WFI के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में प्लेयर्स ने किया बड़ा खुलासा
बुधवार को दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) भारत के पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं इस प्रदर्शन में धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग (Bajrang), रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi malik), विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर (Sarita Mor), संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat), सत्यव्रत मलिक (Satyavrat Malik), जितेंद्र किन्हा (Jitendra Kinha) और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक (Sumit Malik) शामिल हैं। करीब 30 पहलवान धरना दे रहे हैं. मिली जानकरी के अनुसार, ये प्रदर्शन रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के खिलाफ किया जा रहा है और इसी के साथ इस प्रदर्शन में प्लेयर्स WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण (WFI President Braj Bhushan Sharan) को बॉयकॉट (Boycott) करने की भी मांग कर रहे है. वहीं इस बीच इस प्रदर्शन में प्लेयर्स ने एक बड़ा खुलासा किया है.
Also Read- दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं फेडरेशन का किया जा रहा है विरोध.
WFI के अध्यक्ष यौन शोषण का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (Wresting Federation of India-WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण (sexually exploiting women wrestlers) का आरोप लगाया है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा है कि नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं. कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। विनेश फोगाट ने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री हमसे पूछेंगे तो हम इसके सबूत देने को तैयार हैं। वहीं विनेश फोगाट ने ये भी कहा,”कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है।”
खिलाड़ी के चोटिल होने पर नहीं लेता कोई जिम्मेदारी
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि “खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो कोई उसकी जिम्मेदारी नहीं लेता। वे पहलवानों को नेशनल से प्रतिबंधित करने की बात करते हैं। WFI अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा। मैं आत्महत्या करना चाहती थी।” इसी के साथ ओलिंपियन बजरंग पूनिया ने फेडरेशन पर तानाशाही का आरोप लगाया। पहलवानों ने सवाल उठाया कि कैम्प लखनऊ में ही क्यों लगता है?भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि अगर इल्जाम सही हुए तो वे फांसी पर लटकने तैयार हैं।
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
वहीं अब इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर की पुलिस को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ मामला सामने आने के बाद खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से 72 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि अगर इल्जाम सही हुए तो वे फांसी पर लटकने तैयार हैं।
Also Read- राहुल गांधी ने किया खुलासा, इन 3-4 लोगों के लिए चल रही है केंद्र सरकार?