हिन्दी सिनेमा में राज करने वाली और ट्रेजडी क्वीन कहलाई जाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari) को जिंदगीभर प्यार नसीब न हो सका. एक खूबसूरत अभिनेत्री, गायिका के साथ ही कवि के तौर पर इन्हें सदैव याद किया जाता है. 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी का निधन (Meena Kumari Death) हो गया था. वैसे तो उनके जीवन में कई एक से बढ़कर एक किस्से जुड़े हुए हैं, लेकिन आज हम आपको इनमें से एक बड़ा मशहूर किस्सा बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…
वो भी क्या दौर था जब हर किसी की जुबां पर सिर्फ मीना कुमारी का ही नाम हुआ करता था, लेकिन फिर भी उन्हें भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) ने नहीं पहचान था. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म ‘पाकीजा’ की शूटिंग देखने के लिए निमंत्रण दिया गया था.
बता दें कि उस दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री की तरफ से यहां आने के लिए लालबाहदुर शास्त्री पर इतना ज्यादा दबाव था कि वो मना नहीं कर पाए और स्टूडियो पहुंच गए.
इस किस्से का जिक्र कुलदीप नैयर द्वारा अपनी किताब “On Leaders and Icons: From Jinnah to Modi” में किया गया है. उन्होंने इस किताब में लिखा हुआ है कि “उस दौरान वहां बड़े-बड़े सितारे मौजूद थे. जैसे ही मीना कुमारी ने लाल बहादुर शास्त्री को माला पहनाई. शास्त्री जी ने बड़ी ही विनम्रता से मुझसे (कुलदीप नैयर) पूछा- ये महिला कौन है. मैंने हैरानी जताते हुए उनसे कहा- मीना कुमारी. शास्त्री ने अपनी अज्ञानता व्यक्त की, फिर भी मैंने उनसे सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार करने की अपेक्षा कभी नहीं की थी.”
कुलदीप नैयर अपनी किताब में आगे लिखा कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि शास्त्री जी ये बात सार्वजनिक तौर पूछेंगे. हालांकि मैं शास्त्री जी के इस भोलेपन और ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुआ था. बाद में लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी स्पीच में मीना कुमारी को संबोधित करते हुए कहा था कि मीना कुमारी जी…मुझे माफ करना मैंने आपका नाम पहली बार सुना है.”
जो अभिनेत्री उस दौरान हिन्दी सिनेमा में बेहद खूबसूरत कहलाई जाती थी और लाखों दिलों की धड़कन थी.
आपको बता दें कि मीना कुमारी हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी. इनका जन्म 1 अगस्त, 1933 को हुआ था. इनका असली नाम महजबीं बानो था. इन्हें खासतौर पर दुखांत फ़िल्मों में इनके यादगार अभिनेय के लिए काफी याद किया जाता है. इन्होंने साल 1939 से 1972 तक फ़िल्मों में काम किया है