स्कूल-कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर देंगी ये वेब सीरीज

5 Webseries on College life
Source- Google

5 Webseries on College life in Hindi – कुछ वेब सीरीज की कहानी अपनी-सी लगने लगती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन वेब स्टोरी की कहानी असल ज़िन्दगी से जुड़ी होती है. कुछ वेब सीरीज हैं जो स्कूल और कॉलेज की मस्ती और मासूम प्यार को दिखाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको स्कूल-कॉलेज लाइफ की याद दिला देगी.

Also Read- MX Player पर फ्री में देख सकते हैं ये 7 बेहतरीन वेब सीरीज. 

स्कूल डेज (school Days)

school Days, 5 Webseries on College life
Source- Google

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्कूल डेजवेब सीरीज का है, इस वेब सीरीज में इस वेब सीरीज में एक लड़की से क्लास के दो लड़कों को मोहब्बत हो जाती है और फिर उनकी जिंदगी में आए ट्विस्ट्स और टर्न्स को बखूबी दिखाया गया है. वहीं इस वेब सीरीज को नौजवानों को खूब पसंद आती है.

Flames – 5 Webseries on College life

Flames
Source- web series

इस लिस्ट में दूसरा नाम फ्लेम्स वेब सीरीज का है. इस वेब सीरीज क्यूट सी लव स्टोरी देखने को मिलेगी कि कैसे एक लड़का एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है और कैसे  दोनों की ज़िन्दगी में पढाई के साथ-साथ उतार-चढ़ाव को देखने आते हैं. वही इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपको जरुर स्कूल के समय की बातें याद आ जाएगी.

इंदौरी इश्क (Indori ishq)

इंदौरी इश्क भी इस लिस्ट में शामिल है और इस वेब सीरीज में, प्यार और उसके साथ ही धोखा देने जैसी कहानी देखने को मिलती है. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़का के ऊपर के लड़की को को पाने का जुनून होता है और वो लड़की कैसे उसे धोखा देती है.

कॉलेज रोमांस (College Romance)

College Romance 1, 5 Webseries on College life
Source- Google

‘कॉलेज रोमांस’ भी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है और ये वेब सीरीज भी कॉलेज के दिनों की याद दिलाती है. वहीं इस वेब सीरीज में कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच के प्यार, मस्ती, दोस्ती को सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है. कॉलेज के दोस्तों और उनके रिश्तों पर बनी ये सीरीज दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है और आपको आपके कॉलेज डेज में ले जाती है.

Kota factory – 5 Webseries on College life

Kota factory
Source- Google

‘कोटा फैक्ट्री’ वेब सीरीज आईआईटी के स्टूडेंट्स के जीवन पर बनी है जिसमें देखा जा सकता है कि आईआईटी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच कैसे प्यार हो जाता है. वहीं इस वेब सीरीज में स्वीट सी लव स्टोरी भी देखने को मिलती है.

क्रश्ड (Crushed)

Crushed, 5 Webseries on College life
Source- Google

Crushed भी एक स्कूल ड्रामा पर आधारित वेबसीरीज है. इस वेब सीरीज में रोमांस और कॉमेडी का फुल डोज़  है. वहीं ये वेब सीरीज स्टूडेंट लोगों को खूब पसंद आई है क्योंकि ये वेब सीरीज स्कूल की प्यार की कहानी की याद दिलाती है.

Also Read- Top 5 Korean web series : देखिये ये 5 बेस्ट कोरियन वेब सीरीज जिनकी कहानी है बेहद इंट्रेस्टिंग. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here