अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 6 कार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 May 2024, 12:00 AM | Updated: 09 May 2024, 12:00 AM

पिछले काफी समय से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने ग्राहकों के हिसाब से कारों में कई बदलाव किए हैं। कम रेंज में भी बेहतर डिजाइन वाली कारें बाजार में लाई गई हैं। इन कारों को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको उन टॉप 6 कारों के बारे में बताएंगे जो भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं। इनमें टाटा और मारुति ने अपने कई मॉडल सबसे ज्यादा बेचे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इनकी कीमत काफी ज्यादा होगी, तो चिंता न करें, ये कारें आपके बजट में हैं या नहीं इसके लिए एक बार हमारी लिस्ट जरूर देखें।

और पढ़ें: अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स 

टाटा पंच (Tata Punch)

टाटा पंच टाटा मोटर्स की दूसरी बेस्टसेलर है। मार्च 2024 में पंच ने 17,547 यूनिट्स बेचीं और साल-दर-साल 61% की भारी बढ़ोतरी के साथ बेस्ट सेलिंग पोजिशन हासिल की। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें इसकी कॉम्पैक्ट बॉडीलाइन, विशाल इंटीरियर, त्रुटिहीन सुरक्षा और समग्र सामर्थ्य शामिल है। कई अन्य टाटा कारों की तरह, पंच को भी 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। टाटा पंच की कीमत 6.00 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये के बीच है।

Tata Punch
Source: Google

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

पिछले वित्तीय वर्ष में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज़ की एसयूवी थी। यह कार इस साल मार्च महीने की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड एसयूवी और इस महीने की नंबर एक सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड एसयूवी बन गई है। हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Creta
Source: Google

मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)

वैगन आर ने लगातार दूसरे साल ‘भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार’ का खिताब बरकरार रखा है। FY2022-23 में कार की कुल 2,12,340 यूनिट्स बिकीं। मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत 5.55 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये के बीच है। वैगन आर को पावर देने वाले कुशल इंजन हैं जिनमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल और एक 1-लीटर पेट्रोल यूनिट शामिल है, जो दोनों पांच-स्पीड मैनुअल/एएमटी के साथ आते हैं।

 

Maruti Suzuki Wagon R
Source: Google

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)

इस लिस्ट में डिजायर, मारुति सुजुकी ने भी जगह बनाई है। पिछले वित्त वर्ष में कुल 1,20,948 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 6.52 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है। इस कार को अच्छे फीचर्स और स्पेशियस इंटीरियर के साथ पेश किया गया है।

Maruti Suzuki Dzire
Source: Google

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

स्विफ्ट उन लोगों के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है जो बजट पर रोमांचक प्रदर्शन चाहते हैं। इस कार ने मार्च 2024 में 15,728 यूनिट्स बेचकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Suzuki Swift
Source: Google

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक ने FY2022-23 में 2,02,901 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। वित्त वर्ष 2021-22 में 1,48,187 यूनिट्स की तुलना में इसकी बिक्री में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है। इसकी विशेषताओं में हेड अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, प्रीमियम आर्किमिस साउंड सेट-अप के साथ-साथ बोल्ड नए एक्सटीरियर शामिल हैं।

Maruti Suzuki Baleno
Source: Google

और पढ़ें: भारत की टॉप 10 SUV, कीमत इतनी सस्ती कि खरीदने का मन कर जाएगा

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds