बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? ये रहा सटीक तरीका

0
311
application in Bageshwar Dham
Source- Google

बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जो देश-विदेश में अपनी कथा और उसके साथ ही दरबार लगाने के काफी प्रसिद्ध हैं. दरअसल, बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा के साथ एक दरबार लगाते हैं और इस दरबार में आए लोगों के बारे में धीरेंद्र शास्त्री किसी के बिना बताए ही मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं. बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री से समस्या का हल पूछने के लिए सबसे पहले अपनी समास्या की अर्जी लगानी होती है. अर्जी लगाने के बाद ही बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जिस व्यक्ति की ज्यादा जरुरी है उसे बुलाते हैं और उसकी समस्या को एक पर्चे पर लिख कर उस समस्या का हल बताते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको यह बताएंगे कि बागेश्वरधाम में अर्जी कैसे लगाएं.

Also Read- जानिए कौन है धीरेंद्र शास्त्री के गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य, जिन्हें सरकार ने किया है पद्मविभूषण से सम्मानित. 

बागेश्वरधाम में कैसे लगाएं अर्जी

Bageshwar Dham vivad
SOURCE-GOOGLE

बाला जी महाराज के पास अपनी अर्जी लगाने की एक प्रकिया है और प्रकिया के जरिए ही बाला जी महाराज आपकी समस्या सुनेंगे. बागेश्वरधाम की वेबसाइट की सूचना के हिसाब से जिसको भी बागेश्वरधाम में अपनी अर्जी लगवानी है उसे धाम पर आकर रंगीन कपड़े में एक नारियल बांध कर धाम परिसर में रखना होता है. नारियल को बांधने वाले कपड़े के तीन रंग हो सकते है. आप लाल, पीले और काले कपड़े में नारियल को बांध सकते है.

इन रंगो के अपने मायने है. अगर आपकी अर्जी सामान्य है तो लाल कपड़े में नारियल बांधे, अगर शादी-विवाह से जुड़ी अर्जी है तो नारियल को पीले कपड़े में बांधे और अगर अर्जी प्रेत बाधा से जुड़ी है तो नारियल को काले कपड़े में बांधे. वहीं अगर आप सच्चे मन से अर्जी लगाएंगे तो बाला जी महाराज जरुर आपकी अर्जी स्वीकार करेंगे और आपको धाम पर बुलाएंगे.

घर बैठे लगाएं अर्जी – Bageshwar Dham me Arji Kaise Lagaye

SOURCE-GOOGLE

वहीं, अगर कोई धाम पर बागेश्वरधाम नहीं आ सकते तो आप अपने घर में स्थित पूजा स्थल पर से भी अर्जी लगा सकते हैं. घर पर सर्वप्रथम आपको एक लाल रंग का कपडा लेना है और उसके साथ में एक नारियल लेना है।फिर एक कागज़ पर अपनी अर्जी लिखकर उसे उस नारियल व कपडे से बांध देना है। इसके बाद आपको  मंत्र बोलना है ॐ बागेश्वराय नमः और इसके बाद नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख लीजियेगा जिस दिन से आप इसे बांधें, लहसुन प्याज छोड़ देना है साथ ही घर में जो अर्जी बांधे उसे चार दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा.

Also Read- जानिए कैसे कर सकते हैं बागेश्वर धाम के महाराज के दर्शन. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here