Trending

धनतेरस के मौके पर 32 मिनट में हुई 20 करोड़ की डकैती, लुटेरों ने इस तरह दिया घटना को अंजाम

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 10 Nov 2023, 12:00 AM

आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोना-चांदी समेत ज्वेलरी खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन इस धनतेरस के पहले एक बड़ी वारदात हुई है और ये वारदात रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई है. जहाँ पर लुटेरों 32 मिनट में 20 करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गए.

Also Read- वर्दी वाला बना हत्यारा, फ़ोन नहीं उठाने पर कर दी अपनी पत्नी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला. 

उत्तराखंड की राजधानी में हुई वारदात 

जानकारी के अनुसार, ये वारदात उत्तराखंड के देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई है. ये रिलायंस ज्वेलरी शोरूम जब सुबह सवा दस बजे खुला था तब शोरूम के 11 कर्मचारी ज्वेलरी शोरूम के गहने को ठीक-ठाक तरीके से लगाने लगे साथ ही धनतेस का मौका था तब डिस्प्ले बोर्ड में हीरे और सोने के बीस करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने भी लगाए गए थे.

इसी बीच सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर नकाब पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड हयात सिंह को अंदर खींचा. इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और सबके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ प्लास्टिक बैंड से बांध दिए और सभी को शोरूम के पैंट्री रूम (किचन) में बंद कर दिया.

32 मिनट में 20 करोड़ रुपये का गहने लेकर फरार हुए बदमाश

इसके बाद बदमाशों ने महिला कर्मियों को डरा-धमकाकर डिस्प्ले बोर्ड में सजे गहनों को निकलवाकर बैग में भरवाए और 10 बजकर 56 मिनट यानि की 32 मिनट में लुटेरों ने वारदात को अंजाम देकर 20 करोड़ रुपये का गहने लेकर फरार हो गए.

वहीं इस पूरी वारदात का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि चार लुटेरे रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में दाखिल हुए और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. वहीं उनके साथ कुछ और साथी भी थे जो बाहर खड़े थे. लुटेरों के भाग जाने के बाद पुलिस को इस मामले की खबर हुई और उसके बाद तब जाकर आसपास के लोगों को पता चला की लूट की वारदात हुई है.

CM धामी ने पुलिस अधिकारियों को किया तलब

इसी के साथ इस मामले में CM धामी ने पुलिस अधिकारियों को तलब किया है और राजधानी में लूट की इतनी बड़ी वारदात होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से गहरी नाराजगी जाहिर की है क्योंकि जिस कॉम्प्लेक्स में यह शोरूम है, वह चारमंजिला भवन है और बेसमेंट में पार्किंग है. यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है लेकिन आधे घंटे तक बदमाश शोरूम को लूटते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीँ ये रिलायंस ज्वेलरी शोरूम सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के काफी करीब है और इसके बाद भी ये बड़ी वारदात हो गयी.

वहीँ सीएम ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमन समेत सीनियर अधिकारियों को तलब किया और बैठक के बाद उन्हें जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आदेश दिया.

Also Read- बुरे फंसे Bigg Boss विनर एल्विश यादव, लगा सांप और सांप के जहर की तस्करी का आरोप, समझिए पूरा मामला. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds