बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर आयकर विभाग (IT) ने शिकंजा कसा है। बीते दिन बुधवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा था। ये कार्रवाई तापसी, अनुराग के अलावा विकास बहल, मधु मांटेना के खिलाफ भी की गई, जो आज यानी गुरुवार को भी जारी है।
तापसी-अनुराग समेत कई सितारों पर जो एक्शन ली, उसको लेकर सोशल मीडिया पर खासा चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इस एक्शन को सही बताते नजर आ रहे है। तो कुछ लोगों का ये भी कहना है कि सरकार द्वारा ‘बदले की कार्रवाई’ बता रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किए कुछ मुहावरे
वहीं इस मामले में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उतर आए हैं। राहुल ने कुछ मुहावरे ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। तो वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मुहावरों के जरिए ही राहुल पर पलटवार भी किया। इस तरह दोनों के बीच में ट्विटर पर मुहावरा वॉर छिड़ा। आइए किसने क्या कहा, आपको बताते हैं…
गुरुवार को राहुल ने कुछ मुहावरे ट्वीट करते हुए लिखा- ‘उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।’
जावड़ेकर ने उसी स्टाइल में दिया जवाब
वहीं उनकी इस ट्वीट पर प्रकाश जावड़ेकर ने भी मुहावरों के जरिए ही पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री ने लिखा- ‘राहुल गांधी इन मुहावरों को भी याद करिए- सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को- आपातकाल में मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का #MediaFreedom पर ज्ञान देना। उंगली पर गिने जा सकता- कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और चुनाव में स्थिति। रंगा सियार- सबसे सांप्रदायिक पार्टी सेकुलरिज्म का ढोंग करती, एक परिवार की पार्टी अब लोकतंत्र पढ़ा रही।’
सितारों पर IT का एक्शन
बता दें कि तापसी-अनुराग समेत इन सितारों पर एक्शन IT ने फैंटम फिल्म्स के टैक्स चोरी लिए लिया है। इस मामले में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के बयान भी दर्ज किए गए। IT इन सभी के फोन जब्त कर लिए। इसके अलावा कुछ लॉकर्स को भी पाबंदी लगा दी। IT अधिकारी फिलहाल सभी डिजिटल डिवाइस का बैकअप रख रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप चैट का भी बैकअप लिया जा रहा है।