Best Netflix Webseries Hindi – आजकल के समय लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म को खूब पसंद कर रहे हैं क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर कई सारी वेब सीरीज है जो लोगों द्वार खूब पसंद की जाती है. वहीं बेहतरीन ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में नेटफ्लिक्स भी शामिल है. नेटफ्लिक्स पर कई सारी वेब सीरीज हैं जो रिलीज़ हुई है और दर्शकों द्वारा इन वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको नेटफ्लिक्स की 7 सबसे बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
दिल्ली क्राइम

नेटफ्लिक्स की बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट में पहला नाम दिल्ली क्राइम वेब सीरीज का है. रिची मेहता द्वारा रचित, ‘दिल्ली क्राइम’, दिसंबर 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार की घटना पर बेस्ड है. ये कहानी 16 दिसंबर की रात को शुरू होती है, जब पुलिस ने महिपालपुर फ्लाईओवर के पास पीड़ित पुरुष और महिला को बहुत बुरी स्थिति में पाया और इसके बाद देशव्यापी विरोध और दबाव के साथ केस को आगे बढ़ाया और अपराधियों को पकड़ा. ये नेटफ्लिक्स पर का सबसे अच्छा शो है. इस शो ने अवार्ड भी मिल चुका है. वहीं इस वेब सेरी सको दूसरा पार्ट भी आया है जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
ताज महल 1989 (Best Netflix Webseries Hindi)

इसके इस लिस्ट में ताज महल 1989 वेब सीरीज भी है, ये वेब सीरीज वेलेंटाइन डे 2020 पर रिलीज़ हुई, ये शो नवाबों के शहर लखनऊ में बेस्ड है. सीरीज तीन अलग-अलग आगे के लोगों के प्यार को लेकर क्या-क्या धारणा है वो सभी चीजें इस वेब सीरीज में दिखाई गयी है. वहीँ इस वेब सीरीज में ताजमहल 1989 में प्यार और उसकी सभी बारीकियों को एक ताज़ा ढंग से प्रस्तुत किया गया है.
सेक्रेड गेम्स

नेटफ्लिक्स की बेस्ट वेब सीरीज में सेक्रेड गेम्स भी शामिल है. इस वेब सीरीज को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ माना गया है और ये शो विक्रम चंद्रा के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है. वहीं इस वेब सीरीज 2 सीजन आ चुके हैं जो दर्शकों द्वारा खूब पसदं किए हैं.
पावा कढ़ाइगल

इस लिस्ट में पावा कढ़ाइगल वेब सीरीज भी है. इस वेब सीरीज में उन लोगों की चार छोटी कहानियों की पड़ताल करता है, जो सपने देखने और इच्छा करने की हिम्मत करते हैं और अपने रास्ते में डटकर खड़े होते हैं. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे समाज और गांव में मान-सम्मान के लिए अपनों की बलि चढ़ा दी जाती है. एक मां अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के बाद दुनिया की बदनामी से बचने के लिए अपनी बच्ची का गला घोंट देती है. वहीं ये वेबसेरी सभी दर्शकों को खूब पसंद की गयी है.
बॉम्बे बेगम्स

नेटफ्लिक्स की बेहतरीन वेब सीरीज में बॉम्बे बेगम्स भी है और ये वेब सीरीज पांच महिलाओं पर आधारित है. इसमें नजर आने वाली महिलाएं उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर हैं और जिंदगी से इनकी अलग ख्वाहिशें हैं, लेकिन फिर भी कुछ बातें हैं जो सभी की जिंदगी में एक जैसी हैं, और इन्हीं बातों के जरिए हम इनसे रिलेट कर पाते हैं. वहीं ये वेब सीरीज कुछ ऐसे मुद्दों पर प्रकाश डालने की बात करती है, जिनका लोग मुंबई जैसे कॉर्पोरेट महानगर में दिन-प्रतिदिन सामना करते हैं और ये वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय वेब सीरीज में से एक है.
अरण्यक (Best Netflix Webseries Hindi)

ये वेबसीरीज दो पुलिस अधिकारियों को लेकर है. इस वेबसीरीज में दिखाया गया अहि कि कैसे ये दोनों पुलिस अधिकारी एक खूंखार सीरियल किलर या एक रहस्यमय राक्षस जीव को पकड़ना चाहते हैं. नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ इंडियन वेब सीरीज में से एक है.
जामताड़ा

नेटफ्लिक्स की 2020 में स्ट्रीम हुई सीरीज जामताड़ा भी बेस्ट वेब सीरीज में से एक है. इस वेब सीरीज में कुछ ने तरीके से क्राइम जॉनर को फॉलो फॉलो कर पकड़ा जाता है. वहीँ ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स भी बेस्ट वेब सीरीज में से एक है. वहीं इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया जाता है.
Also Read- क्या रजनीकांत की वजह से फ्लॉप हुआ मनीषा कोइराला का साउथ करियर?.









