Heart attack prevention fruits: दिल की सेहत के लिए अमृत हैं ये 4 फल, जान लीजिए कौन-कौन से हैं

Shikha Mishra | Nedrick News

Published: 27 Jan 2026, 11:41 AM | Updated: 27 Jan 2026, 11:43 AM

Heart attack prevention fruits: आज के समय में हार्ट अटैक की बीमारी आम हो गयी है।जिसे देखो हाई कोलेस्ट्रॉल दिल की कई अन्य बीमारी से जूझ रहा है लेकिन हृदय स्वास्थ्य (Heart Health) को बेहतर बनाने के लिए कुछ फलों को उनके पोषण मूल्य और वैज्ञानिक प्रमाणों के कारण अक्सर सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ये फल न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants), फाइबर (Fiber) और ज़रूरी विटामिन्स (Vitamins) से भरपूर होते हैं, जो रक्तचाप (Blood Pressure) को नियंत्रित करने, कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) कम करने और सूजन (Inflammation) को घटाने में मदद करते हैं, जिससे हृदय रोग का खतरा कम होता है। तो चलिए इस लेख में आपको विस्तार से बताते हैं उन 4 फलो के बारे जो हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं और डॉक्टर इनका सेवन करने की सलाह देते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बेरीज़

जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और रसभरी। ये एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants), खासकर एंथोसायनिन (Anthocyanins) से भरपूर होते हैं, जो रक्तचाप कम करने और रक्त वाहिकाओं (blood vessels) के कार्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। ये “खराब” कोलेस्ट्रॉल (LDL कोलेस्ट्रॉल) को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

कोलेस्ट्रॉल कम करने में फायदेमंद एवोकाडो 

यह मोनोअनसैचुरेटेड वसा (monounsaturated fats) और पोटेशियम (potassium) का एक उत्कृष्ट स्रोत है। ये वसा कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) के स्तर को कम करने और दिल के दौरे के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं। पोटेशियम रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

फाइबर की मात्रा से भरपूर सेब  

सेब में घुलनशील फाइबर और पॉलीफेनॉल नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। फाइबर खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जबकि पॉलीफेनॉल रक्तचाप को कम करने और धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।

पोटेशियम युक्त केले

केले पोटेशियम (Potassium) का एक बहुत अच्छा सोर्स हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए ज़रूरी है। इनमें फाइबर भी होता है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा है। इसके अलावा, डॉक्टर हेल्दी दिल के लिए कुछ और फल भी खाने की सलाह देते हैं, जैसे: संतरे/खट्टे फल, जिनमें विटामिन C, फाइबर और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है।

वही अनार में कई बीमारियों को ठीक करता है। इनमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। आपको बता दें, इन फलों को अगर आप अपने दैनिक आहार में शामिल करते है तो यह आपके heart हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। लेकिन अगर आपको कोई बीमारी हो तो एक बार आप डॉक्टर की सलाह जरुर लें।

Shikha Mishra

shikha@nedricknews.com

शिखा मिश्रा, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफी से की थी, अभी नेड्रिक न्यूज़ में कंटेंट राइटर और रिसर्चर हैं, जहाँ वह ब्रेकिंग न्यूज़ और वेब स्टोरीज़ कवर करती हैं। राजनीति और एंटरटेनमेंट की अच्छी समझ रखने वाली शिखा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और पब्लिक रिलेशन्स की पढ़ाई की है, लेकिन डिजिटल मीडिया के प्रति अपने जुनून के कारण वह पिछले तीन सालों से पत्रकारिता में एक्टिव रूप से जुड़ी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds