MX Player पर फ्री में देख सकते हैं ये 7 बेहतरीन वेब सीरीज

MX player web series
Source- Google

7 Best WebSeries on MX Player – फिल्म और टीवी सीरियल के बाद अब लोग ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ मुड़ रहे हैं क्योंकि इन ओटीटी प्लेटफार्म पर जबरदस्त कंटेंट देखने को मिल रहा है. वहीं इस वजह से दर्शक पैसे देकर इन ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं ताकि वो इन प्लेटफार्म का मजेदार कंटेंट देख सकें. जहाँ ज्यादातर ओटीटी प्लेटफार्म पर पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लिया जाता है और उसके बाद ही आप इस प्लेटफार्म पर वेब सीरीज, फिल्म या नाटक देख सकते हैं तो वहीं MX Player एक ऐसा ओटीटी प्लेटफार्म जहाँ पर फ्री में वेब सीरीज देख सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि MX Player ये 7 वेब सीरीज सबसे बेहतरीन हैं और उन्हें आप फ्री में देख सकते हैं.

Also Read- सारिका ठाकुर: ज़मीन से आसमान को छूने वाली एक्ट्रेस, जिसे जिंदगीभर नहीं मिला प्यार. 

कैंपस डायरीज (Campus Diaries)

Campus Diaries, Best WebSeries on MX Player
Source- Google

MX Player ये बेहतरीन वेब सीरीज में सबसे पहला नाम कैंपस डायरीज का है. ये वेब सीरीज ‘कैंपस डायरीज’ इंडियन कॉलेज लाइफ पर आधारित है. इस वेब सीरीज में छह दोस्तों के बीच बनी है. इस प्यार, दोस्ती साथ ही रिजेक्शन और भरोसा तोड़ने के जैसे बुरे अनुभवों देखें को मिलये हैं वहीं जब ये वेब सीरीज जब रिलीज़ हुई थी तब इस बेस्ट वेब सीरीज कहा जाता था.

रूहानियत (Roohaniyat)

Roohaniyat
Source-Google

ये वेब सीरीज दूसरे रूहानियत’ की कहानी प्रिशा और सवीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका प्यार पर अपना अलग-अलग नजरिया है. प्रिशा सच्चे प्यार की पावे और अधिकार में विश्वास करती है और पिछले कुछ बुरे अनुभवों के बाद सवीर ने इसमें विश्वास खो दिया है. वहीं जब प्रिशा को सवीर से प्यार हो जाता है – तो दोनों के लिए चीजें बदल जाती हैं. जैसा कि वे एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं का पता लगाते हैं, दर्शकों को एक बहुत ही मासूम प्रेम कहानी का एहसास होता है. वहीं ये वेब सीरीज उन लोगों को ज्यादा पसंद आती है जो लव स्टोरी देखना पसंद करते हैं.

इंदौरी इश्क (Indori ishq)

Indori ishq, Best WebSeries on MX Player
Source- Google

इंदौरी इश्क भी एमएक्स प्लेयर में बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है. इंदौरी इश्क काम करने वाले नायक कुणाल तारा नाम की पर बहुत बड़ा क्रश होता है है और कुछ समय बाद ये दोनों एक-दूसरे को डेट करन शुरू कर देते हैं. लेकिन जब कुणाल कॉलेज के लिए मुंबई जाता है और तारा उसे धोखा देती है और धोखा मिलने के बाद से कुणाल भी अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर देता है. वहीं इंदौरी इश्क वेब सीरीज बेतरीन वेब सेरोएस के तीसरे नंबर पर आती है.

Aashram – 7 Best WebSeries on MX Player

Aashram
Source-Google

‘आश्रम’ वेब सीरीज भी खूब पसंद की जाने वली वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज में एक बाबा और उसके अंध भक्तों और उनके खिलाफ जाने वाले हर किसी के शोषण दिखाया जाता है. वहीं एक कंकाल मिलने के बाद इस कहानी में ट्विस्ट में आता है और इस दौरान अजीबोगरीब रहस्य सामने आने लगते हैं. वहीं इस वेब सीरीज को भी बेस्ट वेब सीरीज में गिना जाता है.

फ्लेम्स (Flames)

Flames, Best WebSeries on MX Player
Source- web series

फ्लेम्स ये एक प्यारी सी प्रेम कहानी है तो कोचिंग सेंटर में शुरू होती है. वहीं इस वेब सीरीज में रजत नाम के एक लड़के को अपनी क्लास का टॉपर है, जिसे अपनी नई ट्यूशन मेट इशिता से प्यार हो जाता है. वहीँ सी वेब सेरी समे देखने को मिलेगा की कैसे वो रजत इशिता से बात करने की कोशिश करता साथ ही उसकी मदद भी करता है वहीं जैसे जैसे सीरीज आगे बढ़ती है, उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव देखने को मिलती है.

मत्स्य कांड (Matsya Kaand)

Matsya Kaand, Best WebSeries on MX Player
Source- Google

मत्स्य थड़ा एक चार्मिंग कॉन आर्टिस्ट है, और यह शो उसके विभिन्न कांडों – धोखाधड़ी की पड़ताल करता है. वह हर उस पुलिस वाले से बच निकलने में कामयाब हो जाता है जो उसके मामले की लगभग सहजता से जांच करने का आप्शन चुनता है वहीं इस एसीपी तेजराज को थडा के मामले की जांच करने के लिए कहा जाता है, भारत के सबसे जबरदस्त कॉन आर्टिस्ट के लिए समस्याएं पैदा होने लगती हैं. वहीँ इस वेब सीरीज में जैसे ही पुलिस-चोर का पीछा शुरू होता है तब दर्शकों को मजेदार कंटेंट मिलना शुरू हो जाता है.

Bhaukaal – 7 Best WebSeries on MX Player

bhaukaal
Source- Google

इस वेब सीरीज में नवनीत सिखेरा जो आईपीएस ऑफिसर हैं. इस वेब सीरीज में वरिष्ठ अधीक्षक के रूप में मुजफ्फरनगर ट्रांसफर होता है. वहीं मुजफ्फरनगर में जब वह भारत के सबसे खतरनाक इलाकों में से एक में पहुंचते हैं तो उन्हें सामना कई सारे बाहुबली और गुंडों से होता है और कैसे वो इन सबका सामान करते हैं ये सब चीजें इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगी.

Also Read- Top 5 Korean web series : देखिये ये 5 बेस्ट कोरियन वेब सीरीज जिनकी कहानी है बेहद इंट्रेस्टिंग 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here