आजकल के समय में टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि हर दिन मार्किट में एक नयी चीज एक नयी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो जाती है. वहीं इस मामले में स्मार्टफोन (Smartphones) सबसे आगे है. जहाँ हाल ही में कई कंपनी ने नए तरीके के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं तो वहीं Motorola ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे कलाई पर ब्रेसलेट की तरह पहना जा सकता है.
Also Read- Top 5 Smartphones Under 10,000: कम बजट में खरीदें ये बेहतरीन स्मार्टफोन.
ब्रेसलेट की तरह पहन सकते हैं ये स्मार्टफोन
मिली जानकारी के अनुसार, Motorola हाथ की कलाई पर ब्रेसलेट की तरह पहने जाने वाला स्मार्टफोन बना रही है. वहीं इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले कुछ इस तरह कि है जो कलाई पर रोल हो जायेगी. वहीं इस स्मार्टफोन में फुल-एचडी प्लस pOLED स्क्रीन है जो पीछे की तरफ मुड़ जाती है और रिस्टबैंड या वॉच की तरह कलाई पर फिट हो जाती है. वहीं इस स्मार्टफोन की खासियत ये भी है कि ये फोन अलग-अलग शेप में मुड़ सकता है.
इस स्मार्टफोन की 6.9 इंच की स्क्रीन होगी जिसे C-आकार में मोड़ा जा सकता है और इसे एक स्मार्टवॉच की तरह कलाई पर पहना जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन को आम स्मार्टफोन की तरह काम करेगा लेकिन इस फोन को आप इसे रिस्टबैंड या वॉच की तरह कलाई पर पहन सकते हैं.
नए AI फीचर्स में जुड़ा ये स्मार्टफोन
वहीं मोटोरोला के इस फोन को कलाई पर पहने जाने के दौरान ये नए AI फीचर्स में जुड़ा होगा जिसकी मदद से आप ड्रेस से में मैच खाने वाले फोन वॉलपेपर लगा सकेंगे. वहीं इस स्मार्टफोन को लेकर मोटोरोला ने जानकारी दी है कि कंपनी कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों के लिए पर्सनल असिस्टेंट MotoAI को डेवलप करने का काम कर रही है.
साल 2024 में लॉन्च होगा स्मार्टफोन
इस साल के शुरुआत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान मोटोरोला ने रोल होने वाले फोन Motorola Rizr कॉन्सेप्ट फोन की भी झलक दिखाई थी. वहीं Lenovo Tech World 2023 के दौरान मोटोरोला ने फ्लेक्सिबल pOLED डिस्प्ले वाले इस कॉन्सेप्ट फोन की झलक दिखाई है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला के साथ-साथ वीवो और टीसीएल जैसी टेक कंपनियां भी ऐसा ही स्मार्टफोन बनाने में लगी है और ये कंपनी साल 2024 में रोल होने वाले डिस्प्ले फोन लॉन्च कर सकती है.
आपको बता दें, स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार फोन लॉन्च किए जाते हैं. अब सभी स्मार्टफोन कंपनी फोल्डेबल स्माटफोन पर ही फोकस कर रही है. जहाँ अभी तक कई सारे मोबाइल कंपनी ने ऐसे ही फ़ोन लॉन्च किए हैं तो वहीं अब मोटोरोला नए कॉन्सेप्ट के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.
Also Read- 50 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 5 बेहतरीन टैबलेट.