Top 10 MBA Colleges in India in Hindi – आज कल के समय में कई युवा बिजनेस मैनेजमेंट यानि कि एमबीए की पढ़ाई जरुर करते हैं ताकि उन्हें अच्छी नौकरी मिली और इस नौकरी में उन्हें अच्छी सैलरी भी मिले लेकिन MBA करने के बाद अच्छी नौकरी और सैलरी पाने के लिय ये भी जरुरी है कि आप कसी कॉलेज से MBA की पढाई करते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको भारत के भारत के टॉप-10 MBA कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
IIM, Ahmedabad – Top 10 MBA Colleges
टॉप-10 MBA कॉलेज की लिस्ट में पहला नाम IIM, Ahmedabad का है. मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए ये कॉलेज बेस्ट है. आईआईएम अहमदाबाद कॉलेज गुजरात में है और NIRF रैंकिंग 2022 में इसे पहला स्थान मिला था. यहां पर कैट यानि कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाता है.
वेबसाइट- https://www.iima.ac.in/
IIM, Bangalore
मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स के लिए IIM, Bangalore भी बेस्ट कॉलेज है. कैट की परीक्षा क्लियर करने वाले युवाओं आईआईएम, बेंगलुरु से पढ़ाई कर सकते हैं. लेकिन यहां पर टॉप रैंकर को ही एडमिशन मिल पाता है. यहां मैनेजमेंट में पीएचडी की पढ़ाई करवाई जाती है.
वेबसाइट- https://www.iimb.ac.in/
IIM, Calcutta
मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए IIM, Calcutta भी इस टॉप कॉलेज में शामिल है. आईआईएम, कलकत्ता भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां से एमबीए या पीएचडी कर चुके युवा बिजनेस के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. यहां पर भी टॉप रैंकर्स को ही एडमिशन मिल पाता है.
वेबसाइट-https://www.iimcal.ac.in/
IIM, Delhi – Top 10 MBA Colleges
IIM, Delhi भी युवाओं के लिए बढ़िया ऑप्शन है. कैट की परीक्षा अच्छा पर्सेंटाइल हासिल करने वाले यहां पर एडमिशन ले सकते हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां के युवाओं को करोड़ों रुपए का पैकेज मिलता है.
वेबसाइट-http://www.iim-delhi.com/
IIM, Kozhikode
केरल में स्थित IIM, Kozhikode भी बेस्ट कॉलेज में से एक है. इस कॉलेज को 5वां स्थान मिला है. यहां पर भी कैट एग्जाम में अच्छी पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता है. अगर आप भी यहां पर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ये इंस्टीट्यूट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
वेबसाइट-https://www.iimk.ac.in/
IIM, Lucknow
मैनेजमेंट की पढ़ाई में IIM, Lucknow भी बेस्ट है. इस कॉलेज का कैम्प्स कई एकड़ में फैला है. यहां पर बेस्ट स्टाफ द्वारा मैनेजमेंट की पढ़ाई करवाई जाती है. एडमिशन फीस आदि की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. हालांकि, सभी आईआईएम में प्रवेश के लिए कंबाइंड काउंसलिंग आयोजित की जाती है.
वेबसाइट-https://www.iiml.ac.in/
और पढ़ें: दुनिया के इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, इस नंबर पर है ‘भारत’
IIM, Indore – Top 10 MBA Colleges
IIM, Indore का मैनेजमेंट की पढ़ाई में 7वां स्थान है. अगर आपने कैट की परीक्षा क्लियर कर ली है तो कंबाइंड काउंसलिंग में भाग लेकर एडमिशन ले सकते हैं. यहां से हर वर्ष प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों को 50 लाख रुपए से लेकर करोड़ों रुपए का पैकेज मिलता है.
वेबसाइट-https://www-iimidr-ac-in
National Institute of Industrial Engineering
मुंबई का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग कॉलेज भी बेस्ट कॉलेज में से एक है. अगर आप मैनेजमेंट की पढ़ाई करके अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं और आपने कैट की परीक्षा क्लियर की है तो यहां पर एडमिशन ले सकते हैं.
वेबसाइट- https://www.nitie.ac.in/
Xavier Institute of Management
जमशेदपुर में स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में भी MBA की पढाई के लीयते बेस्ट कॉलेज है. मैनेजमेंट की पढ़ाई में जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टॉप-10 में शामिल है. यहां से पढ़ाई करने वाले युवाओं को करोड़ों रुपए प्लेसमेंट में मिलते हैं.
Management Development Institute
गुरुग्राम में स्थित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम भी बेस्ट कॉलेज में से एक है. यहां पर कैट , मैट, जैट मे सफल अभ्यर्थियों को मैनेजमेंट यानि कि एमबीए की पढ़ाई के लिए एडमिशन दिया जाता है. यहां के युवाओं को भी प्लेसमेंट में लाख-करोड़ रुपए की नौकरी मिलता है.
वेबसाइट-https://www.mdi.ac.in/
वहीँ इन सभी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आप इन कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.