Highest Gold reserves Countries in Hindi – सोने के भाव (Gold Price) इन दिनों ऑल टाइम हाई के करीब है. दुनिया के लगभग सभी देश सोना जमा करके रखते हैं. गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) हर देश अर्थव्यवस्था की सबसे अहम् सम्पति होती है. क्योंकि ये आर्थिक संकट के दौरान उन्हें बचाने के काम में आता है. जब आजकल सोने के दाम इतनी ऊँचाइयों पर हैं तो चलिए आज जानते कि सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व रखने वाले टॉप-10 देश कौन से हैं.
Gold reserves (metric tonnes):
🇺🇸 United States: 8,133
🇩🇪 Germany: 3,355
🇮🇹 Italy: 2,452
🇫🇷 France: 2,437
🇷🇺 Russia: 2,299
🇨🇳 China: 2,011
🇨🇭 Switzerland: 1,040
🇯🇵 Japan: 846
🇮🇳 India: 787
🇳🇱 Netherlands: 612
🇹🇷 Turkey: 542
🇸🇦 Saudi Arabia: 323
🇬🇧 United Kingdom: 310
🇪🇸 Spain:…— World of Statistics (@stats_feed) May 6, 2023
ALSO READ: क्या है ONDC, जहां 250 का बर्गर 109 रुपये में मिल रहा है?
हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दुनियाभर के देशों के पास गोल्ड रिजर्व की सूची जारी की है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका गोल्ड रिजर्व के मामले में भी टॉप पर है. 8,133 मिट्रिक टन सोने के साथ उसके पास दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है.
Highest Gold reserves Countries
1. नंबर वन है अमेरिका (America)
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2022 की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड के मामले में अमेरिका का स्थान पहले नंबर पर आता है. रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे अधिक सोना अमेरिका के पास है. अमेरिका के पास रिजर्व में 8133.47 मीट्रिक टन सोना मौजूद है.
2. जर्मनी (Germany)
इस लिस्ट में दूसरा स्थान जर्मनी को मिला है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार रिजर्व के रूप में जर्मनी के पास दूसरे नंबर पर सबसे अधिक यानी 3355.14 मीट्रिक टन सोना मौजूद है. 1951 से बुंडेसबैंक इस रिजर्व का इंचार्ज रहा है.
3. इटली (Italy)
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार इटली तीसरे स्थान पर आता है. इटली के खजाने में 2451.84 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व में मौजूद है. यह 2022 की पहली तिमाही में 2451.84 टन था और दूसरी तिमाही में भी यह 2451.84 टन पर अपरिवर्तित रहा.
4. France – Highest Gold reserves Countries
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर फ्रांस का नाम दर्ज है. सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व वाले देशों में शामिल फ्रांस के पास 2436.5 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व में मौजूद है. फ्रांस में सोने का भंडार 2022 की दूसरी तिमाही में 2436.50 टन पर अपरिवर्तित रहा, जो 2022 की पहली तिमाही में 2436.50 टन था.
5. रूस (Russia)
रूस का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है. रूस के पास 2298 मैट्रिक टन सोना मौजूद है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार पहले तिमाही में रूस के पास 2298.53 टन सोना मौजूद था जो दूसरी तिमाही में भी समान ही रहता.
6. चीन (China)
विश्व में सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले देशों की लिस्ट में चीन का नाम छठे नंबर पर आता है. चीन के पास सरकारी खजाने में 1948 मैट्रिक टन सोना मौजूद है. चीन में सोने का भंडार 2022 में पहली तिमाही में 1948.31 टन था और दूसरी तिमाही में 1948.31 टन के साथ समान ही रहा.
7. स्विट्जरलैंड (Switzerland)
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में सातवें स्थान पर स्विट्जरलैंड का नाम शुमार है. गोल्ड रिजर्व के मामले में स्विट्जरलैंड के पास खजाने में 1040 मीट्रिक टन सोना मौजूद है.
8. जापान (Japan)
जापान का नाम इस लिस्ट में आठवें स्थान पर शुमार है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार जापान के पास खजाने में 845.97 मीट्रिक टन सोना मौजूद है.
9. India – Highest Gold reserves Countries
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार गोल्ड रिजर्व की लिस्ट में भारत को नौवां स्थान प्राप्त है. भारत के पास खजाने में 768 मैट्रिन टन गोल्ड सोना मौजूद है.
10. नीदरलैंड (Netherlands)
सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व रखने वाले देशों में नीदरलैंड का नाम भी शामिल है. नीदरलैंड्स को इस लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त है. इसके पास खजाने के रूप में 612.45 मैट्रिक टन सोना मौजूद है.