भारत और पाकिस्तान से जुडी दो लवस्टोरी इस समय खूब चर्चा में हैं. एक लव लवस्टोरी पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर की है और दूसरी है भारत की अंजू की है. इसी बीच अब एक और लवस्टोरी सामने आई है और ये लव स्टोरी रॉन्ग नंबर से जुड़ी हुई है जो कि इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
जानिए क्या है रॉन्ग नंबर वाली लव स्टोरी
दरअसल, भारत की एक महिला दौलत बी को एक गलत नंबर फोन करने वाले शख्स से प्यार हो गया और इस महिला का प्रेमी पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर की जैसे दुबई के रास्ते भारत आ गया है. जानकारी के अनुसार, जिस महिला को पाकिस्तान के गलत नंबर से फोन करने वाले शख्स से प्यार हुआ है वो आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले की रहने वाली है और इस महिला को पाकिस्तान के एक व्यक्ति का रॉन्ग नंबर से फोन आया और इस शख्स का नाम गुलजार है. इन दोनों के बीच कई दिनों तक बात हुई और इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. वहीं पाकिस्तान का ये शक्स अपने प्यार को पाने के लिए दुबई के रास्ते भारत आ गया है जिसके बाद इस शख्स ने इस महिला से शादी भी कर ली और अब ये दोनों साथ में रह रहे हैं. लेकिन इस शख्स के बारे में तब पता चला जब ये शख्स फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट कि वजह से पकड़ा गया है.
प्यार को पाने के लिए पाकिस्तानी से भारत आया शख्स
रिपोर्ट के अनुसार, दौलत बी नाम की जिस महिला को पाकिस्तानी शख्स से प्यार हुआ है उसके पति कि कई साल पहले मौत हो गई थी और परिवार का पेट पालने के लिए ये महिला काम करती है. वहीं इस महिला को एक रॉन्ग नंबर से कॉल आई और ये कॉल पाकिस्तान के गुलजार का था. दोनों ने एक-दूसरे के बारे में पूछा और जान-पहचान हुई और फिर प्यार हो गया. वहीं इसके बाद गुलज़ार दौलत बीन के प्यार को पाने के लिए दुबई के रास्ते भारत आ गया. जिसके परिवार को इस बात की खबर देते हुए इन दोनों ने शादी कर ली और करीब 10 साल से ये लोग साथ में रह रहे हैं. वहीं इस दौरान गुलज़ार ने फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिया और इसी फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट के जरिए जब वो पाकिस्तान जा रहा तभी पकड़ा गया.
फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट की वजह पकड़ा गया गुलज़ार
भारत में रहते हुए दस साल में गुलज़ार ने भारत का आधार कार्ड साथ ही सभी लोगों का पासपोर्ट भी बना लीयता और उन्हें पाकिस्तान ले जाना चाहता था वहीं जब गुलज़ार पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा तब उससे पूछताछ हुई और इस दौरान वो पकड़ा गया है और गुलजार के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट, जालसाजी और धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है.
Also Read- जानिए 353 साल पुराने ज्ञानवापी केस की पूरी कहानी.