बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अपने समय की वो दिग्गज एक्ट्रेस जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया तो वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही. कहते हैं एक दौर था जब मनीषा कोइराला हर निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करती थीं. जहाँ उनकी एक्टिंग के चर्चे इंडस्ट्री में छाए हुए थे तो वहीं उनकी खूबसूरती की वजह से उन्हें कई साडी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. लेकिन अब मनीषा फिल्मों में कम नजर आती है. जहाँ बॉलीवुड के एक्टर- एक्ट्रेस बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने खुलासा किया है कि रजनीकांत की फ्लॉप फिल्म से वजह से उनका साउथ इंडस्ट्री में करियर तबाह हो गया.
मनीषा कोइराला ने किया खुलासा
दरअसल, एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने तमिल सिनेमा में फेल करियर के बारे में खुलकर बात की है साथ ही एक्टर रजनीकांत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 1991 में फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु, बंगाली और अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया लेकिन तमिल एक्ट्रेस ने बॉम्बे, इंडियन आदि फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने मनीषा की रजनीकांत के साथ फिल्म बाबा (Baba) में काम किया उअर ये फिल्म उनकी आखिरी तमिल फिल्म साबित हुई.
इस वजह से फ्लॉप हुआ करियर
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. हालांकि, इसके बाद उन्होंने अभी तक तमिल सिनेमा में काम नहीं किया है क्योंकि फिल्म फ्लॉप हो गयी और इसके बाद उन्हें तमिल मूवी में काम करने के ऑफर नहीं मिले. दरअसल, एक इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने जब पूछा गया कि क्या रजनीकांत ने आपका कॉलीवुड करियर बर्बाद कर दिया? तब अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें रजनीकांत-स्टारर ‘बाबा से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इसकी असफलता के बाद, मनीषा को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म के प्रस्ताव नहीं मिले.
I was getting multiple offers from south , but once after #baba became this huge disaster i stopped getting any work. My career in south got completely finished after baba. Says manisha koirala#baba #jailer #rajinikanth pic.twitter.com/RVgCEETdgG
— JAMMY (@jamshey) March 29, 2023
मनीषा कोइराला साउथ करियर
मनीषा कोइराला ने कहा, ‘बाबा शायद मेरी आखिरी बड़ी तमिल फिल्म थी. यह उन दिनों इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी और एक बड़ी आपदा थी. फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं और जब यह फ्लॉप हो गई तो मुझे लगा कि साउथ फिल्मों में मेरा करियर पूरी तरह से खत्म हो गया बाबा के फ्लॉप होने के बाद, मुझे फिल्मों के ऑफर मिलना बंद हो गए थे. जब यह फ्लॉप हुई तो मुझे लगा कि साउथ फिल्मों में मेरा करियर पूरी तरह खत्म हो गया.
20 साल बाद फिर रिलीज़ हुई फिल्म
इसी के साथ मनीषा ने ये भी कहा कि अजीब बात है, जब फिल्म को रजनीकांत के बर्थडे पर पिछले साल फिर से रिलीज गया तो इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. मतलब पहले जो फ्लॉप हुई थी और सालों बाद रिलीज होने के बाद हिट हो गई. इसी के साथ अभिनेत्री कहती हैं कि रजनीकांत के इस फिल्म को लेकर कहा कि रजनी सर कभी भी फ्लॉप नहीं दे सकते. वे काम करने के लिए इस तरह के एक दयालु व्यक्ति हैं. बता दें, रजनीकांत के जन्मदिन पर फिल्म बाबा 20 साल बाद फिर से रिलीज किया गया, तब बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की। इस फिल्म बाबा में रजनीकांत की अहम भूमिका थी और उनके साथ इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने भी काम किया था.
Also Read-बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी, अकेले जी रही ज़िन्दगी.