सावधान! Tata Curvv की बुकिंग होने वाली है शुरू, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Aug 2024, 12:00 AM | Updated: 08 Aug 2024, 12:00 AM

टाटा ऑटो मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने 7 अगस्त को अपनी शानदार कार टाटा कर्व ईवी लॉन्च की। टाटा कर्व ईवी को भारत की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूप के तौर पर लॉन्च किया गया है। कर्व ईवी को Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, वही प्लेटफॉर्म जिस पर टाटा पंच ईवी को भी तैयार किया गया है, जिसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। वहीं टाटा कर्व ईवी की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार के 5 वेरिएंट आने वाले हैं और यह दो अलग-अलग बैटरी में बाजार में उपलब्ध होगी। वहीं इस कार की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी।

और पढ़ें: यूरोप के 27 देशों में भारत में बने इन स्कूटर्स की भारी मांग, हो रही बंपर बिक्री 

बेहतरीन होने वाला है डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इसका बाहरी लुक आकर्षक है। आगे की तरफ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और एक बोल्ड ग्रिल है। कूप जैसा सिल्हूट इसे स्पोर्टी लुक देता है और अनोखे ढंग से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील इसकी अपील को बढ़ाते हैं। पीछे की तरफ स्लीक एलईडी टेल लाइट्स हैं जो कार की चौड़ाई में फैली हुई हैं। इंटीरियर की बात करें तो बीच में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो पहली नज़र में सभी ज़रूरी जानकारी प्रदान करता है।

टाटा कर्व में फीचर

कार का मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील सुविधा को बेहतर बनाता है। वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, मोटराइज्ड टेलगेट, नई चाबियाँ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन अतिरिक्त सुविधाओं में से हैं। इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, ऑटो-होल्ड, ऑल-डिस्क ब्रेक, लेवल 2 एडीएएस और अन्य सुरक्षा सुविधाएँ हैं।

know Which Tata Curvv variant will fit your budget
Source: Google

टाटा कर्व ईवी बैटरी पैक और पावरट्रेन

कर्व ईवी के स्टैन्डर्ड और लॉन्ग-रेंज वेरिएंट हैं। स्टैन्डर्ड वेरिएंट में 45kWh बैटरी पैक है जो 502km (ARAI) की रेंज देता है। दूसरी ओर, कर्व ईवी के हाई वेरिएंट में बड़ा 55kWh बैटरी पैक है। इसकी ARAI द्वारा दावा की गई रेंज 585km है। कर्व ईवी में एक acti.ev प्लैटफ़ॉर्म है और नई पीढ़ी का बैटरी पैक अल्ट्रा-फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। डीसी चार्जिंग पर, सिर्फ़ 15 मिनट में 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

क्या होगा इस कार का प्राइस?

टाटा कर्व ईवी की भारत में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये तक है। इसके प्रतिद्वंद्वियों में मारुति ईवीएक्स, एमजी जेडएस ईवी और जल्द ही आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी शामिल हैं। टाटा मोटर्स के अनुसार, बूट स्पेस 500 लीटर का होगा। दूसरी पंक्ति की सीट को 60:40 के अनुपात में झुकाकर इस बूट स्पेस को 973 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ें: भारत में बनी इन कारों की विदेशों में भी है डिमांड, इस कंपनी की कार है नंबर वन पर

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds