How to create CV in Hindi – प्रोफेशनल करियर में नौकरी पाने के लिए आपका रिज्यूम यानि की सीवी बेस्ट होना चाहिए क्योंकि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन यानि कि बेहतरीन सीवी से ही नौकरी को पाने में बहुत मदद मिलती है. एक सीवी बताता है कि शख्स कितना पढ़ा-लिखा हाउ कितना एक्स्पेरिंस है और उसका सीवी पेश करने का तरीका क्या है. वहीं सीवी में वह सब महत्वपूर्ण जानकारी होती है जिससे आप कही पर नौकरी पाने जाए तो बिना बताए आपके बारे में सभी जानकारी नौकरी देने वाले को मिल जाए. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि एक अच्छा और बेहतरीन रिज्यूम कैसे बनाये.
सीवी में होनी चाहिए ये महत्वपूर्ण बातें
सीवी में सबसे जरूरी कि आपके बारे में पर्सनल बातें जैसे- नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल आईडी आदि प्रमुखता से रखें. एजुकेशन कहां तक है, प्रोफेशनल एजुकेशन, रिसर्च किया है तो जरूर मेंशन करें, डिग्री के बारे में सारी जानकारी डिटेल में लिखें. वर्क एक्सपीरियंस मेंशन करें.सीवी में आप क्या कर सकते हैं या आपकी खासियत इस बात की जानकारी दें. अपने अचीवमेंट के बारे में बताएं. इसी के साथ आपको वो क्यों नौकरी दें इस बात की जानकारी भी आपको रिज्यूम में डैनी चाहिए.
इस तरह बनाए रिज्यूम – How to create CV
रिज्यूम आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बना सकते हैं. ऑनलाइन रिज्यूम आप गूगल पर जाकर CV के कई templates डाउनलोड कर बना सकते हैं. वहीँ ऑफलाइन सीवी बनाने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सहार ले सकते हैं. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी सीवी के लिए कई सारे टेम्पलेट के साजेशन दिए गए हैं जहाँ पर आप अपना CV बना सकते हैं. इसी के साथ आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुद को सीवी अपने हिसाब से डिजाईन कर सकते हैं. इसी के साथ आप रिज्यूम बनाने के लिए किसी ऐसे शख्स की भी मदद ले सकते हैं जो इस काम में काफी एक्सपीरियंस हो. वहीं कई कम्पनी भी रिज्यूम बनाती है जहाँ पर प्रोफेशनल लोग रिज्यूम बनांते हैं उन्हें आप अपनी सभी जानकारी देकर बेहतरीन रिज्यूम बना सकते हैं.
इस तरह भेजे अपना सीवी
वहीं ऊपर दी जानकारी के अनुसार, जब आपका सीवी तैयार हो जाए तो आप इसे डाउनलोड कर लीजिये. यहाँ से आप सीवी को वर्ड और पीडीएफ से डाउनलोड कर दीजिये. इसी के साथ अगर आप ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सीवी की वर्ड और पीडीएफ फाइल भेज सकते हैं लेकिन मेल में आपको ये भी बताना होगा अपने थोड़ी जानकारी आदि देनी होगी ताकि ये थोडा आकर्षित लगे.
Also Read- Top 10 Law Colleges in India: ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन लॉ कॉलेज.