उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह बर्लिंगटेन चौराहे के पास ओसीआर बिल्डिंग परिसर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की। हुसैनगंज स्थित विधायक आवास परिसर में मिले शव के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है। शव पर गहरे जख्म के निशान दिख रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत का वास्तविक कारण क्या है। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ओसीआर के परिसर में डेड बॉडी
हुसैनगंज में विधायक आवास (ओसीआर) बिल्डिंग परिसर में ही यह हादसा हुआ। लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनगंज में बर्लिंगघाटन चौराहे के पास विधायक आवास परिसर में शव मिला। शव को देखकर आवास के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। यह शव विधायक आवास परिसर के ओसीआर में सीढ़ियों के पास मिला है। उनके अनुसार युवक के शारीरिक बनावट के आधार पर उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होने का अनुमान है।
#WATCH | Lucknow, UP: DCP Central Ravina Tyagi says, “This incident happened in the Hussainganj police station area, where a body was found. The body was taken to the hospital where it was declared dead. The body could not be identified and it has been sent for post-mortem. The… pic.twitter.com/QCnH0zMeB8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2024
शव पर मिले चोट के निशान
डीसीपी सेंट्रल का दावा है कि युवक की पहचान अभी भी अज्ञात है। शव की पहचान के लिए पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में उसकी तस्वीरें भेजी हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि शव पर चोटों के कुछ गंभीर निशान हैं, लेकिन युवक की मौत का कारण अभी भी अज्ञात है। उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य में युवक से जुड़ी किसी भी तरह की आपदा से इंकार नहीं किया जा सकता। डीसीपी का दावा है कि जैसे ही युवक की पहचान हो जाएगी, समस्या का अधिकांश हिस्सा स्पष्ट हो जाएगा।
हत्या या आत्महत्या
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने आगे बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। हमें सूचना मिली थी कि विधायक आवास परिसर में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस विधायक आवास में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।
रात 10.55 पर विधायक निवास में पहुंचा था
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पता चला है कि युवक सोमवार रात 10:55 बजे विधायक के घर पहुंचा था। वह पीछे के गेट से अंदर गया था। सीसीटीवी फुटेज में वह पूरी तरह स्वस्थ दिख रहा है। सुबह उसका शव सीढ़ियों के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला। विधायक आवास के एक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सभी साक्ष्य जुटाए। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
अंदेशा…बिल्डिंग के ऊपर से फेंका
स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया है कि युवक को शायद इमारत के ऊपर से फेंका गया होगा। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस कई संभावनाओं पर विचार कर रही है। जांच के दायरे में यह तथ्य भी है कि युवक को उठाकर फेंकने से पहले उसके साथ बाहर मारपीट की गई थी। मृतक के पास फोन या कोई अन्य कागज नहीं था। इसलिए उसकी पहचान करना मुश्किल है।