Home Blog Page 953

देश के दूसरे पीएम रहे लालबाहदुर शास्त्री ने जब अभिनेत्री मीना कुमारी से मांगी थी मांफी, जानिए…

0
देश के दूसरे पीएम रहे लालबाहदुर शास्त्री ने जब अभिनेत्री मीना कुमारी से मांगी थी मांफी, जानिए…

हिन्दी सिनेमा में राज करने वाली और ट्रेजडी क्वीन कहलाई जाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari) को जिंदगीभर प्यार नसीब न हो सका. एक खूबसूरत अभिनेत्री, गायिका के साथ ही कवि के तौर पर इन्हें सदैव याद किया जाता है.  31 मार्च 1972 को मीना कुमारी का निधन (Meena Kumari Death) हो गया था. वैसे तो उनके जीवन में कई एक से बढ़कर एक किस्से जुड़े हुए हैं, लेकिन आज हम आपको इनमें से एक बड़ा मशहूर किस्सा बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…

वो भी क्या दौर था जब हर किसी की जुबां पर सिर्फ मीना कुमारी का ही नाम हुआ करता था, लेकिन फिर भी उन्हें भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) ने नहीं पहचान था. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म ‘पाकीजा’ की शूटिंग देखने के लिए निमंत्रण दिया गया था.

बता दें कि उस दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री की तरफ से यहां आने के लिए लालबाहदुर शास्त्री पर इतना ज्यादा दबाव था कि वो मना नहीं कर पाए और स्टूडियो पहुंच गए.

इस किस्से का जिक्र कुलदीप नैयर द्वारा अपनी किताब “On Leaders and Icons: From Jinnah to Modi” में किया गया है. उन्होंने इस किताब में लिखा हुआ है कि “उस दौरान वहां बड़े-बड़े सितारे मौजूद थे. जैसे ही मीना कुमारी ने लाल बहादुर शास्त्री को माला पहनाई. शास्त्री जी ने बड़ी ही विनम्रता से मुझसे (कुलदीप नैयर) पूछा- ये महिला कौन है. मैंने हैरानी जताते हुए उनसे कहा- मीना कुमारी. शास्त्री ने अपनी अज्ञानता व्यक्त की, फिर भी मैंने उनसे सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार करने की अपेक्षा कभी नहीं की थी.”

कुलदीप नैयर अपनी किताब में आगे लिखा कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि शास्त्री जी ये बात सार्वजनिक तौर पूछेंगे. हालांकि मैं शास्त्री जी के इस भोलेपन और ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुआ था. बाद में लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी स्पीच में मीना कुमारी को संबोधित करते हुए कहा था कि मीना कुमारी जी…मुझे माफ करना मैंने आपका नाम पहली बार सुना है.”

जो अभिनेत्री उस दौरान हिन्दी सिनेमा में बेहद खूबसूरत कहलाई जाती थी और लाखों दिलों की धड़कन थी.

आपको बता दें कि मीना कुमारी हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी. इनका जन्म 1 अगस्त, 1933 को हुआ था. इनका असली नाम महजबीं बानो था. इन्हें खासतौर पर दुखांत फ़िल्मों में इनके यादगार अभिनेय के लिए काफी याद किया जाता है. इन्होंने साल 1939 से 1972 तक फ़िल्मों में काम किया है

दामिनी’ से लेकर ‘मर्दानी 2’ तक में रेप जैसे सब्जेक्ट पर बनी कई फिल्में, जानिए उन 7 फिल्म के बारे में जिसने दर्शक और पुरस्कार बटोरे

0
दामिनी’ से लेकर ‘मर्दानी 2’ तक में रेप जैसे सब्जेक्ट पर बनी कई फिल्में, जानिए उन 7 फिल्म के बारे में जिसने दर्शक और पुरस्कार बटोरे

छेड़खानी, दुष्कर्म, बलात्कार, सामुहिक बलात्कार जैसे कई नाम आप रोजाना अखबारों के पन्नों या खबरों की हैडलाइन में सुना व देखा करते होंगे. चाहे 25 वर्षीय जवान युवती हो या पैदा हई नवजात, बलात्कारियों के लिए वो सिर्फ हवस की भूख मिटाने की शिकार हुआ करती हैं. खबरों की दुनिया के अलावा फिल्मों की दुनिया में भी बलात्कार जैसे सब्जेक्ट काफी देखने को मिलते हैं. आज हम आपको ऐसी ही सात फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन फिल्मों ने न केवल समाज के लोगों को एक संदेश दिया बल्कि ये फिल्में पुरस्कारों की भी हकदार बनीं.

फिल्म दामिनी

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म दामिनी एक गैंगरेप पर आधारित फिल्म है, इसमें सनी देओल और मीनाक्षी की गजब की एकटींग दिखाई गई. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि मीनाक्षी, होली के दिन अपने देवर को कामवाली बाई का रेप करते हुए देख लेती हैं. एक विटनेस और उस घर की बहू होने के चलते वो अपने घरवालों के खिलाफ जाकर इंसाफ की लड़ाई लड़ती हैं. उस फिल्म में सनी देओल वकील का किरदार निभाते हैं और वो इंसाफ की लड़ाई में मीनाक्षी का साथ देते हैं. वहीं, कई उतार-चढ़ाव के बाद अंत में न्याय मिल ही जाता है. ये फिल्म अपने शानदार डायलॉग और कोर्टरूम ड्रामा के चलते लोगों के बीच ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

फिल्म ग्रहण

साल 2001 में रिलीज हुई शशिलाल नैयर की फिल्म ग्रहण दुष्कर्म पीड़िता पार्वती की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि उसके साथ मुख्यमंत्री का बेटा रेप करता है. जिसके बाद पार्वती न्याय की तलाश में भटकती है. बता दें कि ये फिल्म जैकी श्रॉफ की अपनी फिल्म कंपनी ‘जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ की पहली फिल्म थी. इस फिल्म को बनाने के दौरान उन्हें ऐसा लगा था कि इस फिल्म का टाइटल बड़ा मनहूस है.

फिल्म मातृ

साल 2017 में रिलीज हुए रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ गैंगरेप की कहानी पर आधारित है. फिल्म दिखाया गया है कि रवीना की बेटी की किडनेपिंग होने के साथ उसका गैंगरेप हो जाता है. जिसके बाद रवीना अपनी बेटी को खो देती हैं और फिर वो प्रसिद्ध पॉलीटीशियन के बेटे के खिलाफ केस लड़ती हैं.

फिल्म भूमि

साल 2017 में एक ओर फिल्म रिलीज हुई थी जो गैंगरेप पर आधारित है. फिल्म भूमि में संजय दत्त और अदीति राव हैदरी होते हैं. इस फिल्म में आदीति ने भूमि का रोल निभाया है. जिसमें दिखाया गया है कि भूमि के साथ गैंगरेप होता है जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. अपने बेटी के साथ हुई हैवानियत को लेकर जब पिता संजय दत्त इंसाफ मांगने पुलिस के पास पहुंचते हैं तो उनकी शिकायत को नजर अंदाज कर दिया जाता है. जिसके बाद अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संजय खुद दोषियों की हत्या कर देते हैं. ओमंग कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं.

फिल्म काबिल

2017 में रिलीज फिल्म काबिल में रितिक रोशन और यामी गौतम का मुख्य रोल है, ये फिल्म भी गैंगरेप पर आधारित है. इसमें एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई जाती है जो देख नहीं पाते हैं यानी कि बलाइंड होते हैं. घर में अकेली देख यामी के साथ कुछ गुंडे रेप करते हैं और बाद में जब पुलिस की भी कोई मदद नहीं मिलती तो वो फांसी लगा लेती है. जिसके बाद अपनी पत्नी को न्याय दिलाने के लिए रितिक खुद आरोपियों से बदला लेते हैं.

फिल्म मॉम

साल 2018 में रिलीज हुई श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से अपनी सोतेली बेटी के रेप के बाद एक मां आरोपियों से बदला लेती हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी खास रोल होता है.

फिल्म मर्दानी 2

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्दानी 2’ रेप मामलों पर आधारित हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक बेहतरीन रोल निभाती नजर आती है. इसमें वो पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाती है. ये फिल्म कोटा में हुए घिनौने बलत्कार मामले को सुलझाने की कहानी दर्शाती है.

करिश्मा के करियर को लेकर जूही चावला ने किया था बड़ा खुलासा, कहा- “मैंने की थी ये फिल्में रिजेक्ट”

0
करिश्मा के करियर को लेकर जूही चावला ने किया था बड़ा खुलासा, कहा- “मैंने की थी ये फिल्में रिजेक्ट”

बॉलीवुड की दुनिया में कब किसकी किस्मत चमक जाए इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी भी किसी भी अभिनेता या अभिनेत्रा का सिक्का चमक सकता है. एक वक्त था जब अभिनेत्र जूही चावला (Juhi Chawla), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) जैसी खूबसूरत हसीनाओं का राज था.

90 के दशक में तीनों अभिनेत्रियों में जमकर मुकाबला बना रहता था. वहीं, अगर बात की जाए करिश्मा कपूर को स्टार बनाने की तो वो ज्यादा चर्चाओं में  आमिर खान के साथ आई सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) से रही. करिश्मा का करियर ऊंचाइयों पर तब छूने लगा जब उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी.

हालांकि ये शायद ही कुछ लोग जानते हैं कि इस फिल्म में करिश्मा से पहले जूही चावला को ऑफर मिला था. दरअसल, फिल्म के डारेक्टर चाहते थे कि इस फिल्म में आमिर खान के साथ जूही चावला कास्ट की जाए लेकिन जूही ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

वहीं, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जूही ने ये खुलासा करते हुए बताया था कि फिल्म “राजा हिन्दुस्तानी” अभिनेत्री करिश्मा कपूर से पहले उन्ही को ऑफर की गई थी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ (Dil to Pagal Hai) में भी उन्हें ही रोल मिला था, लेकिन उन्होंने उस फिल्म में भी काम करने से इंकार कर दिया था.

इसके अलावा जूही ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उस दौरान उन्हें ऐसा लगता था कि उनके बिना बॉलीवुड में काम नहीं चलेगा. जिसके चलते उन्हें कई एक से बढ़कर एक फिल्म के ऑफर आए. जूही ने आगे कहा कि उनका घमंड आड़े आ गया था. उन्होंने आसान फिल्मों को चुना और जिन फिल्मों में उन्हें काम करना चाहिए था उसका चुनाव नहीं किया और वो अपनी बंदिशों में ही रह गई.

एक मुहावरा है न “अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत” तो कुछ ऐसा ही अभिनेत्री जूही चावला का हाल हुआ उन्होंने अपने रवैये के चलते कई बेहतरीन फिल्मों से हाथ धो लिया. जिसका परिणाम ये हुआ कि उनकी रिजेक्ट की गई फिल्मों ने किसी और के करियर को बेहतरीन बना दिया. जूही का मानना है कि करिश्मा को अपने करियर में जो सफलता हासिल हुई है, उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह वो खुद हैं

इतने दिनों में पूरी हुई थी ‘रामायण’ की शूटिंग, रामानंद सागर के एतिहासिक शो से जुड़ी जानिए कुछ दिलचस्प बातें…

0
इतने दिनों में पूरी हुई थी ‘रामायण’ की शूटिंग, रामानंद सागर के एतिहासिक शो से जुड़ी जानिए कुछ दिलचस्प बातें…

रामायण को बने हुए 33 साल हो गए है, लेकिन आज भी लोग इसे उतना ही प्यार दे रहे हैं, जितना उस समय दिया था. रामानंद सागर ने भले ही हमारे बीच नहीं रहे हो, लेकिन वो ‘रामायण’ जैसा ऐतिहासिक शो बनाकर लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ गए. 1987 में आए इस शो को पुरानी पीढ़ी की तरह नई पीढ़ी भी खुब पंसद कर रही हैं.

रामायण साल 1987 में आई थी, उस दौरान जब टीवी पर इसका टेलीकास्ट होता था तो सड़कों पर एकदम सन्नाटा पसर जाता था. शो में राम-सीता का किरदार निभाने वाले लोगों को भगवान मान बैठे थे और उनकी पूजा किया करते थे. इस शो से जुड़ी आपको हम कुछ ऐसी बातें बताते है जिसके बारे में आप जानते नहीं होंगे…

रामानंद सागर की ‘रामायण’ 80 के दौर में आईं. उस समय इतना बड़ा शो बनाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. दरअसल, रामानंद सागर पहले फिल्में बनाते थे और फिल्मों के बाद उन्होनें टीवी पर आने का फैसला लिया तो ये बात कई लोगों को समझ नहीं आई. रामानंद सागर ने रामायण बनाने के बारे में सोचा, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई भी स्पॉन्सर नहीं मिल रहा था.

इसके बाद उन्होनें अपने बेटे प्रेम सागर के साथ मिलकर रामायण के लिए फंड जुटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनके हाथ सिर्फ असफलता ही लगी. प्रेम सागर के मुताबिक इसके बाद भी उनके पिता ने हार नहीं मानी. उन्होनें ना सिर्फ रामायण बल्कि इसके अलावा कृष्णा और दुर्गा जैसे माइथोलॉजिक शोज बनाने की ठान रखी थी.

हालांकि इसके बाद रामानंद सागर का शो विक्रम बेताल आया, जो काफी सुपरहिट साबित हुआ. इस शो के हिट हो जाने के बाद रामायण के लिए रामानंद सागर को सपोर्ट मिलने लगा. उनको स्पॉन्सर मिल गए. रामानंद सागर के बेटे के मुताबिक रामायण का एक एपिसोड बनाने में 9 लाख के करीब लग जाया करते थे, जबकि विक्रम बेताल का एक एपिसोड एक लाख रुपये में बन जाया करता था.

80 के दौर के 9 लाख रुपये एक एपिसोड के लिए बहुत ज्यादा माने जाते थे. यही वजह है कि रामायण को उस समय का सबसे महंगा शो कहा जाता था.

1987 में लोगों ने रामायण को इतना पंसद किया था कि इसे एक-दो नहीं बल्कि तीन बार एक्सटेंड किया गया था. पहले ये तय किया गया था कि रामायण शो 52 एपिसोड का बनाया जाएगा. लेकिन बाद में शो को मिले प्यार को देखते हुए इसके 78 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे.

जानकारी के मुताबिक इस ऐतिहासिक शो की शूटिंग 550 दिनों तक चली थी. शो की शूटिंग गुजरात के उमरगांव में हुई थी. रामायण को लोगों ने बहुत पंसद किया था और ये सुपरहिट साबित हुआ था. इस शो को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण को दुनियाभर में 650 से भी ज्यादा मिलियन लोगों ने देखा था.

अब जब दूसरी बार ये शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जा रहा था, तब भी लोग इसको उतना ही पंसद कर रहे हैं. आजकल भी लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर देखते हुए नजर आ रहे है, ये बात रामायण की रेटिंग बता रही है. रामायण के री-टेलीकास्ट को भी छप्पर फाड़ रेटिंग मिल रही हैं.

ममता के मंत्री ने कांग्रेस और सीपीएम से की साथ आने की अपील, बीजेपी बोली- TMC ने चुनाव से पहले ही स्वीकार कर ली हार

0
ममता के मंत्री ने कांग्रेस और सीपीएम से की साथ आने की अपील, बीजेपी बोली- TMC ने चुनाव से पहले ही स्वीकार कर ली हार

पश्चिम बंगाल में आगामी कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। खबरों के मुताबिक आने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस…सीपीएम और कांग्रेस के साथ में मिलकर चुनाव लड़ सकती है।

टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री पद पर काम कर रहे तापस रॉय (Tapas Roy) के बयान कुछ ऐसे ही संदेश देते दिख रहे हैं। ममता के मंत्री के इस बयान से प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में हलचलें काफी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि चुनाव से पहले टीएमसी डर गई है। वहीं, बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि टीएमसी ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर लिया है।

टीएमसी नेता का पूरा बयान

तापस रॉय (Tapas Roy) ने कहा, ‘कांग्रेसी और वामपंथी बीजेपी को नहीं रोक सकते। कांग्रेस और वाम दल अकेले नहीं लड़ सकते, इसलिए वे एक साथ आए हैं। बंगाल में सिर्फ ममता ही हैं, जो बीजेपी को रोक सकती हैं। मैं कांग्रेसियों और वामपंथी पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि अरूप खान आपके जुलूस में शामिल होंगे। अगर वाममोर्चा और कांग्रेस वास्तव में भाजपा विरोधी हैं, तो उन्हें भगवा पार्टी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता बनर्जी की लड़ाई में सहयोग करना चाहिए।‘

हताश हो गई है टीएमसी

टीएमसी नेता के बयान पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा है कि लगता है डर गई है टीएमसी। वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा करने वाली बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ‘यह टीएमसी की हताशा को भी साबित करता है। वे अपने दम पर हमारे खिलाफ नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए वे अन्य दलों से मदद मांग रहे हैं। इससे यह भी साबित होता है कि भाजपा टीएमसी के सामने एकमात्र विकल्प है।‘

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि टीएमसी ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है और इसीलिए अब दूसरे दलों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी कर रही 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में मात्र 3 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार ममता बनर्जी को टक्कर देने की बात कर रही है। बीजेपी के नेता 293 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस और सीपीएम साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है। वहीं, ममता बनर्जी प्रदेश के विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) में अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिशों में लगी है। पिछले चुनाव में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल किया था।

कौन हैं दिशा रवि, जिनकी गिरफ्तारी का हो रहा विरोध? क्या है टूलकिट से जुड़ा पूरा विवाद? यहां जानिए सबकुछ…

0
कौन हैं दिशा रवि, जिनकी गिरफ्तारी का हो रहा विरोध? क्या है टूलकिट से जुड़ा पूरा विवाद? यहां जानिए सबकुछ…

किसान आंदोलन के समर्थन में ग्रेटा थनबर्ग द्वारा शेयर की गई टूलकिट का विवाद लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। इस मामले में हाल ही में बेंगलुरु से एक गिरफ्तारी भी हुई। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दिशा राव को टूलकिट मामले में गिरफ्तार किया। दिशा रवि को टूलकिट बनाने और उसके प्रसार में संलिप्पता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने दिशा को 5 दिन की हिरासत में भेज दिया।

सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

सोशल मीडिया पर दिशा रवि की गिरफ्तारी का मुद्दा छाया हुआ है। ट्विटर पर एक तबका दिशा रवि को रिहा करने की मांग करता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दिशा के समर्थन में #ReleaseDisha, #JusticeForDisha, #IamwithDisha जैसे हैशटेग चल रहे हैं, जिसका यूज कर लोग उन्हें रिहा करने की मांग करते नजर आ रहे हैं। कौन है दिशा रवि? क्यों उनकी गिरफ्तारी हुई? और क्या है टूलकिट से जुड़ा ये पूरा विवाद? आइए आपको बताते हैं…

कौन हैं दिशा रवि?

बेंगलुरू के माउंट कार्मल कॉलेज से दिशा ग्रेजुएट हैं। वो फ्राइडे फॉर फ्यूचर इंडिया की को-फाउंडर भी है। बात अगर फ्राइडे फॉर फ्यूचर इंडिया की करें तो ये एक इंटनेशनल मूवमेंट हैं, जिसके तहत स्कूल के छात्र शुक्रवार को क्लास मिस करके क्लाइमेट चेंज को लेकर प्रदर्शन का हिस्सा बनते हैं। प्रदर्शन के जरिए पर्यायवरण में हो रहे बदलावों को लेकर राजनेताओं से कदम उठाने की मांग की जाती है।

दिशा के पिता एथलेटिक्स की ट्रेनिंग देते हैं, वहीं मां हाउस वाइफ हैं। दिशा बेंगलुरू की कंपनी गुड मिल्क में कलीनरी एक्सपीरियंस मैनजर के तौर पर काम करती हैं। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दिशा को उनके घर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उनको दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

क्या लगे है दिशा पर आरोप?

दिशा रवि की गिरफ्तारी पर पुलिस का कहना है कि उन्होनें किसानों के समर्थन में बनाई गई टूलकिट को एडिट किया और उसे फॉरवर्ड किया। ग्रेटा थनबर्ग ने इस टूलकिट को शेयर किया। जिसके बाद दिशा ने ग्रेटा को चेताया कि टूलकिट सार्वजनिक हो गया, जिसके बाद ग्रेटा ने उसे डिलीट किया और फिर इसका एडिटेड वर्जन शेयर किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिशा रवि के लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। साथ में पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि दिशा और किन लोगों के संपर्क में थी, जो इस मामले में संलिप्त हैं।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने गूगल और दूसरे सोशल मीडिया कंपनियों से टूलकिट से जुड़ी जानकारी मांगी थीं।

जानिए पूरे टूलकिट से जुड़े विवाद के बारे में…

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ग्रेटा थनबर्ग ने एक टूलकिट शेयर कर इस पूरे विवाद को जन्म दिया था। ट्वीट में ग्रेटा ने किसान आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया कैंपेन का एक शेड्यूल शेयर किया गया था, जिसे उन्होनें बाद में डिलीट कर दिया।

ग्रेटा द्वारा शेयर डॉक्यूमेंट में भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कार्ययोजना शेयर की थी। डॉक्यूमेंट में 5 बातें मुख्य तौर पर लिखीं थी, जिसमें ऑन ग्राउंड प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने की बात कही गई। इसके अलावा किसान आंदोलन के समर्थन में एकजुटता दिखाने के लिए फोटोज ई-मेल करने को कहा गया। ग्रेटा द्वारा शेयर की गई टूलकिट में किसान आंदोलन के समर्थन में डिजिटल स्ट्राइक, ट्विटर पर तूफान लाने का प्लान बताया गया था। इसके अलावा इसमें कहा गया कि स्थानीय प्रतिनिधि से संपर्क करें, जिससे भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनेगा।

ग्रेटा ने टूलकिट को शेयर करने के बाद इसे डिलीट कर दिया था। लेकिन तब तक कई लोग इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ग्रेटा ने इसके बाद एक नई एडिट टूलकिट भी शेयर की थी। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। पुलिस ने टूलकिट की जांच करते हुए इस मामले में पहली गिरफ्तारी दिशा रवि के रूप में की।

Bollywood Drugs Connection: ड्रग्स और शराब के जाल में फंस चुके हैं ये बड़े-बड़े सितारे, हो गई थी ऐसी हालत!

0
Bollywood Drugs Connection: ड्रग्स और शराब के जाल में फंस चुके हैं ये बड़े-बड़े सितारे, हो गई थी ऐसी हालत!

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बीते साल जबरस्त सुर्खियों में रहा. इस मामले की जांच में ड्रग्स का एंगल भी निकलकर सामने आया, जिसमें बॉलीवुड की काफी बदनामी हुई. ड्रग्स केस में कई ऐसे बड़े सितारों का नाम निकलकर सामने आया, जो सच में चौंका देने वाला था. वहीं इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 28 दिनों तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थीं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ था, जब बॉलीवुड इंडस्ट्री से ड्रग का कनेक्शन सामने आया हो, कई सितारे ड्रग को लेकर विवादों में रहे हैं. कई सेलेब्स शराब और ड्रग्स की वजह से काफी मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं, हालांकि इससे छुटकारा पाने में कामयाब भी हुए हैं. लेकिन कई ऐसे भी सितारे हैं जो इस ड्रग्स की दुनिया से कभी भी नहीं उबर पाए.

यह भी पढ़ेसोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को किया जा रहा खूब ट्रोल, जानिए क्या है वजह?

संजय दत्त

ये बात तो हर कोई जानता है कि एक वक्त ऐसा था जब संजय दत्त ड्रग एडिक्ट थे. साल 2018 में उन पर बनी बॉयोपिक फिल्म ‘संजू’ भी आई थी, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे संजय ड्रग्स के आदी हो चुके थे. मां नरगिस के निधन के बाद संजय की ड्रग्स की लत और ज्यादा बढ़ गई थी. अपने करियर में अच्छी शुरूआत करने वाले संजय को ड्रग्स रखने की वजह से जेल तक जाना पड़ा. हालांकि इस सबसे उभरने में संजय दत्त की उनके पिता सुनील दत्त ने काफी मदद की. अमेरिका से इलाज कराकर संजय दत्त ने जबरदस्त वापसी की.

हनी सिंह

मशहूर रैपर ‘यो यो हनी सिंह’ ने अपनी जिंदगी में काफी सफलता हासिल की है. हनी सिंह ड्रग्स और शराब के एडिक्ट हो चुके थे. एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने देने वाले हनी सिंह के अचानक सॉन्ग आने बंद हो गए और वो रिहाब सेंटर भी गए. हालांकि हनी सिंह भी ये लत से बाहर निकल चुके हैं और अब अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने भी ड्रग्स के आदी रह चुके हैं. इस बात को उन्होनें खुद इंटरव्यू में कबूला था. रणबीर ने बताया था कि उन्होनें स्कूल के दिनों में ही ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था और उनको इसकी आदत पड़ गई. लेकिन बाद में रणबीर ने अपनी इस बुरी लत को छोड़ दिया था.

फरदीन खान

फरदीन खान को बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. 2001 में फरदीन खान को कोकेन के साथ पकड़े गए थे, हालांकि बाद में उनको कोर्ट ने बरी कर दिया था. जिसके बाद से ही उन्होनें इस केस का कोई भी नाम नहीं आया.

मनीषा कोईराला

मनीषा कोईराला एक समय में बॉलीवुड की काफी फेमस एक्टर्स थीं. जब वो अपने करियर की ऊंचाईयों पर थीं तब उनको ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी. ऐसा बताया जाता है कि अपने पति सम्राट दहल से रिश्ते खराब होने की वजह से वो एडिक्शन का शिकार हो गई थीं. मनीषा कोईराला ने ना तो सिर्फ अपनी इस लत से पीछा छुड़ाया बल्कि कैंसर को भी मात दी है. मनीषा हाल ही में ‘संजू’ फिल्म में काम करती हुई नजर आई थी.

प्रतीक बब्बर

राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर 13 साल की उम्र से ही ड्रग्स ले रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होनें इस बात को स्वीकार किया था. प्रतीक के बचपन में ही उनकी मां स्मिता पाटिल का निधन हो गया था और पिता के साथ उनके रिश्ते खराब थे, जिसकी वजह से वो ड्रग्स की गिरफ्त में आ गए. 5 साल तक वो इसका शिकार रहे. हालांकि अब वो रिकवर हो चुके हैं और इसके बाद उन्होनें कई फिल्मों में काम भी किया है.

विजय राज

विजय राज को अबूधाबी एयरपोर्ट पर साल 2005 में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था. वहां पर वो फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे. जिसके बाद तुरंत की इंडियन एम्बेसी हरकत में आई और उनका टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. विजय राज ने साफ तौर पर इनकार कर दिया था और कहा था कि ये ड्रग्स उनके नहीं है, किसी और ने उनके बैग में रखे है. पूछताछ के बाद उनको भारत आने की इजाजत दे दी गई थी.

वो बॉलीवुड सेलेब्स जिनके शरीर में खामियां है लेकिन लोगों को जरा भी नहीं है हिंट

0
वो बॉलीवुड सेलेब्स जिनके शरीर में खामियां है लेकिन लोगों को जरा भी नहीं है हिंट

हमारे दिमाग में बॉलीवुड सेलेब्स की एक अलग ही छवि बनी होती है. जब भी हम किसी सेलेब्स की बात करते हैं या उनके बारे में किसी से बात करते हुए सुनते हैं तो उनकी परफेक्ट बॉडी और सुंदर चेहरों की छवि दिमाग में घूमती है. लेकिन असली रियलटी हमारी इन कल्पनाओं से काफी परे है. आज के समय में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनके अंदर कोई न कोई कमियां हैं. कुछ उन्हें समाज में खुलकर बताते हैं, कुछ उसे छुपाते हैं और कुछ इसे मॉडिफाई करा लेते हैं. लेकिन क्या आप ऐसे सेलेब्स को जानते हैं कि जिनके अंदर ऐसी खामियां लेकिन इसका वे आपको जरा सा भी हिंट नहीं होने देते.

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड में ऋतिक रोशन को सबसे हैंडसम एक्टर में से एक कहा जाता है. उनके डांस मूव्स और ख़ूबसूरती के देश में ही नहीं विदेश में भी चर्चे हैं. लेकिन कहते है कि जैसे चांद में धब्बा होता है वैसे हर इंसान की ख़ूबसूरती में कोई न कोई दाग जरूर होता है. ऐसे ही ऋतिक के साथ भी है. उनके हाथ में दो अंगूठे है, लेकिन अपनी इस खामी को ऋतिक छुपाते नहीं है. अक्सर उनकी फिल्मों में ऋतिक के ये दो अंगूठे दिखाई देते हैं.

इलियाना डिक्रूज

दरअसल काफी कम लोगों को ये बात पता है पर इलियाना एक बॉडी डिसमोर्फिक डिसऑर्डर के नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी की वजह से उनके कमर के नीचे का हिस्सा खुद ब खुद वजनदार होता चला गया. इलियाना इस समस्या से बचपन से जूझ रही है. पहले ये बीमारी उनके डिप्रेशन का कारण बन गई थी. लेकिन धीरे धीरे उन्होंने खुद में हिम्मत जुटाई और अब उन्होंने खुद को इसके साथ स्वीकार कर लिया है.

बिपाशा बासु

जब बिपाशा नई नई फिल्म इंडस्ट्री में आई थी तो उनका वेट थोड़ा ज्यादा था. एक बार उनके वजन का मजाक किसी पत्रकार ने उड़ा दिया था, जिसके बाद से उन्होंने फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया. इसी चक्कर में वो अपना घुटना चोटिल कर बैठी. इसके बाद उन्हें पता चला था कि उनके घुटने किसी 65 साल की वृद्ध महिला तरह हो चुके हैं. उस दौरान से ही बिपाशा के घुटने में दर्द है.

राणा दग्गुबती

बाहुबली फेम एक्टर राणा को एक आंख से दिखाई नहीं देता है. इस बात का राज उन्होंने बाहुबली के प्रमोशन के दौरान हैरान कर देने वाला बताया था. दरअसल बचपन में एक बीमारी की वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई थी. लेकिन इतनी बड़ी खामी होने के बावजूद भी राणा ने कभी हार नहीं मानी.

सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन को एक ऐक्ट्रेस और डांसर कहा जाता है. उनकी एक टांग नहीं है वो प्रोस्थेटिक लेग से अपने सारे काम करती हैं. दरअसल उनके साथ एक दुर्घटना हो गई थी जिस वजह से उनकी एक नकली टांग लगायी थी. उन्होंने कई फिल्मों औऱ टीवी सीरियल्स में काम किया है.

विवादों से महेश भट्ट का रहा है पुराना नाता, परवीन बाबी से लेकर रिया चक्रवर्ती तक इन मामलों को लेकर बटोर चुके हैं सुर्खियां

0
विवादों से महेश भट्ट का रहा है पुराना नाता, परवीन बाबी से लेकर रिया चक्रवर्ती तक इन मामलों को लेकर बटोर चुके हैं सुर्खियां

फिल्ममेकर महेश भट्ट इन दिनों रिया संग अपने रिश्तों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने रहते है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही महेश भट्ट लगातार सवालों के घेरे में बने रहे. कभी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की उनकी साथ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसको लेकर दोनों की नजदीकियों पर सवाल उठे, तो कभी रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की व्हाट्सऐप चैट सामने आई.

इन सबको लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार महेश भट्ट पर हमलावर रहे. वैसे महेश भट्ट का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है। वो किसी ना किसी वजह से विवादों का हिस्सा बने ही रहते हैं। आइए बताते हैं आपको कि आखिर कब-कब महेश भट्ट का नाम विवादों से जुड़ा है…

परवीन बाबी के साथ थे रिलेशनशिप में…

परवीन बाबी के साथ रिश्ते को लेकर महेश भट्ट काफी सुर्खियों में रहे है. अपने समय की फेमस एक्ट्रेस परवीन बाबी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रहती थी. जब महेश भट्ट उनके साथ रिलेशनशिप में थे, तो वो शादीशुदा और एक बच्ची के पिता थे. बावजूद इसके उन्होंने परवीन बाबी के साथ रिलेशन बनाए रखे. परवीन बाबी बाद में मानसिक रोग का शिकार हो गई थी और बाद में महेश भट्ट के साथ उनका रिलेशनशिप खत्म हो गया.

जब पूजा भट्ट के साथ कराया था फोटोशूट

इसके बाद महेश भट्ट को लेकर तब भी काफी विवाद हुआ था, जब उन्होनें एक फिल्म की मैगजीन के लिए अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ फोटोशूट कराया. मैगजीन के कवर पर छपी फोटो में महेश भट्ट, पूजा को किस करते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान तो महेश भट्ट ने ये तक बोल दिया था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती, तो वो उनसे शादी कर लेते.

कंगना ने लगाया जूता फेंकने का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, महेश भट्ट पर अक्सर हमलावर रहती है. कंगना ने महेश भट्ट के प्रोडेक्शन में बनी फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. कुछ समय पहले कंगना और उनकी बहन रंगोली ने ये आरोप लगाया था कि 2006 में फिल्म ‘वो लम्हे’ की स्क्रीनिंग के दौरान महेश भट्ट ने कंगना के साथ बहुत गलत व्यवहार किया था. महेश भट्ट ने गुस्से में कंगना की तरफ जूता तक फेंककर मारा था. जिसके बाद कंगना पूरी रात बुरी तरह रोईं थीं.

अब रिया को लेकर घिरे हुए हैं महेश भट्ट

सुशांत की मौत के बाद महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती को लेकर भी खूब हुआ. बीते साल जब सुशांत की मौत की खबर आई, उसके बाद से ही उनकी रिया के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होने लगी, जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया.  लोग उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे. 

सुशांत से मिलता-जुलता है प्रत्युषा बनर्जी का सुसाइड केस! अभी तक किया जा रहा है इंसाफ का इंतेजार

0
सुशांत से मिलता-जुलता है प्रत्युषा बनर्जी का सुसाइड केस! अभी तक किया जा रहा है इंसाफ का इंतेजार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बीते साल जबरदस्त सुर्खियों में बना रहा. 14 जून को 2020 सुशांत मुंबई स्थित अपने घर में पंखे से लटके हुए मिले. मुंबई पुलिस के मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में थे, जिसकी वजह से उन्होनें सुसाइड कर ली. हालांकि उनके तमाम चाहने वालों और करीबियों के लिए ये मानना मुश्किल हो रहा है कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान ऐसा कदम उठा सकता है.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम छिड़ी. ये मामला अब सीबीआई तक पहुंच गया. वहीं इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी लगातार सवालों के घेरे में रही. जहां एक ओर सुशांत केस सुर्खियों में बना हुआ है, तो इसी दौरान इससे मिलता-जुलता 5 साल पुराने ऐसा ही एक केस है, जो अब तक सुलझ नहीं पाया. हम बात कर रहे हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के सुसाइड केस की.

एक अप्रैल 2016 को की थी सुसाइड

‘बालिका वधु’ में आनंदी का किरदार निभाकर स्टार बनी प्रत्युषा की सुसाइड की खबर ने हर किसी को चौंका कर रख दिया था. 10 अगस्त 1991 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी प्रत्युषा एक्टर बनने की चाह लेकर मुंबई आई थी. उनको ‘बालिका वधु’ जैसे सीरियल मिला, जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी. कुछ ही दिनों में प्रत्युषा ‘आनंदी’ के नाम से घर-घर में पहचानी जाने लगी. इसके बाद वो ‘झलक दिखला जा’, ‘बिग बॉस 7’, ‘कॉमेडी क्लासेज’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे कई सीरियल और शोज का भी हिस्सा बनी.

बॉयफ्रेंड राहुल पर लगे थे कई आरोप

छोटी सी उम्र में प्रत्युषा को वो शोहरत मिल गई थी, जिसका कई लोग सपना देखते है. वो सफतलाओं की सीढ़ियों पर चढ़ ही रही थी कि इसी बीच 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उस दौरान प्रत्युषा की सुसाइड का मामला भी काफी सुर्खियों में आया था. उसकी सुसाइड के पीछे कई वजहें सामने आने लगी. इस मामले में प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज पर भी कई तरह के आरोप लगाए गए थे. बताया गया कि प्रत्युषा और राहुल के बीच के रिश्ते काफी खराब हो गए थे.

इंसाफ के इंतेजार में परिवार

प्रत्युषा के माता-पिता के लिए ये मानना मुश्किल है कि उनकी बेटी ने सुसाइड की. परिवारवालों को शक है कि प्रत्युषा की सुसाइड के पीछे राहुल का हाथ है. प्रत्युषा का परिवार चाहता है कि उनकी बेटी को इंसाफ मिले, लेकिन अब तक तो संभव हो नहीं पाया.