जब घडी की सुईयां रात के 10 बजाने ही वाली थी, तब अचानक बिहार के बक्सर में रघुनाथ स्टेशन के पास नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से पटरी से उतर गई. एक तेज झटके के बाद ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे. इस हादसे में AC कोच और 4 स्लीपर कोच के डिब्बे पलट गए. हम आपको बता दे कि इस ट्रेन का नंबर 2506 नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस है, ये ट्रेन दिल्ली से तिनसुकिया जा रही थी.
इस हादसे की कुछ भयानक तस्वीरे सामने आई है, जिन्हें देख कर अनुमान लगे जा सकता है कि यह हादसा कितना भयानक होगा.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 की मौत हो गई और 100 घायल हुए है. जो अभी अस्पताल में है.
घायल लोगो को अस्पताल पहुचने के लिए आस पास के बहुत लोग सहायता करने आए थे. हादसे होने के थोड़ी देर बाद ही वहा पुलिस और SRDF की टीम पहुच गयी थी.
कुछ चश्मदीदा गवाहों ने बताया की पहले ट्रेन की आवाज आ रही थी फिर एक हम से एक जबरदस्त झटके की आवाज आई, और फिर ट्रेन की तरफ से धुआ उठता हुआ दिखाया दिया.
हादसे का मंजर काफी भयानक था, क्यों कि यह हादसा रात में हुआ था, यह हादसा काफी डरावना था.
लोगो ने बताया कि कुछ लोग सीट के निचे दबे हुए थे. कोई टॉयलेट में फसा हुआ था.
जो लोग ट्रेन हादसे में थे, वह लोग बहुत ज्यादा डरते हुए थे. उनका कहना है कि वो लोग मौत के मुहं से बहार आए है.
बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया ट्रेन पटरी से निचे का उतरने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे का कारण जानने की कोशिश चल रही है.
पूरे हादसे की जाँच चल रही है. जाँच करने का रेलवे का अपना प्रोसेस होता है. जैसे ही हादसे के कारण का पता चलेगा हहम आपको बता देंगे.
और पढ़ें : साईं उपवन पार्क की तरह इन मामलों में भी लग चुका है पुलिसवालों पर अश्लील हरकत करने का आरोप