माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी से दुनियाभर की कंपनियों में मचा हड़कंप, बैंक, एयरलाइंस, टेलीफोन, कंप्यूटर समेत कई कंपनियां हुई प्रभावित

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Jul 2024, 12:00 AM | Updated: 19 Jul 2024, 12:00 AM

शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। एयरपोर्ट और बैंकों में सर्वर में गड़बड़ी देखने को मिल रही है। दुनिया के कई बैंकों में लंबी कतारें लग गई हैं। सर्वर डाउन होने की वजह से विमान एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इसी तरह दुनियाभर की टेलीफोन और कंप्यूटर कंपनियां भी प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज समेत दुनिया भर के विभिन्न सर्वरों ने काम करना बंद कर दिया है। आईटी सेक्टर की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कतों को देखते हुए भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है।

और पढ़ें: ग्रेटर नोएडा पुलिस की बर्बरता आई सामने, गाड़ी न रोकने पर चौकी ले जाकर की दलित युवक संग की मारपीट, अब तीनों पुलिस कर्मी हुई सस्पेंड 

सबसे ज्यादा असर विमान विभाग में

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में ग्लिच के कारण इंडिगो, अकासा एयरलाइंस और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस को विमान उतारने पड़े और उड़ान संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि एज़्योर में चल रही दिक्कत से नेटवर्क के सभी सिस्टम प्रभावित हैं। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर चेक-इन समेत कई ऑनलाइन सेवाएं काम नहीं कर रही हैं।

अमेरिकी एयरलाइन्स पर भी पड़ा असर

भारत के अलावा अमेरिकी एयरलाइन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। अमेरिका के कई हिस्सों में इमरजेंसी सेवा 911 भी प्रभावित हुई है। इसके चलते गैर-आपातकालीन कॉल सेंटर की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी बैंकिंग, टेलीकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर का कहना है कि शुक्रवार दोपहर देश में कई कंपनियों की सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं।

ब्रिटेन में दिखा असर

ब्रिटेन के सबसे बड़े न्यूज़ स्टेशन स्काई न्यूज़ ने अपना काम बंद कर दिया है। स्टेशन के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रोड्स के अनुसार, स्काई न्यूज़ चैनल का प्रसारण नहीं हो रहा है। असुविधा के लिए हमें खेद है। ब्रिटेन में रेल व्यवस्था में भी व्यवधान आया है। समाचार एजेंसी एपी की सेवाओं में भी बाधा आई है। इंग्लैंड में स्वास्थ्य बुकिंग सिस्टम ने भी काम करना बंद कर दिया है।

माइक्रोसॉफ़्ट में समस्या क्यों हुई?

विंडोज सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) की समस्या आ गई है। माइक्रोसॉफ्ट ने आज एक संदेश में कहा कि यह समस्या क्राउडस्ट्राइक के नवीनतम अपडेट के कारण हुई है।

ब्लू स्क्रीन एरर को ब्लैक स्क्रीन एरर या स्टॉप कोड के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह की समस्या तब होती है जब विंडोज में कोई बड़ी समस्या होती है और अचानक सिस्टम बंद हो जाता है या फिर से चालू हो जाता है। और उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन पर ‘आपके कंप्यूटर को नुकसान से बचाने के लिए विंडोज को बंद कर दिया गया है’ जैसा संदेश दिखाई देता है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 घायल

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds