Trending

गर्मियों में खिलने वाले इन 6 पौधों से सजाएं अपना घर, इनकी देखभाल भी है बेहद आसान

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 May 2024, 12:00 AM | Updated: 10 May 2024, 12:00 AM

भीषण गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे मौसम में हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर ठंडा और आरामदायक रहे। इसका एक आसान उपाय है। जी हां, कुछ प्राकृतिक तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने कमरे का तापमान कम कर सकते हैं और तरोताजा महसूस कर सकते हैं। गर्मी के दिनों में आप अपने घर में कई ऐसे इनडोर पौधे लगा सकते हैं जिनकी मदद से आपके घर को प्राकृतिक रूप से ठंडक मिलेगी। आपको बता दें कि ऐसे कई पेड़-पौधे हैं जो अपने आसपास के तापमान को बहुत आसानी से कम करने में मदद करते हैं। इन पौधों को आप अपने कमरे या ड्राइंग रूम में रख सकते हैं और गर्मी से राहत भी पा सकते हैं।

और पढ़ें: बेडरूम को सजाने के लिए बेस्ट हैं ये 10 पौधे, ऑक्सीजन बढ़ाने में भी हैं कारगर  

जेरेनियम प्लांट (Geranium)

डायरेक्ट सनलाइट में खिलने वाला पौधा है जेरेनियम और इसके फूल बहुत खूबसूरत गुलाबी, सफेद, नारंगी और बैंगनी रंग में होते हैं। यह आउटडोर और इनडोर खिलने वाला पौधा होता है। जब अच्छी खासी धूप हो तो यह भी बेहत तरीके से खिलते हैं, इसलिए इन्हें बेस्ट समर हाउस प्लांट कहा जाता है।

Geranium
Source: Google

कैलाथिया प्लांट (Calathea)

इस पोधें की पत्तियां बहुद खूबरत और रंगीन होती है और इन्हें अधिक ट्रिमिंग और आकार देने की भी आवश्यकता नहीं होती है। कैलाथिया मध्यम, इनडायरेक्ट सनलाइट में खूब अच्छी तरह पनपते हैं। कई बार डायरेक्ट सनलाइट से ये पौधा मुरझाने लगता है। इसलिए इसे आप जीएचआर के हॉल में रख सकते हैं।

Calathea
Source: Google

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट, एक अद्भुत इनडोर पौधा है जो हवा को स्वच्छ रखता है. खास बात यह है कि यह रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर में हमेशा ताजगी महसूस होती है. यह पौधा देखभाल में आसान है।

Snake Plant
Source: Google

पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली, एक खूबसूरत पौधा है जो न सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि हवा से जहरीले तत्वों को भी दूर करता है। यह घर के अंदर के किसी भी कोने में आसानी से रह सकता है।

Peace Lily
Source: Google

गोल्‍डन पोथोज (Golden Pothos)

गोल्‍डन पोथोज भी हवा को ठंडा करने में काफी कारगर पौधा है। यह दरअसल मनी प्‍लांट का ही एक प्रकार है, जो एयर से धूल और कार्बन को तेजी से फिल्‍टर करने का काम करता है। ये गर्मियों में घर में रखने के लिए बेस्ट पोधा है।

Golden Pothos
Source: Google

फाइकस (Ficus tree)

फाइकस ट्री को आप आसानी से गमलों में लगा सकते हैं और रूम में रख सकते हैं. यह प्‍लांट रूम में नमी को बढ़ाता है और हवा को शुद्ध रखता है. इसी वजह से हमने इस पोधे को भी गर्मियों के दिनों में घर में लगाने वाले बेस्ट इनडोर पौधे की लिस्ट में शामिल किया है।

Ficus tree
Source: Google

और पढ़ें: 10 सर्वश्रेष्ठ इनडोर फूल वाले पौधे जो सुंदर होने के साथ-साथ पूरे वर्ष खिलते हैं

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds