दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बीते दिन बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई। स्पेशल सेल ने 6 आतंकी पकड़े। ये आतंकी दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किए गए। आतंकवादियों का मकसद देश को दहलाना था। आने वाले फेस्टिव सीजन यानी नवरात्र, दशहरा और दिवाली के मौके पर आतंकी देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन वो ऐसा कुछ कर पाते इससे पहले ही स्पेशल सेल ने इनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों में से 2 ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग भी ली थी। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले है।
3 राज्यों से हुई आतंकियों की गिरफ्तारी
इन आतंकियों का अंडरवर्ल्ड और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) से कनेक्शन सामने आया। दोनों ने मिलकर भारत को दहलाने की साजिश रची थीं। जिन आतंकियों की गिरफ्तारी हुई उनसे में से एक महाराष्ट्र का रहने वाला जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया है, जिसकी उम्र 47 साल बताई जा रही है। इस आतंकी को राजस्थान के कोटा से पकड़ा गया।
इसके अलावा ओसामा उर्फ समी (22) को और मोहम्मद अबू बकर (23) की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई। मोहम्मद अबू बकर यूपी के बहराइच का रहने वाला था। साथ ही जीशान कमर (28) को इलाहाबाद, मोहम्मद जावेद (31) को लखनऊ और मूलचंद उर्फ साजू उर्फ लाला (47 को रायबरेली से पकड़ा गया।
पाक से लेकर आए थे ट्रेनिंग ये 2 आतंकी
इनमें से ओसामा और जीशान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे। इन लोगों ने विस्फोटक बनाना और हथियार चलाना सीखा था। जानकारी के अनुसार 2 आतंकी अप्रैल में मस्कट गए थे। मस्कट से बाई शिप उनको पाकिस्तान लेकर जाया गया और वहां एक फॉर्म हाउस में आतंकियों ने विस्फोटक बनाने और AK-47 चलाने के लिए 15 दिनों की ट्रेनिंग ली।
दो टीमों में आतंकियों को बांटा गया था
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि ये जो आतंकी अरेस्ट हुए है, उन्हें हमले करने के लिए दो टीमों में बांटा गया था। जिसमें से एक को गाइड दाउद का भाई अनीस कर रहा था। इस टीम को सीमा पार से हथियार लाकर उन्हें अलग अलग राज्यों में भेजने का काम करना था। ये टीम ही फेस्टिव सीजन में IED प्लांट करने वाली थीं। नवरात्रि और रामलीला के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके इनके टारगेट पर थे। वहीं दूसरी टीम टारगेट किलिंग करनी थी। फिलहाल आतंकियों को 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान और भी कई हैरान कर देने वाले खुलासे इस पूरे मामले में हो सकते है।