स्वाति मालीवाल की FIR के बाद एक्शन में आयी दिल्ली पुलिस, 10 टीमें विभव की तलाश में जुटीं

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 May 2024, 12:00 AM | Updated: 17 May 2024, 12:00 AM

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की मौजूदा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं जो विभव के आवास समेत अलग-अलग जगहों पर जांच कर रही हैं। हालांकि एफआईआर के बाद से केजरीवाल के पीए विभव का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की टीम जब घर पहुंची तो विभव कुमार की पत्नी मिली। वहीं राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विभव कुमार से आज सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।

और पढ़ें: न गाड़ी, न कोई जमीन, 5 साल में 51 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति 

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में पूरे मामले का जिक्र किया है। जानकारी के मुताबिक घटना 13 मई की है, जब स्वाति मालीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं। आरोप है कि विभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की थी, जिसके बाद स्वाति ने सीएम आवास से पीसीआर को कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। इसमें उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी सीएम के घर पर हूं। उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है।’

फोन कॉल के बाद स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह सिविल लाइंस थाने भी पहुंचीं। लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। फिर वे बिना कोई शिकायत दिए थाने से लौट गईं। अब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। आईपीसी की धारा 323, धारा 354, धारा 506 और धारा 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है।

वहीं, कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की ओर से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, आप सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात स्वीकार की थी।

विभव को NCW ने किया तलब

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव द्वारा सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी। इसी रिपोर्ट को तैयार करने के सिलसिले में पुलिस की टीम सांसद के घर पहुंची थी। उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार को नोटिस जारी कर शुक्रवार सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार दोपहर करीब दो बजे स्वाति मालीवाल के घर पहुंची।

स्वाति की एम्स में मेडिकल जांच

खबरों के मुताबिक, बीती  रात पुलिस पीड़िता स्वाति मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए एम्स लेकर आई थी। मालीवाल 4 घंटे तक एम्स में रहीं। रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को एम्स ट्रॉमा सेंटर लेकर आई और सुबह 3:15 बजे स्वाति मालीवाल एम्स से अपने घर के लिए रवाना हुईं।

स्वाति का पोस्ट

वहीं स्वाति मालीवाल ने भी इस पूरे वाकये पर अपनी चुप्पी टोडी है। स्वाति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।’

और पढ़ें: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में पूर्व पति का सनसनीखेज आरोप, कहा- जान को खतरा, संजय सिंह बंद करें एक्टिंग

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds