयानुसार चेन्नई के चेपक में दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे स्टार्ट होगा।

सुशांत के अलावा इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में भी उनकी मौत के बाद हुई रिलीज, जानिए…

0
सुशांत के अलावा इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में भी उनकी मौत के बाद हुई रिलीज, जानिए…

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थीं. बीते साल 14 जून को सुशांत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत के जाने का दुख और झटका हर किसी को लगा और उनके तमाम चाहने वालों ने एक्टर की आखिरी फिल्म को खूब सराहा भी था। लेकिन सुशांत ऐसे पहले एक्टर नहीं थे, जिनकी फिल्म उनकी मौत के बाद रिलीज हुई. सुशांत से पहले कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई है. आइए आज हम आपको इन सितारों के बारे में बताते हैं..

1. श्रीदेवी

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेर्स श्रीदेवी की साल 24 फरवरी 2018 में रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी. श्रीदेवी की आई अचानक मौत की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था. निधन के बाद श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनका कैमियो रोल था. इस मूवी में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे.

2. ओम पुरी

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज एक्टर ओम पुरी का 2017 में निधन हो गया था. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. निधन से कुछ दिन पहले ही ओम पुरी ने सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी की थी. ओम पुरी की मौत के बाद ईद पर ये फिल्म रिलीज हुई थी.

3. मधुबाला

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्टर्स की लिस्ट में शुमार मधुबाला का 36 साल की उम्र में निधन हो गया था. वो लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थी. 1969 में मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कहा था और साल 1971 में उनकी फिल्म ‘ज्वाला’ आई थी. ‘मुगल-ए-आजम’ मधुबाला के करियर की सबसे हिट फिल्म रही है.

4. संजीव कुमार

‘शोले’ में ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार का 1985 में निधऩ हो गया था. वो उस दौरान 47 साल के थे. संजीव के निधन के 8 सालों बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ रिलीज हुई थीं.

5. दिव्या भारती

16 साल की छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस दिव्या भारती ने काम शुरू किया था. वो शाहरुख के साथ फिल्म ‘दीवाना’ और गोविंदा के साथ ‘शोला और शबनम’ में काम कर चुकी थीं. सिर्फ 19 साल की उम्र में दिव्या भारती की मौत हो गई थी. वो मुंबई के अपार्टमेंट से रहस्यमयी हालातों में गिर गई थीं. दिव्या के निधन के 9 महीनों बाद फिल्म ‘शतरंज’ रिलीज हुई, जो सुपरहिट रही.

6. मीना कुमारी

मीना कुमारी को बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता था. वो फिल्म ‘पाकीजा’ के बाद काफी बीमार हो गई थी. इसके बाद साल 1972 में मीना कुमारी 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई. उनके निधन के बाद 1972 में ही उनकी मूवी ‘गोमती के किनारे’ रिलीज हुई.

7. राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाले राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया. वो कैंसर की वजह से दुनिया छोड़ गए. राजेश खन्ना की मौत के बाद 2014 में उनकी फिल्म ‘रियासत’ आई थीं.

8. शम्मी कपूर

अपने अगल स्टाइल और डांस के लिए मशहूर एक्टर शम्मी कपूर का साल 2011 में निधन हुआ था. शम्मी कपूर की आखिरी बार फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आए थे. इस मूवी में शम्मी कपूर का छोटा रोल था. फिल्म में रणबीर कपूर और नगरिस फाखरी लीड रोल में थे.

9. स्मिता पाटिल

80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी स्मिता पाटिल का साल 1986 के निधन हो गया था. वो उस दौरान 31 साल की थी. स्मिता की मौत उनके बेटे के जन्म के 15 दिनों बाद चाइल्डबर्थ कॉम्प्लिकेशंस की वजह से हो गई थी. स्मिता के निधन के तीन साल बाद 1989 में उनकी आखिरी फिल्म ‘गलियों के बादशाह’ रिलीज हुई थी.

10. सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई 2020 को रिलीज हुई थीं. उनकी मौत हर किसी के लिए सदमा थी. जब आखिरी बार सुशांत को किसी फिल्म में देखने का मौका मिला, तो सुशांत के फैंस ने इस मूवी को खूब प्यार दिया. फिल्म में उनके अपोजिट संजना संघी नजर आएगी.

बीजेपी में कभी भी शामिल नहीं होंगे गुलाम नबी आजाद, कहा- जब कश्मीर में काली बर्फ गिरेगी तब सोचूंगा

0
बीजेपी में कभी भी शामिल नहीं होंगे गुलाम नबी आजाद, कहा- जब कश्मीर में काली बर्फ गिरेगी तब सोचूंगा

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल राज्यसभा में पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्तारुढ़ और विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने सदन में उनकी जमकर तारीफ की थी।

फेयरवेल के दौरान पीएम मोदी उनके साथ अपने पुराने रिश्ते को याद कर भावुक भी हो गए थे। राज्यसभा से रिटायर होने के बाद पिछले दिनों उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें अब सांसद, मंत्री या पार्टी में किसी भी पद की लालसा नहीं है। उनकी राजनीतिक भविष्य के संभावनाओं को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पीएम से आजाद के करीबी रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी। लेकिन मीडिया के सामने गुलाम नबीं आजाद ने हर तरह की अनरगल संभावनाओं पर विराम लगा दिया है।

पीएम के साथ संबंधो को लेकर चर्चा

मीडिया से बातचीत के दौरान गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी के साथ संबंधों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘हम एक-दूसरे को 90 के दशक से जानते हैं। हम दोनों अपनी पार्टियों के महासचिव थे और अपनी-अपनी पार्टी का पक्ष रखने टीवी पर डिबेट करने जाते थे। अगर हम थोड़ा जल्दी पहुंच जाते थे तो साथ चाय पीते और बातचीत किया करते थे। इसके बाद हम मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री की मीटिंग में मिलते थे, फिर वे मुख्यमंत्री और मैं स्वास्थ्य मंत्री था और हम एक दूसरे से 10-15 दिनों में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा किया करते थे।‘

…अफवाह फैला रहे हैं

बीजेपी में शामिल होने की बात पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं बीजेपी तब शामिल होने के बारे तब सोचूंगा जब कश्मीर में काली बर्फ गिरने लगेगी और बीजपी ही क्यों कोई भी पार्टी। जो लोग ये कह रहे हैं या अफवाह फैला रहे हैं कि मैं बीजेपी में शामिल होने वाला हूं, वो मुझे नहीं जानते।‘

गुलाम नबी आजाद ने उस दौर को याद किया जब राजमाता सिंधिया सदन में विपक्ष की नेता थी और उन्होंने आजाद पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, राजमाता सिंधिया के आरोप पर मैंने सदन में कहा कि इसे लेकर एक कमेटी बनाई जानी चाहिए और इस कमेटी की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी करेंगे और आडवाणी इसके सदस्य होंगे। आजाद ने कहा था कि ये कमेटी 15 दिनों अपनी रिपोर्ट पेश करे और जो सजा कमेटी देगी उसे मैं स्वीकार करुंगा।

5 बार रह चुके हैं राज्यसभा सांसद

बता दें, गुलाम नबी आजाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और दो बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं। साथ ही कांग्रेस उन्हें 5 बार राज्यसभा में भेज चुकी है। मौजूदा समय में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले चंद महीनों में वह फिर से राज्यसभा में दिखाई देंगे।

'सेना के बलिदान पर थूक रहे हैं पीएम…चीन को गिफ्ट में दे दी भारत की जमीन', जमकर बरसे राहुल गांधी

0
'सेना के बलिदान पर थूक रहे हैं पीएम…चीन को गिफ्ट में दे दी भारत की जमीन', जमकर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें वो किसान आंदोलन, चीन समेत कई मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसते हुए नजर आए। गुरुवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में बताया था कि पैंगोंग झील को लेकर चीन के साथ समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक ही दोनों देश की सेनाएं वहां से पीछे हट रही हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि समझौते के मुताबिक चीन अपनी सेना के साथ फिंगर 8 पर वापस जाएगा, जबकि भारत फिंगर 3 के पास स्थित धन सिंह थापा पोस्ट पर वापस लौटेगी।

अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा। उन्होनें चीन के मसले पर बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को दे दी। इसके साथ ही उन्होनें पीएम को कायर भी कहा। राहुल बोले कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात रखी, जिस पर कुछ चीजें साफ करने की जरूरत है।

‘सरकार ने फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी?’

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चीन के आगे सिर झुका दिया। हमारी जमीन फिंगर 4 पर है, तो सरकार ने फिंगर 3 के लिए सहमति क्यों दी? प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने देश की जमीन को चीन के हवाले कर दी। भारत की पोजिशन थी कि अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति को बहाल किया, जिसे भूला दिया गया।

‘प्रधानमंत्री कायर हैं…’

राहुल गांधी ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि देपसांग पर रक्षा मंत्री ने क्यों कुछ नहीं कहा। सच ये है कि हमारी पवित्र जमीन को नरेंद्र मोदी ने चीन को सौंप दिया। चीनी सेना हमारी धरती पर थी। हमारे जवानों ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया और वो कैलाश रेंज पर गए। लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री ने जमीन उनको वापस दे दी। देपसांग प्लेन पर कुछ नहीं हुआ। ये एक कायराना कदम है। प्रधानमंत्री कायर हैं, जो चीन के सामने खड़े नहीं हो सकते। वो सेना के बलिदान पर थूक रहे हैं। वो यही कर रहे हैं। उन्होनें सेना के बलिदान का अपमान किया।

‘देश को आकर सच बताएं पीएम’

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत माता का एक टुकड़ा चीन को गिफ्ट कर दिया। मुझे सेना, नेवी और एयरफोर्स पर भरोसा है। भारत की जनता पर भरोसा है। पीएम ने अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाई। राहुल ने कहा कि केवल रक्षा मंत्री से ही क्यों बयान दिलाया गया। खुद प्रधानमंत्री को आकर देश को सच बताना चाहिए।

समझौते के बाद डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया जारी 

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद बीते कई महीनों से जारी है। विवाद को सुलझाने के लिए 9 दौर की बातचीत हो चुकी है। 9वें दौर की बातचीत के बाद दोनों देशों में पैंगोंग झील  को लेकर समझौता हुआ। जिसके मुताबिक पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से दोनों देशों की सेनाओं ने पीछे हटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार समझौते के मुताबिक पीछे हटने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। चीन ने 200 से अधिक तोपों को को पैंगोंग झील के किनारों से हटा लिया है।

जब 2012 में काजोल ने कर दिया था बड़ा फैशन ब्लंडर, लोगों ने दे दिया था सबसे भद्दे ड्रेस स्टाइल का टैग

0
जब 2012 में काजोल ने कर दिया था बड़ा फैशन ब्लंडर, लोगों ने दे दिया था सबसे भद्दे ड्रेस स्टाइल का टैग

दिग्गज अभिनेत्री तनूजा और फिल्म डायरेक्टर शोमू मुखर्जी की बड़ी बेटी काजोल ने 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री करियर में कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ हिट्स देकर आज इंडस्ट्री में एक लंबा सफ़र तय कर लिया है. हालांकि एक्टिंग के अलावा उनके एथनिक फैशन की भी काफी दाद दी जाती है. लेकिन उनकी वेस्टर्न स्टाइल दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आती.

2012 में किया था फैशन ब्लंडर

काजोल को ज्यादातर साड़ियों या एथनिक वियर में देखा जाता है. 2010 से 2011 के बीच में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ियों और अनारकली में हर जगह काजोल ने वाहवाही लूटी थी. लेकिन साल 2012 में काजोल ने एक इवेंट में ऐसा फैशन ब्लंडर कर दिया था जिसका जिक्र आज तक होता है. वे उस दौरान वेस्टर्न वियर में कई तरह के गाउन में नजर आयीं थी. उन्होंने उस दौरान वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में आयशा देपाला के गाउन से लेकर देव आर निल की मैक्सी को पहनकर अलग-अलग रंगों में अपना मोर्चा जमाया. लेकिन एक बॉडीकॉन ड्रेस थी जिससे पूरी मीडिया का ध्यान काजोल पर ही टिक गया था.

ऐसा था काजोल का लुक

Prabal Gurung की डार्क ग्रे रंग की सिल्क asymmetrical ड्रेस काजोल GQ awards में पहने हुए नजर आ रही थी. ये उन्हें काफी ब्रॉड लुक दे रही थी. इस दौरान काजोल ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सटल मेकअप के साथ साइड पार्टेड बन बनाया था. साथ ही पैरों में चंकी फुटवियर डाले हुए थे. ये उनके पैरों को स्टिकी लुक दे रहे थे. ये पूरा स्टाइल काजोल के लुक को काफी हद तक बिगाड़ रहा था.

आफत से कम नहीं था ड्रेसिंग अवतार

काजोल के अपने स्टाइल के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश ने हालांकि सबका दिल जीत लिया. लेकिन देखने वाले लोग उनके ड्रेसिंग अवतार को बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे. इस पूरे इवेंट में काजोल काफी बल्की नजर आ रही थी. उनकी ड्रेस में जगह जगह बने कट आउट पैच और ऑयली हेयरस्टाइल लुक को सबसे भद्दा बना रहे थे. लोगों का कहना था कि इतनी बड़ी स्टार होने के बावजूद काजोल ने ऐसा तरीका क्यों अपनाया.

जानिए कैसा रहेगा 12 फरवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 12 फरवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 12 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आर्थिक समस्याएं कम होगी। अटके काम बनने के आसार है। परिवार का भरपूर साथ आज आपको मिलेगा।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। रुके काम पूरे होने के आसार है। आज के दिन किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा ना करें। सभी फैसले अपनी सूझबूझ से लें।

मिथुन राशि- आपका दिन परेशानियों से भरा रहने वाला है। आर्थिय स्थिति बिगड़ने के आसार है। खर्चें बढ़ेंगे। दोस्त हर हालात में आपका साथ निभाएंगे।

कर्क राशि- आपको आज के दिन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कामों में अड़चनें आएगी। बने बनाए काम भी बिगड़ सकती है। किसी भी हालात में धैर्य ना खोएं।

सिंह राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में दिन बढ़िया बीतेगा। इनकम बढ़ने के आसार है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें।

कन्या राशि- आज के दिन थोड़ा संभलकर रहेंगे तो अच्छा होगा। अनजान लोगों की बातों में ना आएं। आपका दिन मिला जुला रहने वाला है। लव लाइफ मजबूत होगी

तुला राशि- आपका दिन बढ़िया रहेगा। लंबे वक्त से चली आ रही दिक्कतों से आज के दिन आपको छुटकारा मिलेगा। आर्थिक परेशानियां भी कम होने के आसार है। जॉब तलाश रह लोगों के हाथ अच्छा अवसर लग सकता है।

वृश्चिक राशि- आपका दिन मिला जुला रहने के आसार है। आज के दिन अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मन थोड़ा उदास रहेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा।

धनु राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। पुरानी परेशानियां कम होगी। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। आज नेगिटिविटी से दूर रहें।

मकर राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। परिवार में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं कम होगी। मेहनत के नतीजे मिलेंगे। पैसों का लेन देन करने से बचें।

कुंभ राशि- निवेश के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। थोड़ा संभलकर रहे। कोई बड़ा फैसला माता पिता की सलाह के बिना ना लें। आपका दिन सामान्य रहने वाला है।

मीन राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। विदेश से अच्छी खबर मिलने के आसार है। धन लाभ  हो सकता है। किसी  भी चीज को लेकर ज्यादा उत्साहित ना हों।

5वीं पास धर्मपाल गुलाटी ने कैसे बनाया MDH को दुनियाभर में मशहूर? जानिए…

0
5वीं पास धर्मपाल गुलाटी ने कैसे बनाया MDH को दुनियाभर में मशहूर? जानिए…

असली मसाले सच सच…MDH..MDH..ये ऐड तो आपने देखा जरूर होगा। MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 2020 में ही निधन हुआ है। 98 साल की उम्र में  उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

बंटवारे के बाद आए थे भारत

27 मार्च 1923 को महाशय धर्मपाल का जन्म सियालकोट (अब ये पाकिस्तान में है) में हुआ था। वो केवल 5वीं कक्षा तक ही पढ़े हुए है। इसके बाद उन्होनें स्कूल छोड़ दिया था। 1937 में अपने पिता की सहायता करने के लिए उन्होनें व्यापार शुरू कर दिया था। जब साल 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, तो धर्मपाल गुलाटी दिल्ली आ गए।

करोल बाग में खोली थी छोटी सी दुकान

जब वो भारत आए थे तो उस समय उनके पास सिर्फ 1500 रुपये ही थे। उन्होनें 650 रुपये में एक तांगा खरीदा और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुब रोड के बीच इसे चलाया। बाद में उन्होनें ये तांगा अपने भाई को दे दिया। फिर उन्होनें इसके बाद करोलबाग पर एक छोटी-सी दुकान लगाई और मसाले बेचने शुरू किया। उनका मसालों का कारोबार खूब चल पड़ा और MDH एक ऐसी ब्रांड बन गई, जो सिर्फ देश ही नहीं दुनिया में फैल गई। साल 1959 में धर्मपाल गुलाटी ने आधिकारिक तौर पर इस कंपनी की स्थापना की थी।

ब्रिटेन से लेकर यूरोप, यूएई, कनाडा समेत कई देशों में MDH भारतीय मसालों का निर्यात करती है। 2019 में भारत सरकार ने उनको पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

अपना व्यापार को दुनियाभर में मशहूर करने के अलावा धर्मपाल गुलाटी ने कई समाजसेवी भी काम किए। उन्होनें कई अस्तपाल, स्कूल और विद्यालय बनाए है। वो अब तक 20 से भी अधिक स्कूल खोल चुके हैं। MDH मसाले के मुताबिक धर्मपाल गुलाटी अपने वेतन की करीब 90 फीसदी राशि दान में दे देते थे। उनकी कंपनी महाशियन दि हट्टी (MDH) ग्रुप की वैल्यूएशन अभी करीब 2000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

रोहित शर्मा को कप्तान बनाने से विराट कोहली को होगा ज्यादा फायदा, इस पूर्व खिलाड़ी ने बताए कारण?

0
रोहित शर्मा को कप्तान बनाने से विराट कोहली को होगा ज्यादा फायदा, इस पूर्व खिलाड़ी ने बताए कारण?

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। इंग्लैंड और इंडिया के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-1 से आगे चल रही है।

टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। टी20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत के लिए टी20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल टी20 वर्ल्डकप होने वाला है।

भारतीय क्रिकेट के टेस्ट, वनडे और टी20 फॉरमेट का कमान विराट कोहली के हाथों में है। पिछले 1 सालों में कोहली के प्रदर्शन में गिरावट भी देखी गई है। ऐसे में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। इसी बीच आरसीबी में विराट कोहली के साथी खिलाड़ी रह चुके पूर्व भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट के टी20 फॉरमेट में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग की है।

रोहित शर्मा को संभालनी चाहिए टीम की कमान

पार्थिव पटेल ने कहा है कि रोहित शर्मा को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मे टीम की कमान संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाने से टीम इंडिया और विराट कोहली दोनों को फायदा होगा। कोहली के ऊपर से दबाव कम होगा और वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज (Parthiv Patel) ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा ने हमें दिखाया है कि टीम कैसे बनाते हैं। उन्होंने दिखाया है कि टूर्नामेंट कैसे जीते जाते हैं। मुझे लगता है कि इसमें कुछ गलत नहीं है कि अगर उन्हें टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बना दिया जाए। इससे विराट कोहली को ही फायदा होगा।‘

रोहित को टूर्नामेंट जीतने का अनुभव

पार्थिव पटेल ने कहा, ‘रोहित शर्मा को कई टूर्नामेंट जीतने का अनुभव है। देखना दिलचस्प रहेगा कि वो दबाव में कैसे फैसले लेते हैं। मुंबई इंडियंस कभी इतनी संतुलित टीम नहीं थी लेकिन रोहित शर्मा ने दिखाया कि खिलाड़ी कैसे बनाए जाते हैं और नतीजा इसे दिखाता है।’

उन्होंने कहा टी20 फॉरमेट में कप्तान बनाने की चर्चा हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तुलना को तौर पर नहीं देखनी चाहिए। पार्थिव ने कहा कि इसे इस बात की तरह देखना चाहिए कि हमारे पास कप्तानी का एक और विकल्प है।

पार्थिव (Parthiv Patel) ने कहा, ‘भारत के पास विराट के अलावा रोहित भी विकल्प के तौर पर हैं। अगर विकल्प नहीं होते तो तुलना ही नहीं होती। आईपीएल ने दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी का मंच दिया है और इसलिए तुलना तो होती रहेंगी।‘

5 बार आईपीएल चैंपियन बनी है मुंबई

बता दें, रोहित शर्मा काफी लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते आ रहे हैं। मुंबई ने उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा 5 बार आइपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकार्ड बनाया है। वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान है। लेकिन उनकी कप्तानी में अभी तक बैंगलोर की टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग लगातार उठ रही है।

5 महीने की मासूम को लगना है 22 करोड़ का इंजेक्शन, पीएम मोदी की इस मदद से बचेगी जान?…जानें पूरा मामला

0
5 महीने की मासूम को लगना है 22 करोड़ का इंजेक्शन, पीएम मोदी की इस मदद से बचेगी जान?…जानें पूरा मामला

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) बीमारी का नाम आपने कभी सुना है? नहीं सुना होगा…ये एक बेहद ही दुलर्भ बीमारी है, जिसका इलाज एक खास इंजेक्शन से ही संभव है। इस बीमारी का इलाज Zolgensma नाम के इंजेक्शन से होता है, जिसे अमेरिका से मंगवाना पड़ता है। इस इंजेक्शन की कीमत जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे।

क्राउड फंडिंग से जोड़ करीब 15 करोड़

इंजेक्शन की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है और वो भी बिना टैक्स के। इम्‍पोर्ट ड्यूटी और टैक्‍स को जोड़ दिया जाए, तो इसकी और बढ़ जाती है। इसी बीमारी से पीड़ित है 5 महीने की एक मासूम-सी बच्ची, जिसका नाम तीरा कामत है। किसी भी आम इंसान के लिए इतना महंगा इंजेक्शन खरीद पाना तो लगभग नाममुकिन सा ही है।

ऐसे में तीरा के माता-पिता मिहिर और प्रियंका ने अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए क्राउड फंडिंग की मदद से इतनी बड़ी रकम जुटाने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके जरिए करीब 15 करोड़ रुपये तीरा के इलाज के लिए जुटाए जा चुके हैं।

इंजेक्शन से टैक्स किया गया माफ

लेकिन तीरा के माता-पिता को उसके इलाज के लिए सिर्फ 16 करोड़ नहीं जुटाने है, बल्कि उसके लगने वाले टैक्स के पैसे भी इकट्ठे करने थे। इंजेक्शन पर 23% इम्पोर्ट ड्यूटी और 12 फीसदी GST लगता है, जो इलाज के खर्च को 6 करोड़ और बढ़ा देता है। जिसका मतलब है कि विदेश से आने वाले इस इंजेक्शन की कीमत 22 करोड़ हो जाती है।

लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिए गए एक फैसला 5 महीने की मासूम बच्ची तीरा के लिए वरदान साबित हुआ। दरअसल, केंद्र सरकार ने इस इंजेक्शन पर लगने वाले 6 करोड़ रुपये के टैक्स को माफ कर दिया। इस संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होनें इंजेक्शन पर लगने वाले टैक्स को माफ करने की अपील की थीं। पीएम ने इस अपील को स्वीकार किया और 6 करोड़ रुपये के टैक्स को माफ कर दिया। जिसके बाद मंगलवार को फडणवीस ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर धन्यवाद कहा।

जानिए कितनी गंभीर होती है ये बीमारी?

मुंबई के SRCC चिल्ड्रन हॉस्पिटल में तीरा भर्ती है। अगस्त 2020 में तीरा का जन्म हुआ था। जब वो पैदा हुई, तो सामान्य बच्चों की ही तरह थी। लेकिन दो हफ्ते बाद उसे दूध पीते हुए बैचेनी होने लगी और फिर उसने सांस लेना बंद कर दिया। जिसके बाद पता चला कि तीराक स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्रोफिज से पीड़ित है।

जो भी काफी गंभीर होती है, जिसमें व्यक्ति के अंदर वो जीन नहीं होते जिनसे प्रोटीन बनाने की उम्मीद होती है। ये तंत्रिका और मांसपेशियों को मजबूत करने की प्रक्रिया को भी धीमा कर देता है। जिसके चलते खाना निगलने और सांस लेने में काफी परेशान होती है। आगे चलकर हालात और भी खराब हो जाते हैं।

वैसे तो ये बीमारी कई तरह की होती है, लेकिन Type 1 सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। तीरा इसी से पीड़ित हैं। अगर इंजेक्शन नहीं मिलता, तो वो कुछ ही महीनों तक जिंदा रह पाती। लेकिन अब क्राउड फंडिंग द्वारा जुटाए गए पैसों और टैक्स माफ किए जाने के बाद उसके जिंदा रहने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।