नोएडा ऑडी कांड में 150 CCTV खंगालने के बाद एम्स के पास पार्किंग में मिली कार, दो लोग गिरफ्तार

0
10
After scanning 150 CCTV cameras, the Audi car from Noida was found in a parking lot near AIIMS
Source: Google

देश अभी पुणे पोर्श की घटना से उबर भी नहीं पाया था कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां ऑडी कार से एक बुजुर्ग को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी कार को दिल्ली एम्स के पास पार्किंग में खड़ी कर फरार हो गए। हालांकि अब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने ऑडी कार को दिल्ली से बरामद कर लिया है।

और पढ़ें: नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई, सात दिन तक न नहाने का आदेश देने वाले चार डॉक्टर सस्पेंड 

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 6 बजे गिझोड़ निवासी बुजुर्ग जनकदेव शाह सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के कंचनचंगा मार्केट के पास से गुजर रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑडी कार आई और बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस दौरान बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टक्कर लगने से बुजुर्ग काफी ऊंचाई तक उछलकर दूर जा गिरे। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बाद से पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस मामले में नोएडा पुलिस की 7 टीमें लगाई गई थीं। वहीं, पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी खंगालने के बाद कार को बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑडी कार दिल्ली में एम्स के पास एनबीसीसी पार्किंग से बरामद हुई है। ये ऑडी कार हरियाणा नम्बर की है।

आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 51 में जब बुजुर्ग नागरिक को ऑडी कार ने टक्कर मारी थी, उस समय कार में सवार लोगों के नाम लव और प्रिंस थे। कार लव चला रहा था और यह कार लव के जीजा प्रमोद के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।

ऑल इंडिया रेडियो से सेवानिवृत्त थे शाह 

पुलिस के मुताबिक, 63 साल के जनक देव शाह ऑल इंडिया रेडियो से सेवानिवृत्त हुए थे और सेक्टर 53 में रहते थे। वह दूध खरीदने जा रहे थे। पुलिस ने कहा, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह कई फीट हवा में उछल गए।

कार बरामद होने से पहले मृतक के बेटे संदीप ने पुलिस पर धीमी जांच का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया कि उन्होंने खुद ही घटना की सीसीटीवी फुटेज एकत्र की और बड़ी संख्या में लोगों के साथ कोतवाली सेक्टर 24 पहुंचे। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।

और पढ़ें: ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस जीप, मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here