Trending

किआ ने भारत में बनाया रिकॉर्ड, 10 लाख घरेलू बिक्री का छुआ आंकड़ा, सेल्टोस ने दिखाया दम

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 Aug 2024, 12:00 AM | Updated: 09 Aug 2024, 12:00 AM

Kia India ने घरेलू बाजार में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री की घोषणा की है। इसके साथ ही उसने 10 लाख कारें बेचने का रिकॉर्ड बना लिया है। कंपनी ने पहली कार लॉन्च करने के 5 साल के अंदर यह उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता में कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल किआ सेल्टोस की अहम भूमिका रही है, जिसका कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में 48% से ज्यादा का योगदान है। इसके बाद सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट, 7 सीटर कार कैरेंस और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी6 के साथ ही कार्निवल जैसी प्रीमियम एमपीवी का नंबर आता है।

और पढ़ें: सावधान! Tata Curvv की बुकिंग होने वाली है शुरू, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत  

किआ का शानदार प्रदर्शन

वर्तमान में, किआ इंडिया 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन – IVT, 6AT और 7DCT प्रदान करता है – जो कुल बिक्री का 32% योगदान देता है। कंपनी ने 2020 में सोनेट के साथ iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) भी लॉन्च किया, जो घरेलू बिक्री में 15% योगदान देता है। कंपनी का पेट्रोल से डीजल अनुपात वर्तमान में 59%:41% है।

किआ ने भारत में ऑटोमैटिक और नवीनतम ट्रांसमिशन तकनीक को भी बढ़ावा दिया। वर्तमान में, किआ इंडिया 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन – IVT, 6AT और 7DCT से लैस कारों को बेचती है और ये कुल बिक्री का 32% योगदान देते हैं। कंपनी ने 2020 में सोनेट के साथ iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) भी लॉन्च किया, जो घरेलू बिक्री में 15% योगदान देता है।

पेट्रोल कारें ज्यादा बिकती हैं

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में किआ मोटर्स 41% डीजल वाहन और 59% गैसोलीन वाहन प्रदान करती है। किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर जूनसु चो का कहना है, “हमने अपने लॉन्च के बाद से लगातार रिकॉर्ड समय में मील के पत्थर हासिल किए हैं। ये मील के पत्थर तब और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं जब आप इस देश में हर कदम पर विविधता का सामना करते हैं और एक दशक से ज़्यादा के अनुभव वाले स्थापित खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करते हैं। 10 लाख घरेलू बिक्री हासिल करना भारतीय बाज़ार पर हमारे निरंतर ध्यान और भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों में अंतर का प्रमाण है। हमारे ब्रांड पर भरोसा करने और हमें देश में सबसे पसंदीदा कार निर्माताओं में से एक बनाने के लिए मैं आपका दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।”

किआ गाड़ियों की कीमतें देखें

ये एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं।

किआ सेल्टोस – 10.90 लाख रुपये से 20.37 लाख रुपये

किआ सोनेट – 8 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये

किआ कैरेंस – 10.52 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये

किआ ईवी6 – 60.97 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये

और पढ़ें: यूरोप के 27 देशों में भारत में बने इन स्कूटर्स की भारी मांग, हो रही बंपर बिक्री 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds