मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देने आ रही है होंडा की ये कार, देगी लग्जरी फील

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Aug 2024, 12:00 AM | Updated: 07 Aug 2024, 12:00 AM

मारुति सुजुकी डिजायर इस साल काफी पॉपुलर रही है। भारत की सबसे पॉपुलर कार कंपनियों में से एक मारुति ने इस साल अपनी नई जनरेशन कार लॉन्च की जिसने बाजार में धमाल मचा दिया। लेकिन अब मारुति की नई जनरेशन कारों को टक्कर देने के लिए एक और कंपनी अपनी कार बाजार में उतारने जा रही है जो बिल्कुल नए अवतार में पेश की जाएगी और लग्जरी फील देगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय बाजार में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अमेज की जो एक कॉम्पैक्ट सेडान है। नई अमेज की लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब खबर आ रही है कि नई जनरेशन होंडा अमेज को इस साल फेस्टिवल सीजन में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

और पढ़ें: MG Windsor EV: फेस्टिवल सीजन 2024 में हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत 

थर्ड जनरेशन लॉन्च होने को तैयार

जापानी कंपनी होंडा भारतीय बाजार में थर्ड जनरेशन की अमेज सेडान लाने की तैयारी कर रही है। इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेज का तीसरा जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ कई खास फीचर्स होंगे। हालांकि, नए मॉडल में वही 1.2 लीटर 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 90 बीएचपी पावर और 110 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस सेडान के मौजूदा मॉडल में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

 Honda car coming compete with Maruti Suzuki Dzire
Source: Google

इस समय होगी लॉन्च

होंडा अमेज नाम की छोटी सेडान कार बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का मेकओवर अब दिसंबर 2024 तक पेश किया जा सकता है। पहले मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर या अक्टूबर 2024 तक फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की योजना थी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है।

ये होने वाले हैं फीचर्स

नए जनरेशन की होंडा अमेज की संभावित उपस्थिति और शैली के बारे में, यह निस्संदेह बेहतर दिखेगी क्योंकि यह होंडा के वैश्विक मॉडल सेडान ऑटोमोबाइल से मिलती जुलती होगी। आगामी अमेज मॉडल के बाहरी हिस्से में कई नई विशेषताएं होंगी। हालांकि, जब अंदर की बात आती है, तो कंपनी की मिडसाइज़ एसयूवी एलिवेट स्पष्ट रूप से दिखाई देगी। वर्तमान मॉडल की तुलना में, इसमें बेहतर सीटें, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एक वायरलेस चार्जर के अलावा कई अन्य नए मानक और सुरक्षा सुविधाएँ होंगी। निकट भविष्य में, अगली पीढ़ी की होंडा अमेज के बारे में और अधिक जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
आपको बता दें कि इस साल मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का न्यू जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।

 Honda car coming compete with Maruti Suzuki Dzire
Source: Google

और पढ़ें: ये हैं वो 10 मोटरसाइकिलें जो जीत रही हैं भारतीय युवाओं का दिल, सड़क पर चीते की तरह दौड़ती हैं बाइक

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds