भारत में जब शादियों का सीजन आता है तब एक साथ कई सारी शादियाँ होती है और इन शादियों में खूब पैसा खर्चा होता है और ये खर्चा शादी करने वाले परिवार को या फिर शादी करने वाले शख्स को अपनी जेब से देना पड़ता हैं. लेकिन एक देश ऐसा हैं जहाँ पर शादी करने पर इनाम मिलता है पर इसके लिए एक शर्त को पूरा करना होगा और इस शर्त को पूरा करने के बाद जहाँ आपको इनाम मिलेगा तो वहीं इसके बाद जब बच्चे होंगे तब आपको देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी.
Also Read-पाकिस्तान के 5 सबसे अमीर हिंदू, जो चला रहे हैं ‘पाक की अर्थव्यवस्था’.
शादी के दौरान इस शर्त को करना होगा पूरा
जो देश शादी करने पर इनाम देता है उस देश का नाम चीन है. जहाँ पर शादी करने पर इनाम मिलेगा साथ ही एक शर्त पूरी भ करनी होगी और इस शर्त को पूरी करने के बाद आपको आपको इनाम मिलेगा और ये इनाम 1000 युआन (करीब 11,520 रुपये) हैं. चीन में शादी को लेकर शर्त ये हैं कि दुल्हन की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए और ये पुरस्कार पहली शादी करने वालों को ही मिलेगा. ताकि सही उम्र में शादी और बच्चा पैदा करने को बढ़ावा दिया जा सके.
बच्चों के लिए मिलेगी सब्सिडी
इस इनाम की पहल यहां की सरकार की तरफ से की गयी है और इस इनाम के तहत कपल्स के लिए बच्चों की देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी. वहीं चीन द्वार शुरू की गयी ये पहल का कारण चीन में जन्म दर घटना बताया जा रहा है. जहाँ यहां पर सिंगल मां के लिए बच्चों का पालन पोषण करना काफी मुश्किल है. तो वहीं सरकार की नीतियां इसमें मददगार साबित नहीं हो रहीं हैं जिसके बाद चीन सरकार ने इस पहल की शुरुआत की है.
चीन में शादी करने की दर हुआ कम
मीडिया की रिपोर्ट अनुसार, चीन की प्रजनन दर, जो पहले से ही दुनिया की सबसे कम दरों में से हैं वो 2022 में गिरकर 1.09 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है. वहीं करियर पर प्रभाव पड़ने के डर और महंगाई के कारण महिलाएं या तो कम बच्चे पैदा कर रही हैं, या कर ही नहीं रहीं. जिसके बाद चीन में शादी और एक शर्त पूरा करने परिणाम की घोषणा की है. आपको बता दें, चीन में शादी करने की दर साल 2022 में घटकर 6.8 मिलियन पर पहुंच गई, जो 1986 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है. जिसके बाद चीन सरकार ने इस पहल की शुरुआत की है.
Also Read- Rice Export Ban: भारत के चावल के भरोसे हैं ये 5 देश, अब मचा है हड़कंप.