Trending

टीम इंडिया के खिलाड़ी मनीष पांडे ने गर्लफ्रेंड आश्रिता संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Dec 2019, 12:00 AM | Updated: 02 Dec 2019, 12:00 AM

क्रिकेट और बॉलीवुड में एक खास संबंध हमेशा से रहा है. कई खिलाड़ियों और एक्ट्रेस के नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ते हुए अक्सर देखे जाते है. बॉलीवुड और क्रिकेट की कई जोड़ियां भी बनी है, जिनमें से सबसे मशहूर कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी है. अब एक और क्रिकेटर एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंध गया है लेकिन ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपनी गर्लफ्रेंड आश्रिता शेट्टी संग शादी रचा ली है. मुंबई में घर वालों की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंधे. बेंगलुरू में रहने वाले पांडे की शादी का जश्न दो दिनों तक चलेगा. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है, जिसमें मनीष शेरवानी पहने हुए, तो वहीं आश्रिता कांजीवरम सिल्क साड़ी पहने हुए नजर आईं. दोनों की जोड़ी काफी जबरदस्त लग रही है.

शादी करने से पहले पांडे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई थी. कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उन्होनें 45 रनों पर 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. तमिलनाडु ये मुकाबला सिर्फ एक रन से हारी. रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को चैंपियन बनाने के बाद मनीष सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए. इसके अलावा पांडे 6 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का भी हिस्सा हैं.

बता दें कि आश्रिता शेट्टी साउथ इंडस्ट्री का एक बेहद ही फेमस चेहरा है. 26 साल की आश्रिता साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है. आश्रिता इंद्रजीत, ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम, उदयम एनएच4 जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

घरेलू क्रिकेट खेलते खेलते मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. अभी तक वो 23 वनडे मुकाबले खेल चुके है, इनमें से 18 पारियों में पांडे ने 36.66 की औसत से 440 रन बनाए है. जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा पांडे ने टी-20 में 31 पारियां खेली है, जिनमें से 26 पारियों में उन्होनें 37.66 की औसत से 565 रन बनाए है. इसके अलावा मनीष पांडे आईपीएल भी खेलते हैं.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds