19 मई की सुबह पुणे के कल्याणी नगर इलाके में बिल्डर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने शराब के नशे में मध्य प्रदेश के रहने वाले अनीश और अश्विनी नाम के दो इंजीनियरों को अपनी तेज़ रफ्तार स्पोर्ट्स कार पोर्श से कुचलकर मार डाला। इतना बड़ा अपराध करने के बावजूद भी इस आरोपी लड़के को 15 घंटे के अंदर जमानत मिल जाती है। जिसके पीछे का कारण है उसके पिता का पैसा और पावर। दरअसल, इस आरोपी लड़के का पिता शहर का जाना-माना बिल्डर है। जिसकी नेट वर्थ बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स जैसे दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट से भी ज्यादा है। इस कारण जहां इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं आरोपी लड़के को 300 शब्दों का निबंध लिखने जैसी शर्तों पर आसानी से कोर्ट से जमानत मिल जाती है।
पार्टी में चुकाया 48 हजार का बिल
आरोपी लड़के को आसानी से जमानत मिल जाने के बाद इस मामले ने सोशल मीडिया और मीडिया पर हलचल मचा दी। इस मामले पर जनता भड़क उठी, जिसके बाद दबाव में आई महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने आरोपी लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उस बार पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है जहां नाबालिग आरोपी को शराब परोसी गई थी। भले ही आरोपी नाबालिग है, लेकिन उसने पुणे के कोजी बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की, शराब पी और पूरा बिल 48 हजार रुपये चुकाया। अब पुलिस ने ऐसे दो बार सील कर इनके मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर चुकी है।
अरोपी के फैमिली बैकग्राउंड में हुए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने जब इस मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि करोड़ों रुपये की स्पोर्ट्स कार से दो युवकों को कुचलने वाला शख्स किसी आम बिल्डर का बेटा नहीं, बल्कि फाइव-स्टार जैसे बड़े प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी के मालिक का बेटा है।
इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी लड़के का बड़ा भाई भी तेज रफ्तार में कार चलाकर एक्सिडेंट का शिकार हो चुका है। विशाल अग्रवाल के बड़े बेटे ने वडगांव शेरी इलाके में ब्रह्मा मल्टी स्पेस बिल्डिंग के सामने तेज गति से गाड़ी चलाकर सड़क पर अन्य वाहनों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचाया था।
आरोपी के पिता की 601 करोड़ की संपत्ति
जानकारी के मुताबिक, अरोपी की कई पीढ़ियां कंस्ट्रक्शन बिजनेस में हैं। ब्रह्मा कॉर्प नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी नाबालिग आरोपी के परदादा ब्रह्मदत्त अग्रवाल ने शुरू की थी। करीब 40 साल पुरानी इस कंपनी के मालिक अब उनके पिता विशाल अग्रवाल हैं। ब्रह्मदत्त अग्रवाल ने कई कंपनियां शुरू की थीं। उनकी कंपनी ने पुणे के वडगांव शेरी, खराड़ी, विमान नगर इलाकों में कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाए हैं। इसके अलावा आरोपी के परिवार के पास ब्रह्मा मल्टीस्पेस, ब्रह्मा मल्टीकॉन जैसी बिजनेस कंपनियां भी हैं। उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुणे में 5 स्टार होटल भी बनाए हैं। वर्तमान में विशाल अग्रवाल के स्वामित्व वाली विभिन्न कंपनियों की कुल संपत्ति लगभग 601 करोड़ रुपये है।