फ्रांस ने भारतीय नागरिकों को विमान को उस समय रोक दिया जब उसमें 303 भारतीय नागरिक निकारागुआ की यात्रा कर रहे थे. इस विमान को इसलिए रोका गया है क्योंकि फ्रांसीसी एजेंसियों को संदेह है कि इस विमान का इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया जा रहा है. जिसके बाद इस फ्लाइट को रोका और इस वजह से यहाँ पर हडकंप मच गया.
दुबई से निकारागुआ जा रहा था विमान
जानकारी के अनुसार, फ्रांस ने जिस प्लेन को रोका है वो रोमानियाई चार्टर कंपनी का था जो दुबई से निकारागुआ के लिए जा रहा था. वहीं इस प्लेन में करीब 303 भारतीय सवार थे और यात्रा के दौरान अचानक इस विमान को रोक दिया गया. वहीँ पुलिस के हस्तक्षेप करने के दौरान तकनीकी ठहराव के लिए छोटे वैट्री हवाई अड्डे पर उतरा. पुलिस ने कहा, “यात्रियों को सर्वोत्तम संभव स्वागत सुविधाएं प्रदान करने के लिए वैट्री हवाई अड्डे पर रिसेप्शन हॉल को अलग-अलग बिस्तरों के साथ एक वेटिंग लाउंस में बदल दिया गया है.” वहीं फ्रांसीसी अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इन भारतीय नागरिकों को कितने दिन और रखा जाएगा या फिर इन्हें भारत डिपोर्ट करने की कोई तैयारी है.
इस मामले को लेकर फ्रांसीसी अधिकारियों ने दावा किया है कि भारत से निकारागुआ जा रहे इस विमान का इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया जा सकता है. इस विमान ने संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरी थी. फ्रांसीसी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इन यात्रियों की यात्रा की शर्तों और उद्देश्यों को लेकर न्यायिक जांच शुरू हो गई है. अधिकारी मानव तस्करी के संदेह की जांच कर रहे थे.
भारतीय दूतावास ने दी मामले की जानकारी
वहीं इस मामले को लेकर फ्रांस में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें बताया है कि दुबई से निकारागुआ के लिए एक प्लेन जा रहा था, जिसमें 303 भारतीय सवार थे और इस हवाई जहाज को फ्रांसीसी हवाई अड्डे रोक दिया गया जिसमें कुछ तकनीकी रुकावट आ गई थी. हालांकि, दूतावास की टीम हवाई अड्डे पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.
मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ
आपको बता दें, निकारागुआ एक मध्य अमेरिकी देश है जो उत्तर में होंडुरास, पूर्व में कैरेबियन, दक्षिण में कोस्टा रिका और पश्चिम में प्रशांत महासागर स्थित है और इस वजह से इस देश से हर साल हजारों की संख्या में अवैध प्रवासी अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर पहुंचते हैं. वहीं निकारागुआ में इन प्रवासियों को लेकर कोई खास जांच भी नहीं की जाती है.
Also Read- दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर, तबियत बिगड़ने के बाद किया गया अस्पताल में भर्ती.