Mardaani 3 Review: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी… और उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर के बाद से ही इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ था… और अब रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर रिव्यू की बाढ़ आ गई है। तो चलिए इस लेख में जानते है इस फिल्म को लेकर फैन्स की क्या राय है।
Also read: Arijit Singh Retirement: अलविदा अरिजीत! सुरों के सरताज ने अचानक छोड़ी गायकी, सेलेब्स और फैंस सदमे में
मर्दानी 3 की कहानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म सीरीज़ के दो पार्ट पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं, जो सुपरडुपर हिट रहे थे और तीसरा सीक्वल आज रिलीज़ हुआ है। लेकिन क्या वाकई ‘मर्दानी 3’ फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है? और दर्शकों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिएक्शन क्या कहता है? आपको बता दें, फिल्म मर्दानी 3 को अभिराज मीनावाला ने डायरेकट किया है और इसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), जानकी बोदीवाला, जीशु सेनगुप्ता, मिखाइल यावलकर, इंद्रनील भट्टाचार्य, मल्लिका प्रसाद (Janaki Bodiwala, Jishu Sengupta, Mikhail Yawalkar, Indranil Bhattacharya, Mallika Prasad) ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगा दिए। फिल्म की कहानी इस बार बेहद संवेदनशील और कड़वी सच्चाई चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है।तो चलिए इस वीडियो में जानते है फिल्म को लेकर दर्शकों और उनके फैंस का क्या कहना है।
रानी मुखर्जी का फिल्म में रोल
रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में हैं, जो मासूम बच्चियों को इस जाल से निकालने की जंग लड़ती नजर आती हैं। रिलीज के साथ ही एक्स (ट्विटर) पर ‘#Mardaani3’ ट्रेंड करने लगा।
बता दें कि सुबह के शोज के बाद दर्शकों ने अपने रिव्यू शेयर करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने फिल्म को 3/5 स्टार देते हुए लिखा कि कहानी सिंपल है, लेकिन इमोशनली बहुत स्ट्रॉन्ग। रानी मुखर्जी ने पूरी फिल्म अपने कंधों पर संभाल ली है।
फिल्म को मिले रिव्यु
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा। कि रॉ एक्शन, दमदार सेकंड हाफ और इमोशनल क्लाइमेक्स… पैसा वसूल क्राइम थ्रिलर।” कई दर्शकों ने रानी की स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और निडर अंदाज की जमकर तारीफ की।
तमाम सोशल मीडिया रिव्यू के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म में डार्क वेब और ट्रैफिकिंग नेटवर्क को जिस तरह दिखाया गया है, वह काफी रियल और झकझोर देने वाला है। फिल्म थोड़ी ब्रूटल जरूर है, लेकिन यही इसकी सच्चाई भी है।
वहीं फिल्म की खलनायिका बनी मल्लिका प्रसाद, जो ‘अम्मा’ के रोल में मेन विलेन के तौर पर नजर आती हैं। फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट भी कहानी को मजबूती देती है। बता दें कि मर्दानी फ्रेंचाइजी की पहचान हमेशा से एक मजबूत सामाजिक मुद्दे को उठाने की रही है। और ‘मर्दानी 3’ उसी सिलसिले को आगे बढ़ाती है इस बार और ज्यादा इंटेंस, और ज्यादा सस्पेंस के साथ। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 1.16 करोड़ की कमाई कर ली है।
बॉर्डर 2 और मर्दानी 3 के बीच बॉक्स ऑफिस में कड़ी टक्कर
पहले दिन 3 से 4 करोड़ तक के कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि आने वाले दिनों में सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल सकती है। फिल्म इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी के 30 साल पूरे हो चुके हैं। ‘मर्दानी’ का पहला भाग 2014 में आया था, और तब से शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार उनकी पहचान बन गया है। लगभग हर ट्विटर रिव्यू में एक बात कॉमन है —रानी मुखर्जी की पावरफुल परफॉर्मेंस। वही अगर आप एक इंटेंस, सोशल मैसेज से भरपूर क्राइम थ्रिलर देखना चाहते हैं… तो ‘मर्दानी 3’ आपके वीकेंड प्लान का हिस्सा बन सकती है।




























