वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पेश किया। इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत देशभर में मेट्रो परियोजनाओं के विस्तार के लिए 9.38% की फंडिंग बढ़ा दी है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में केंद्र सरकार ने मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को 21,335.98 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं, रैपिड रेल के लिए इस साल के केंद्रीय बजट में 3596 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली को बजट में क्या मिला हैं।
और पढ़ें: टैक्सपेयर्स को मिली राहत…नए टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा, New TAX Slab मे भी हुआ बदलाव
दिल्ली मेट्रो का कितना बजट?
इस साल मेट्रो परियोजनाओं के लिए आवंटित 21,336 करोड़ रुपये में से डीएमआरसी को कितना पैसा मिलेगा, यह अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी वजह यह है कि अभी केंद्र सरकार केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के जरिए देशभर की मेट्रो परियोजनाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से एकमुश्त बजट आवंटित करती है। बाद में मंत्रालय उस बजट से देश की अलग-अलग मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए फंड मुहैया कराता है। फिलहाल दिल्ली में मेट्रो के फेज-4 की तीन लाइनों पर काम चल रहा है, जबकि दो अन्य लाइनों पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। इन लाइनों के लिए भी इसी बजट से फंड मुहैया कराया जाएगा।

मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए कितना बजट
वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत मेट्रो परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार के हिस्से के तौर पर 3364.51 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं, सॉवरेन ग्रीन फंड के लिए भी इतनी ही राशि दी जाएगी। मेट्रो परियोजनाओं के लिए अधीनस्थ ऋण यानी लोन और टैक्स की भरपाई के लिए 1,092.02 करोड़ रुपए मिलेंगे।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों का कहना है कि जब फंड की कमी होती है तो उसे रिवाइज्ड एस्टिमेट्स के जरिए पूरा किया जाता है। अगर इस बार भी कोई कमी होती है तो उसे भी इसी तरीके से पूरा किए जाने की उम्मीद है।
दिल्ली पुलिस को बजट में क्या मिला?
आम बजट में दिल्ली पुलिस को 11,400.81 करोड़ रुपए मिले हैं। पिछली बार 11932.03 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। जी-20 के कारण बाद में दिल्ली पुलिस को कुल 12,128.83 करोड़ रुपए मिले। इस लिहाज से इस बार दिल्ली पुलिस के बजट में छह फीसदी की कटौती की गई है। दिल्ली पुलिस यह राशि दैनिक खर्चों के अलावा विभिन्न योजनाओं को लागू करने में खर्च करती है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में अपने बजट प्रस्तुतीकरण में बताया कि 2024-25 के लिए दिल्ली पुलिस का अनुमानित बजट 14967.86 करोड़ रुपये है। इस साल के आम चुनावों की तैयारी के लिए, राष्ट्रीय सरकार ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश करते समय 11397.98 करोड़ रुपये के अनुदान का वादा किया था। राजस्व, या दैनिक व्यय के लिए 11291.28 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि विभिन्न मदों आदि के अधिग्रहण के लिए 1106.70 करोड़ रुपये पूंजी में आवंटित किए गए।






























