अचानक से टूटा दुनिया का सबसे बड़ा बेलनाकार एक्वेरियम
दुनिया का सबसे बड़ा बेलनाकार एक्वेरियम (cylindrical aquarium) को लेकर एक खबर आई है और ये खबर इस एक्वेरियम (aquarium) के टूटने की है. दरअसल, जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन(berlin) में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा बेलनाकार एक्वेरियम है. वहीं ये एक्वेरियम अचानक से टूट कर बिखर (Big cylindrical aquarium destory) गया और इसके अन्दर रह रही 100 से ज्यादा मछलियों (Fishes dead) की मौत हो गयी और 2 लोग घायल हो गए.
Also Read- कैंसर से जूझ रहे इस शख्स ने ट्वीट करके दुनिया को कहा अलविदा.
कैसे और कब हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह हुई थी जब जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा बेलनाकार एक्वेरियम अचानक से टूट कर बिखर गया. वहीं इसके टूटने के बाद इसके अन्दर रह रही मछलियां और कई लाख लीटर पानी होटल में भर गया और उसके बाद ये पानी सड़कों पर आ गया जिसके बाद यहां पर बाढ़ जैसे हालात हो गये. वहीं जब ये हादसा हुआ उस होटल खाली था जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आपातकालीन सेवाओं (Emergency services) के 100 लोगों की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं एक्वेरियम के टूटे कांच से दो लोग भी घायल हो गए.
52 फीट ऊँचा था एक्वेरियम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक्वेरियम 15.85 मीटर (52 फीट) ऊंचा था. इसमें 1500 मछलियां और 10 लाख लीटर पानी स्टोर था. इस एक्वेरियम को 2003 में खोला गया था और इसका नाम एक्वाडोम (aquadome) था. वहीं इसके नाम दुनिया का सबसे बड़ा बेलनाकार एक्वेरियम होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (aquadom guinness world record) भी था. इसे बनाने में उस समय लगभग 212 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. वहीं इसमें 100 से ज्यादा प्रकार की मछलियां मौजूद थीं.
इस वजह से हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बर्लिन पुलिस (Berlin police) ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि तापमान के गिरकर माइनस 6 डिग्री होने की वजह से टैंक में दरार आई होगी. जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया.
Also Read- पाक विदेश मंत्री ने PM मोदी को बोली भद्दी बातें, गुजरात का कसाई भारत का प्रधानमंत्री….