आजकल में समय लोग लैपटॉप की जगह टैबलेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि टैबलेट को कैर्री करना सबसे ज्यादा आसान है और इस वजह से लोग इसे पसदं करते हैं और इसकी डिमांड भी ज्यादा है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको 50 हज़ार की कीमत वाले कुछ बेहतरीन टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- Top 7 laptops for Coding : ये लैपटॉप बढ़ा देंगे आपकी स्पीड.
Microsoft Surface Go 3
बेहतरीन टैबलेट की लिस्ट में सबसे पहला नाम Microsoft Surface Go 3 का है. इस टैबलेट में ड्यूल-कोर 10th जेन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है और ये टैबलेट विडोस 11 होम पर रन करता है. वहीं इस टैबलेट की स्क्रीन की बात करें तो इसमें 10.5 इंच की PixelSense डिस्प्ले है और इसका रेज्यूलेशन 1920 x 1280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के इस टैबलेट की डिस्प्ले का टच रेशियो 10 पॉइंट्स है.
इसी के इस टैबलेट में आपको 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा. वहीं इस टैबलेट में 2w के स्टीरियो स्पीकर है. इस टैबलेट की बैटरी की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर ये टैब 11 घंटे तक चल सकता है. ये टैबलेट 4GB या 8GB LPDDR3 रैम और 64GB या 128 GB SSD स्टोरेज के ऑप्शन में खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 50,290 रुपये है.
Lenovo Tab P11 Pro
इस लिस्ट में अगला नाम Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट का है जिसमें 11.5 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन 2560 x 1600 पिक्सल है और टच 350 निट्स है. इस टैबलेट के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है और ये टैबलेट एंड्रॉइड 10 पर रन करता है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 MP + 5 MP का रियर कैमरा और 8 MP + 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस टैब में 8400 mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर ये 15 घंटे तक चलती है. इस टैबलेट में 6 GB LPDDR4 रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है और इस टैबलेट की कीमत 41,999 रुपये है.
Apple iPad (9th Gen)
इस लिस्ट में अगला नाम APPLE iPad (9th Gen) का है और इस टैब में 10.2 इंच की डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन 2160 x 1620 पिक्सल है. इसी के साथ ऐपल के इस आईपैड में A13 Bionic Chip दी गई है और ये ios 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसी के साथ इस टैब में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वहीं ऐपल के आईपैड को चार्ज करने पार ये 10 घंटे तक चलाता है. ऐपल के इस टैबलेट में 256GB की स्टोरेज मिलेगी और इसकी कीमत 42900 रुपये है.
Samsung Galaxy Tab S7
Samsung Galaxy Tab S7 टैब भी इस लिस्ट में शामिल है. इसमें FE में 12.4 इंच की डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन 2560 X 1600 WQXGA है और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. इस टैबलेट के साथ S-Pen भी मिलेगा जिससे आप टैबलेट पर राइटिंग और ड्राइंग का काम कर सकते हैं. वहीं सैमसंग के इस टैबलेट में Snapdragon 778G चिपसेट मिलेगा साथ ही इस टैब में एंड्रॉइड 11 OS मिलेगा.
वहीं इस टैब में रियर पैनल में 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा साथ ही 10,090mAh की बैटरी मिलेगी जो एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे तक चल सकती है. ये टैबलेट में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं और इस टैब की कीमत 39,999 रुपये है.
Xiaomi Mi Pad 5 Pro
Xiaomi Mi Pad 5 Pro 5G भी आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टैब में 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज्यूलेशन 1600 x 2560 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. वहीं शाओमी के इस टैबलेट में Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G चिपसेट है और ये टैबलेट एंड्रॉइड 11 OS बेस्ड MIUI 12.5 पर रन करता है.
वहीं इस टैब के कैमरे की बात करें रियल पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का डेप्थ कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है. इस टैब में 8600mAh की बैटरी है और शाओमी के यह टैबलेट 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आता है.
Also Read- Top 5 Mobiles under 15000 : ये हैं 5G टेक्नोलॉजी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन.