Trending

Mumbai Hostage Case: 2 लाख के विवाद ने रचा डरावना ड्रामा, रोहित आर्या केस में नया खुलासा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 01 Nov 2025, 12:00 AM

Mumbai Hostage Case: मुंबई के पोवई इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। रोहित आर्या नाम के व्यक्ति ने “वेब सीरीज़ ऑडिशन” के बहाने 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बना लिया। करीब तीन घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। जैसे ही आरोपी ने एक बंधक पर निशाना साधने की कोशिश की, एक पुलिसकर्मी ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

और पढ़ें: Mumbai Crime News: मुंबई में ऑडिशन के बहाने बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या गिरफ्तार, वीडियो में बोला— “मुझे उकसाओ मत”

वेब सीरीज़ के बहाने बुलाया, फिर बंद कर दिया दरवाज़ा- Mumbai Hostage Case

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोहित आर्या ने लोगों को एक ऑडिशन कॉल के जरिए स्टूडियो में बुलाया था। उसने दावा किया था कि वह एक नई वेब सीरीज़ बना रहा है और बच्चों को रोल देने वाला है।
लेकिन जैसे ही सभी लोग स्टूडियो पहुंचे, उसने दरवाज़ा बंद कर दिया और खुद को एयरगन से लैस बताया। इसके बाद उसने सभी को कमरे के अंदर बंधक बना लिया।
करीब तीन घंटे तक चली इस भयावह घटना के दौरान पुलिस लगातार बातचीत कर रही थी, लेकिन आर्या किसी भी समझाने-बुझाने की कोशिश पर राजी नहीं हुआ।

पुलिस ने की सूझबूझ से कार्रवाई

जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, पुलिस ने स्टूडियो को चारों ओर से घेर लिया। अधिकारियों ने पहले आरोपी से शांतिपूर्ण तरीके से सरेंडर की अपील की, लेकिन जब उसने एक बच्चे पर निशाना साधा, तो मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने फायरिंग कर दी।
पुलिस की गोली लगते ही आर्या गिर पड़ा और बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी बच्चे और वयस्क फिलहाल सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ लोग इस घटना के बाद सदमे में हैं।

आरोपी की पृष्ठभूमि – पुणे से शुरू हुआ विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित आर्या और उसकी पत्नी अंजलि आर्या मूल रूप से पुणे के कोथरुड इलाके के शिवतीर्थ नगर में किराये के मकान में रहते थे। उन्होंने 28 अक्टूबर 2024 को मकान मालिक देशपांडे के साथ 36 महीने का रेंट एग्रीमेंट किया था।
लेकिन जल्द ही उनके अनुचित व्यवहार और पड़ोसियों की शिकायतों के चलते मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने का नोटिस भेजा।

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। मार्च 2025 में आर्या ने किराया देना बंद कर दिया और उल्टा देशपांडे को 2 लाख रुपये मुआवजे की मांग का नोटिस भेज दिया। कई दौर की बातचीत और समझौते के बावजूद वह घर खाली नहीं कर रहा था। अंततः पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मई 2025 में उन्हें घर से निकाल दिया गया।

मानसिक तनाव से ग्रस्त था आर्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घर खाली कराने की घटना के बाद से ही रोहित आर्या मानसिक रूप से अस्थिर हो गया था। आर्थिक तंगी और गुस्से में वह अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था।
जांच में यह भी सामने आया है कि उसने बदले की भावना में आकर बंधक बनाने की योजना पहले से तैयार की थी। पुलिस का मानना है कि आर्या अपने जीवन की असफलताओं और सामाजिक अपमान से गहराई तक आहत था।

जांच जारी, पत्नी से भी पूछताछ

फिलहाल मुंबई पुलिस ने आरोपी की पत्नी अंजलि आर्या से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह इस साजिश में किसी तरह शामिल थी या नहीं।
इसके अलावा, पुलिस ने मकान मालिक देशपांडे द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज और नोटिस भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।

और पढ़ें: Army Colonel court martial: होटल में साथी अफसर की पत्नी के साथ पकड़े गए कर्नल को कोर्ट मार्शल ने किया बर्खास्त

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds