Top 10 Law Colleges in India: ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन लॉ कॉलेज

Top 10 Law Colleges in India
Source- Google

Top 10 Law Colleges in India full details – आजकल के समय में कई युवा वकालत की पढ़ाई यानि की लॉ की पढाई करते हैं. लॉ की पढाई करने के लिए अच्छे कॉलेज में पढाई करना भी जरुरी है क्योंकि इस पादाही के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. वहीं कई ऐसे हैं लोग हैं जो वकालत की पढ़ाई करने के बाद भी जॉब नहीं पाते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत के टॉप लॉ कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर एडमिशन हो जाए तो आपकी नौकरी पक्की है.

Also Read- Top 10 MBA Colleges in India : ये हैं भारत के टॉप-10 MBA कॉलेज.

NLSIU, Bengaluru

भारत के टॉप लॉ कॉलेज में सबसे पहला नाम नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु का है. ये कॉलेज की देश में पहली रैंक है. यहां पर छात्रों को क्लैट के तहत एडमिशन दिया जाता है. यहां पर तीन और 5 वर्षीय दोनों कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है और वकालत की पढाई करने वाले स्टूडेंट्स  12वीं पास के बाद इस 5 वर्षीय एलएलबी में प्रवेश ले सकते हैं. जबकि ग्रेजुएट 3 वर्षीय में में प्रवेश ले सकते हैं.

वेबसाइट- https://www.nls.ac.in/

Chandigarh University

वकालत की पढ़ाई में चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर है हालांकि, यहां पर सिर्फ 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में ही प्रवेश दिया जाता है. यहां से पढ़ाई के बाद युवाओं का आसानी से प्लेसमेंट हो जाता है.

वेबसाइट- https://www.cuchd.in/

GNLU Law University, Gandhi Nagar

वकालत की पढ़ाई के लिए गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU) भी बेस्ट हैं.  पूरे पांच वर्ष का कोर्स है. वहीं इस कॉलेज में पढाई करने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के बाद अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट आसानी से हो जाता है.

वेबसाइट- https://www.gnlu.ac.in/

​National Law University, Delhi​ – Top 10 Law Colleges in India

​वहीं 12वीं पास छात्र इंटीग्रेटेड कोर्स यानि कि 5 वर्षीय एलएलबी के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली​ में प्रवेश ले सकते हैं. यहां की पढ़ाई पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यह स्टेट यूनिवर्सिटी है. यहां से पढ़ाई के बाद छात्रों की नौकरी कॉर्पोरेट सेक्टर में आसानी से लग जाती है. वहीं, जो छात्र खुद हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं, वो भी किया जा सकता है.

वेबसाइट- https://nludelhi.ac.in/

​National Law University, Jodhpur

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर भी बेस्ट लॉ कॉलेज में से एक है. इस कॉलेज में 5 वर्षीय वकालत के छात्र प्रवेश ले सकते हैं. क्लैट की परीक्षा में अच्छी रैंक लाने वालों को ही इसमें प्रवेश दिया जाता है. पढ़ाई के बाद यहां पर कई कॉर्पोरेट कंपनियां लीगल एडवाइजर को हायर करने के लिए आती हैं.

वेबसाइट- http://www.nlujodhpur.ac.in/

​West Bengal National University of Juridical Sciences

वहीं 5 वर्षीय वकालत की पढ़ाई के लिए वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुर्डिशियल साइंस में भी एडमिशन ले सकते हैं. इस कॉलेज का 6वां स्थान है. अगर आप भी यहां पर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट- https://www.nujs.edu/

Jamia Millia Islamia, Delhi​ – Top 10 Law Colleges in India

​वकालत की पढ़ाई के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लॉ फैकल्टी में पढने वाले स्टूडेंट्स की इंडस्ट्री में भारी डिमांड है. 12वीं पास के छात्र 5 वर्षीय वकालत करना चाहते हैं, तो यह कैम्पस आपके लिए बढ़िया अच्छा आप्शन है. बीएएलएलबी के 5 वर्षीय कोर्स में आप एडमिशन ले सकते हैं. फीस आदि से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक किया जा सकता है.​

वेबसाइट- https://www.jmi.ac.in/

​Indian Institute of Technology, Kharagpur

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर भी कॉलेज भी वकालत की पढ़ाई के लिए बेस्ट है. यहां पर तीन वर्षीय वकालत की पढ़वाई करवाई जाती है. तीन वर्ष के लिए छात्रों को अधिक जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट- http://www.iitkgp.ac.in/

NALSAR University of Law

नेशनल अकादमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी का स्थान तीसरा है. यहां पर 5 वर्षीय वकालत में प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में जो छात्र 12वीं पास हैं, वे इसमें एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि, क्लैट की परीक्षा में जिनकी अच्छी रैंक आती है, उन्हें ही प्रवेश दिया जाता है.

वेबसाइट- https://www.nalsar.ac.in/

Rajiv Gandhi National Law University, Patiala

BALLB की पढ़ाई के लिए आप राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटियाला में भी प्रवेश ले सकते हैं. वकालत की पढ़ाई के बाद यहां पर आसानी से प्लेसमेंट हो जाता है.

वेबसाइट- https://www.rgnul.ac.in/

Also Read- ये हैं Ghaziabad के 7 बेस्ट प्राइवेट स्कूल. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here