Home Blog Page 940

महंगाई का सितम जारी: फिर रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आया उछाल, महज 21 दिनों में इतनी बढ़ी कीमत

0
महंगाई का सितम जारी: फिर रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आया उछाल, महज 21 दिनों में इतनी बढ़ी कीमत

आम जनता पर महंगाई का सितम है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा। बल्कि दिन पर दिन ये बढ़ती ही चली जा रही है। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों ने पहले ही जेब ढीली हो चुकी है। अब रसोई गैस के दामों में आग लगती ही चली जा रही है। एक बार फिर से LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए है। आज बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में आज 25 रुपये तक का इजाफा हुआ। 

25 रुपये की हुई बढ़ोत्तरी

इसी के साथ महीने में ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब सिलेंडर के दाम बढ़े। अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का LPG सिलेंडर 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये का हो गया है। सिलेंडर के बढ़े हुए ये दाम 25 फरवरी से लागू हो गए। वहीं इससे पहले 15 फरवरी को सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे। यही नहीं 4 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थीं। जिसका सीधा मतलब ये है कि 21 ही दिनों में सिलेंडर का रेट 100 रुपये बढ़ गया है। 

3 महीने में 200 रुपये बढ़ा रेट

अगर पिछले तीन महीनों में देखें तो गैस सिलेंडर  के दाम 200 रुपये तक बढ़ गए है। दिसंबर तक LPG सिलेंडर के रेट 594 रुपये था। जिसमें एक दिसंबर को इजाफा हुआ और ये बढ़कर 644 रुपये पहुंच गया। इसके बार दोबारा से 50 रुपये बढ़े और सिलेंडर का दाम 694 रुपये हो गया। फिर फरवरी में तीन बार दाम बढ़ने की वजह से अब सिलेंडर का रेट 794 रुपये तक पहुंच गया है। 

पेट्रोल-डीजल ने पहले ही बढ़ाई हुई है टेंशन

सिलेंडर के दाम ऐसे वक्त बढ़े है, जब पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार आसान छूते ही जा रहे है। फरवरी में पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 बार बढ़ोत्तरीा हुई। दिल्ली में पेट्रोल 4.38 रुपये और डीजल 4.59 रुपये महंगा हुआ। वहीं जनवरी में भी इसके दाम 10 बार बढ़े थे। जनवरी में पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपये और डीजल में 2.61 रुपये का इजाफा हुआ था। देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत सेंचुरी लगा चुकी है। ऐसे में अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम पड़ना आम जनता के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। 

West Bengal Election: अब सियासी पिच पर रफ्तार पकड़ेंगे अशोक डिंडा, बीजेपी में हुए शामिल

0
West Bengal Election: अब सियासी पिच पर रफ्तार पकड़ेंगे अशोक डिंडा, बीजेपी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। 293 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही है। तो वहीं, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी एक बार फिर से चुनावी दंगल में है। 

पिछले कुछ महीनें में टीएमसी के कई सांसद और विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब दोनों ही पार्टियां बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल करने में जुटी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने बीजेपी ने ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की।

डिंडा ने जताया आभार

अशोक डिंडा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है और मैं बीजेपी नेतृत्व का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा के लिए मौका दिया है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। दादा और उनकी पूरी टीम ने हम पर भरोसा जताया है।’

अशोक डिंडा ने बीते दिन बुधवार को बीजेपी का दामन थामा। कोलकाता में एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि अशोक डिंडा को पार्टी की ओर से चुनावी समर में उतारा जा सकता है।

हाल ही में क्रिकेट से लिया था संन्यास

बता दें, तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। वनडे मैच में उन्होंने 12 विकेट और टी20 में 17 विकेट हाथ लगे। 

गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपनी तैयारियों में लगी है। प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों से बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। बीजेपी के नेता इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। 

लेकिन बीजेपी के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो बंगाल के विधानसभा चुनावों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाया है।

फिर कांग्रेस में दो फाड़: अब राहुल के 'उत्तर-दक्षिण' वाले बयान पर मचा बवाल, कपिल सिब्बल की इस टिप्पणी पर छिड़ा संग्राम

0
फिर कांग्रेस में दो फाड़: अब राहुल के 'उत्तर-दक्षिण' वाले बयान पर मचा बवाल, कपिल सिब्बल की इस टिप्पणी पर छिड़ा संग्राम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘उत्तर दक्षिण’ को लेकर दिए बयान पर हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा। जहां पहले इस बयान को लेकर बीजेपी ने राहुल को जमकर घेरा और उनको ‘एहसान-फरमोश’ तक बता दिया। वहीं अब इस बयान को लेकर गांधी अपनी पार्टी में भी घिरने लगे हैं। राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी दो धड़े में बंट गई। 

एक तरफ तो कई कांग्रेस नेता, राहुल गांधी के इस बयान का बचाव करते आ रहे हैं। तो वहीं कुछ नेता इसको लेकर अलग बयान भी देते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने राहुल के बयान पर जो प्रतिक्रिया दी, उस पर बहस छिड़ी है। कपिल सिब्बल ने राहुल के बयान पर सफाई देने की जगह उनको नसीहत ही दे डाली। 

कपिल सिब्बल के बयान पर मचा बवाल

बुधवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नसीहत देते हुए कहा कि मतदाताओं को हमेशा सम्मान करना चाहिए। कपिल सिब्बल ने कहा कि वोटर्स का सम्मान करना चाहिए। चाहे वो उत्तर से हो या फिर दक्षिण से। मतदाता समझदार होते। वो अपने अधिकारों के बारे में जानते हैं। उन्हें पता होता है कि किसे वोट देना है। चाहे वो उत्तर के राज्य से, दक्षिण के, बंगाल से हो या किसी दूसरे इलाके से।

कांग्रेस नेता आगे बोले कि ये बीजेपी है, जो देश को बांटने का काम कर रही। लेकिन राहुल गांधी ने जो कहा वो ही इसके बारे में बता सकते हैं कि उन्होनें किस संदर्भ में ये बयान दिया।

सिब्बल के इस बयान पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भड़क गए। उन्होनें कपिल सिब्बल पर हमला बोलते हुए कहा- ‘सम्मान के साथ जो साइडलाइन हैं वो लेक्चर देना बंद करें। कांग्रेस को जरूरत है जो ग्राउंड पर हो ना कि 24 घंटे प्रवचन देने वालों की। 

इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘राहुल ने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की। मुझे इसमें किसी क्षेत्र का अपमान नहीं दिखता। राहुल ही इस पर सफाई दे सकते हैं। कांग्रेस ने देश को एक समझा। हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची।’

क्या कहा था राहुल गांधी ने? 

आपको बता दें कि हाल ही में केरल में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘पहले 15 साल के लिए मैं उत्तर से सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बहुत ताजा था क्योंकि अचानक मैनें पाया कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और ना केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों के विस्तार में जाते हैं।’

राहुल आगे कहते हैं- ‘मैं अमेरिका के कुछ छात्रों से बात कर रहा था और मैनें कहा कि मुझे केरल जाना बहुत अच्छा लगता है। ये इसलिए नहीं क्योंकि स्नेह है। बल्कि जिस तरह आप अपनी राजनीति करते हैं। अगर मैं कह सकता हूं तो जिस बुद्धिमत्ता के साथ आप अपनी राजनीति करते हैं। इसलिए मेरे लिए ये सीखने का अनुभव और आनंद है।’

राहुल के बयान पर भड़की बीजेपी

उनके इसी बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के कई नेताओं जिसमें जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और एस जयशंकर जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल है। इस सभी नेताओं ने राहुल पर उनके बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। अमेठी में राहुल को हराने वाली स्मृति ईरानी ने इस पर कहा- ‘एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना।’

जानिए कैसा रहेगा 25 फरवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 25 फरवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 25 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन मुश्किलों से भरा रहने वाला है। बन बनाए काम भी बिगड़ सकते है। आर्थिक समस्याएं बढ़ेगी। मुश्किलों भरे वक्त में करीबियों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

वृषभ राशि- दिन आपका बढ़िया रहेगा। आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। मेहनत की सफलता मिलती नजर आएगी। आज के दिन स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को नजरअंदाज ना करें।   

मिथुन राशि- आपका दिन मिला जुला रहेगा। रुका हुआ धन मिलने के आसार है। छात्रों को आज थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा।

कर्क राशि- आपका दिन सामान्य रहने वाला है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। जल्दबाजी में आज के दिन कोई भी फैसला ना लें।

सिंह राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। नए काम शुरू करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। आज के दिन भाग्य का सितारा थोड़ा कमजोर रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।

कन्या राशि- आपका दिन मध्यम फलदायक रहेगा। मेहनत के नतीजे दिखते नजर आएंगे। मन प्रसन्न रहेगा। संतान की तरफ से कोई परेशान करने वाली खबर मिल सकती है।

तुला राशि- आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज लंबे वक्त से रुके हुए काम पूरे होंगे। नई ऊर्जा के साथ आज आप अपने सभी काम पूरे करेंगे। किसी दूसरे के विवाद में पड़ने से बचें।

वृश्चिक राशि- आपका दिन उतार चढ़ाव से भरा बीतेगा। गुस्सा आज आपके बने बनाए काम भी बिगाड़ सकता है, तो इस पर कंट्रोल करें। माता पिता की सलाह के बिना कोई बड़ा कदम ना उठाएं। लव लाइफ में सुधार आएगा।

धनु राशि- आज आपको शुभ समाचार मिलेगा। दिन आपका बढ़िया बीतेगा। बिजनेस में लाभ होने के आसार है। आज के दिन किसी से पैसे उधार लेने से बचें।

मकर राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के हाथ आज अच्छे अवसर लगेंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद आज जरूर करेंगे। अटके काम पूरे होने के आसार है।

कुंभ राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार आने की उम्मीद है। माता पिता से थोड़ी बहुत अनबन होने के आसार है। आज के दिन कुछ भी सोच समझकर बोलें।  

मीन राशि- आपको कुछ भी नया काम शुरू करने से बचना चाहिए। आज मन परेशान रहेगा। नकारात्मक विचार मन में आएंगे। दोस्तों के साथ दिल की हर बात शेयर करें।

देश को चला रहे रावण और दानव…बंगाल को बंगाल ही चलाएगा, गुजरात का गुंडा नहीं- ममता बनर्जी

0
देश को चला रहे रावण और दानव…बंगाल को बंगाल ही चलाएगा, गुजरात का गुंडा नहीं- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सियासत में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त बयानबाजियां हो रही है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही है। 

तो वहीं, सत्तारुढ़ टीएमसी भी ममता बनर्जी के नेतृत्व में चुनावी दंगल में है। इसी बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दानव और रावण देश चला रहे हैं।

‘इस चुनाव में खेला होबे…’

आज हुगली के डनलप में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह बात कही। उन्होंने कहा, दानव और रावण देश चला रहा है। बहुत ज्यादा बोल रहे हैं और दो माह बाकी है, देखें कौन बाद में बोलता है। 

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं। बोल रहे हैं कि बंगाल ले लेंगें, लेकिन बंगाल को लेना इतना आसन नहीं है। इस चुनाव में खेला होबे.. खेला तो होबे.. (खेला होगा) बीजेपी देखो खेला होबे..

सीएम बनर्जी ने कहा बंगाल को बंगाल ही चलाएगा, गुजरात का गुंडा दखल नहीं करेगा। मोदी बंगाल को नहीं चलाएगा। हमें बंगाल नहीं, बांग्ला चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल में गुंडा शासन नहीं करेगा। कान काटा, नाक काटा, पांव काटा बंगाल पर शासन नहीं करेगा।

‘मोदी की स्थिति ट्रंप से भी खराब होगी’

इन दिनों सीबीआई ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बीबी को कोयला घोटाले में पूछताछ कर रही है। ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए इस बात पर भी टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, हमें सीबीआई की धमकी दे रहे हैं, लेकिन गिरफ्तार करके दिखाए। कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे, 20 लाख लोगों को गिरफ्तार करना होगा। जेल में भी छेद हो जाएगा।

ममता बनर्जी ने कहा, मुझे धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मरे बाघ से घायल बाघ ज्यादा खतरनाक होता है। नरेंद्र  मोदी प्रतिहिंसा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप के प्रचार के लिए गए थे। ट्रंप को नहीं जीता पाए। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की स्थिति ट्रंप से भी खराब होगी।

पिछले 2 बार से बहुमत की सरकार बना रही टीएमसी

बता दें, ममता बनर्जी हुगली के डलनप में इस जनसभा को संबोधित कर रही थी। इसी मैदान में 22 फरवीर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनसभा को संबोधित किया था। गौरतलब है कि आने वाले कुछ ही महीनों में प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। 

ममता बनर्जी पिछले 2 बार से राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती आ रही है। इस बार भी टीएमसी की तैयारी कुछ वैसी ही हैं। दूसरी ओर इस बात की चर्चा तेज है कि बीजेपी इस चुनाव में टीएमसी को कड़ी टक्कर दे सकती है।

1 मार्च से Vaccination का दूसरा चरण होगा शुरू: सरकारी अस्पताल में फ्री, तो प्राइवेट में देनें होंगे पैसे…जानिए जरूरी बातें

0
1 मार्च से Vaccination का दूसरा चरण होगा शुरू: सरकारी अस्पताल में फ्री, तो प्राइवेट में देनें होंगे पैसे…जानिए जरूरी बातें

बुधवार को केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। सरकार की ओर से बताया गया कि कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन अगले हफ्ते एक मार्च से शुरू होने जा रहा है। एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 

जावड़ेकर ने दी वैक्सीनेशन की जानकारी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका ऐलान किया। साथ में ये भी बताया गया कि इस दौरान 45 साल से ऊपर के उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनमें को-मॉर्बिडिटीज हैं। जावड़ेकर ने बताया कि इस चरण में 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार से अधिक प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

उन्होनें बताया कि सरकारी अस्पताल में वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिए पैसे देने होंगे। वैक्सीन के लिए कितने पैसे देने होंगे, इसके बारे में जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दो-तीन दिन में दे दी जाएगी। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये भी बताया कि केंद्र सरकार के सभी मंत्री पैसे देकर ही वैक्सीन का टीका लगवाएंगे। 

वैक्सीनेशन का अब तक का डेटा

वहीं 24 फरवरी तक देश में एक करोड़ 21 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसमें से 64,98,300 हेल्‍थ वर्कर्स को पहली डोज, 13,98,400 हेल्‍थ वर्कर्स को दूसरी डोज दी  गई है। इसके अलावा 42,68,898 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज मिलीं। 

बता दें कि नई साल की शुरुआत में भारत में दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थीं। जनवरी से ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। वैक्सीनेशन अभियान के पहले चरण के तहत स्वास्थ्यकर्मियों समेत फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जानी थीं। वहीं अब दूसरे फेज में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन मिलेगीं।

दोबारा डराने लगा है कोरोना

गौरतलब है कि जहां एक तरफ तो वैक्सीनेशन का काम देश में चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर डराने लगा है। कई राज्यों में दोबारा से तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे है। इनमें महाराष्ट्र समेत केरल, पंजाब समेत कई राज्य शामिल हैं। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है।

वहीं बढ़ते कोरोना केस की वजह से दोबारा से कई जगहों में पाबंदियां लगाई जाने लगी है। कही पर लॉकडाउन लग रहा है, कही नाइट कर्फ्यू। वहीं कुछ राज्यों में बढ़ रहे केस को देखते हुए दूसरे राज्य भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ  रहे हैं और इसलिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की जा रही है। बुधवार को ही दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया कि पांच राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव दिखाने पर ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा भी विभिन्न राज्यों ने सतर्कता बरतते हुए कई कदम उठाए हैं, जिससे अब दोबारा कोरोना देश में पैर ना पसारे।

इन देशों में 2,4 और 10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल, देखें पूरी लिस्ट

0
इन देशों में 2,4 और 10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल, देखें पूरी लिस्ट

भारत में इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। देश के इतिहास में अभी तक डीजल और पेट्रोल की कीमतें इतनी ज्यादा कभी नहीं हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद भारत में तेल की कीमतों में कोई राहत नहीं है। 

कोरोना संकट के बाद एका-एक बढ़ी महंगाई से देश की जनता त्राहिमाम कर रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं जिनमें पेट्रोल की कीमत 1.50 रुपये और 2 रुपये प्रति लीटर भी है। 

वेनेजुएला में है सबसे सस्ता पेट्रोल

लैटिन अमेरिका के देश वेनेजुएला (Petrol price in Venezuela) में पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा के मुताबिक लगभग 1.50 रुपये प्रति लीटर है। भारत वेनेजुएला समते कई देशों से कच्चे तेल का आयात करता है। वेनेजुएला के बाद ईरान में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है। ईरान में पेट्रोल की कीमत 4.50 रुपये प्रति लीटर के आस-पास है। 

अमेरिका से प्रतिबंध के बाद भारत ने साल 2019 में ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया था। इस मामले में तीसरे नंबर पर अफ्रीकी देश अंगोला है। अंगोला में पेट्रोल 17.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। 

इसके बाद अल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत 25.03 रुपये प्रति लीटर, कुवैत में 25.133 रुपये, सूडान में 27.40 रुपये, कजाखिस्तान में 29.65 रुपये, कतर में 29.82 रुपये, तुर्कमेनिस्तान में 31.084 रुपये और नाइजीरिया में 31.56 रुपये प्रति लीटर है।

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 51 रुपये/लीटर

भारत के पड़ोसी देशों में भी यहां से सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। जर्जर अर्थव्यवस्था वाले पाकिस्तान में भारत से काफी ज्यादा सस्ती पेट्रोल मिल रही है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 51.11 रुपये प्रति लीटर है। हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका में भी स्थिति काफी अच्छी है। श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 60.45 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, नेपाल और भूटान में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.05 रुपये और 49.56 रुपये प्रति लीटर हैं। भारत ही नेपाल को तेल सप्लाई करता है लेकिन वहां पर कीमतें भारत की अपेक्षा काफी कम है।

भारत में अगर पेट्रोल और डीजल से टैक्स हटा दिया जाए तो इसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 35 रुपये प्रति लीटर तक सिमट जाएगी।

'टोपी पहनने वालों की बन चुकी है धारणा, ढाई साल के बच्चे ने…' विधानसभा में सीएम योगी का विपक्ष पर करारा प्रहार

0
'टोपी पहनने वालों की बन चुकी है धारणा, ढाई साल के बच्चे ने…' विधानसभा में सीएम योगी का विपक्ष पर करारा प्रहार

यूपी के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होनें समाजवादी पार्टी पर भी करारा हमला बोला। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष काफी सरल व्यक्ति हैं, लेकिन वो गलत पार्टी में है, जिसकी वजह से कभी-कभी भटक जाते हैं। 

टोपी को लेकर योगी का विपक्ष पर तंज

विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि यहां पर लाल टोपी, पीली टोपी पहनकर ड्रामा आ गया है। कहीं लोग इसे ड्रामा कंपनी ना मान लें। अब एक नई परिपाटी शुरू हो गई। ऐसा कभी नहीं होता था। हम ये सब ड्रामा पार्टी में ही देखते थे। सीएम योगी की इस बात को लेकर सत्ता पक्ष के लोग विधानसभा में ठहाके लगाने लगे। 

सीएम ने आगे कहा कि मैं बेसिक स्कूल के कार्यक्रम में गया था। वहां पर मेरा विरोध करने के लिए कुछ लोग टोपी पहनकर आए थे। तब ढाई साल के बच्चे से टोपी लगाए लोगों को कहा कि मम्मी-मम्मी, ये देखो गुंडा। अब आप देखें कि दो-ढाई साल के बच्चे के मन में ही टोपी पहनने वालों की क्या धारणा बनी हुई है। ये धारणा सामान्य तौर से बन चुकी है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर आप गमछा बांधकर या  फिर पगड़ी पहनकर आते तो अच्छा लगता। मैं आपका स्वागत करता। इस नाटक से तो वो बेहतर ही होता। 

राहुल-प्रियंका पर भी साधा निशाना

यही नहीं सीएम योगी ने राहुल गांधी के केरल में दिए बयान पर भी निशाना साधा। वो बोले कि यूपी से जीतने वाले कांग्रेस के बड़े नेता प्रदेश की खिल्ली बाहर जाकर उड़ा रहे हैं। आपके पास इटली जाने का तो समय है, लेकिन अमेठी आने का नहीं। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला। उन्होनें कहा कि ये लोग यूपी आएंगे, तो मंदिर भी याद आने लगेंगे। कहते हैं वृंदावन को बचाओ। आप क्या बचाएंगे, कंस भी बाल बांका नहीं कर पाया।

आम आदमी पार्टी पर भी बरसे सीएम योगी

सीएम योगी ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार के एक व्यक्ति ने किसी जिले में पल्स ऑक्सीमीटर के घोटाले का आरोप लगाया। जिसकी हमने जांच कराई। हमने दिल्ली के रेट भी मंगाए, जो यूपी से ज्यादा थे। दिल्ली में महंगे दाम पर खरीद होने पर उस व्यक्ति की जुबान नहीं खुली।

जब भाषण दे रही थीं प्रियंका गांधी, रेप पीड़िता की मां ने शुरू कर दी नारेबाजी और फिर…जानें पूरा मामला

0
जब भाषण दे रही थीं प्रियंका गांधी, रेप पीड़िता की मां ने शुरू कर दी नारेबाजी और फिर…जानें पूरा मामला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को मथुरा में थीं। वहां उन्होनें किसान महापंचायत को संबोधित भी किया। प्रियंका मथुरा में भाषण दे रही थी, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनको भाषण रोकना पड़ा। दरअसल, प्रियंका को अपना भाषण रेप पीड़िता की मां की नारेबाजी की वजह से रोकना पड़ा। ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं…

ये महिला राजस्थान की रहने वाली बताई जा रही हैं, जहां पर कांग्रेस की सरकार सत्ता में है।यूपी की सीमा से लगे भरतपुर की रहने वाली महिला की बेटी के साथ कथित तौर पर रेप हुआ था। वो मथुरा में अपने रिश्तेदारों के घर पर थीं। जैसे ही महिला को ये जानकारी मिली कि प्रियंका गांधी रैली करने के लिए मथुरा आ रही हैं। वो अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करने वहां पहुंच गई।

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए जब मंच पर प्रियंका गांधी भाषण दे रही थीं। इसी दौरान महिला ने वहां पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जब प्रियंका ने इसे देखा तो वो महिला को कोने में ले गई। इसके बाद प्रियंका ने महिला की पूरी पीड़ा सुनी और तभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फोन मिलाया। प्रियंका ने गहलोत से पीड़िता की मदद करने को कहा। खबरों के मुताबिक गहलोत ने इस दौरान प्रियंका को तुरंत मदद करने का भरोसा दिया।

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम के मीडिया एडवाइजर शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा- ‘ये आंसू ना तो प्रियंका जी को दिखाई देंगे और ना ही मीडिया को। महिला की मासूम बच्ची के साथ रेप हुआ। उसे प्रियंका गांधी की रैली में आना पड़ा। राजस्थान में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं होती हैं, लेकिन राहुल और प्रियंका गांधी वहां नहीं जाते। ना तो वो इनका मुद्दा उठाते हैं और ना ही न्याय की बात करते हैं।’

बता दें कि जब प्रियंका बीते दिन मथुरा पहुंची, तो उन्होनें इस दौरान केंद्र सरकार को जमकर घेरा। किसान आंदोलन के मुद्दे पर प्रियंका ने सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पीएम सिर्फ अहंकारी नहीं बल्कि कायर भी हैं। वो बोली कि पिछली सरकारों ने जो कुछ बनाया, आप उसको बेच रहे हैं। आप सरकार ने केवल नोटबंदी, GST बनाया, जिससे जनता परेशान है। प्रियंका ने इस दौरान ये भी कहा कि गोवर्धन पर्वत को बचा लें, कल को सरकार इसे भी ना बेच दें। 

अब संसद को घेरने की तैयारी में किसान, राकेश टिकैत बोले- इस बार 4 नहीं 40 लाख ट्रैक्टर होंगे

0
अब संसद को घेरने की तैयारी में किसान, राकेश टिकैत बोले- इस बार 4 नहीं 40 लाख ट्रैक्टर होंगे

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का विरोध जोर-शोर से हो रहा है। 90 दिनों से दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसान आंदोलन के समर्थन में इन दिनों लगातार देश के कई राज्यों में महापंचायत का आयोजन हो रहा है, जिसे किसान नेता संबोधित कर रहे हैं। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्त राकेश टिकैत इस आंदोलन के केंद्र बने हुए है। वह इस मसले को लेकर लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि इस बार किसान चालीस लाख ट्रैक्टरों से संसद का घेराव करेंगे।

राकेश टिकैत का पूरा बयान

बीते दिन राजस्थान के सीकर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। राकेश टिकैत ने कहा, ‘अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार आह्वान संसद घेरने का होगा और वहां चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे।‘ 

उन्होंने कहा, किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगायगा। यह कब होगा इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। राकेश टिकैत ने कहा है कि संसद को घेरने की तारीख संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा।

‘बड़ी-बड़ी कंपनियों…को ध्वस्त करेगा किसान’

महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान करेगा। इसके लिए संयुक्त मोर्चा जल्द तारीख भी बताएगा।‘

26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर राकेश टिकैत ने महापंचायत में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई…देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं।‘

सरकार और किसानों के बीच पिछले 1 महीने से नहीं हुई बातचीत

बता दें, किसान पिछले 3 महीनें से दिल्ली की बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान केंद्र सरकार से इन कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। किसान नेताओं और सरकार के मंत्रियों के बीच 11 दौरे की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई समाधान निकल कर सामने नहीं आया है।

23 जनवरी के बाद से अभी तक दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह की कोई बातचीत भी नहीं हुई है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।