राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल की तारीफ हर जगह होती है क्योंकि दिल्ली की आप सरकार ने शिक्षा और स्कूल में अच्छी पढाई के लिए काफी अच्छा काम किया है लेकिन दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के सरकारी स्कूलों में जहाँ पढाई अच्छी हो गयी है तो वहीं यहाँ पर छात्र सुरक्षित नहीं है. दरअसल, दिल्ली के सरकारी स्कूल में 8वीं क्लास के दो स्टूडेंट्स के साथ सेक्सुअल असॉल्ट का मामला सामने आया है जिसके बाद अब इस मामले को लेकर पुलिस कारवाई कर रही है.
Also Read- सलमा सुल्ताना मर्डर मिस्ट्री केस में ब्वॉयफ्रेंड ही था आरोपी, 5 साल बाद मिला शव का कंकाल.
दिल्ली के स्कूल में हुई 2 घटना
मिली जानकरी के अनुसार, पहला मामला दिल्ली के सेक्टर-11 के एक स्कूल है जहां पर एक 12 साल छात्र 8वीं क्लास में पड़ता है. इस छात्र ने बताया की अप्रैल 2023 में वह आखिरी पीरियड में टॉयलेट गया और उसके बाद दो और स्टूडेंट भी उसके साथ टॉयलेट में गये दो लड़के पहले से मौजूद थे. यहां इन चारों ने उसका सेक्सुअल असॉल्ट किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इसी के साथ पीड़ित स्टूडेंट ने ये भी खुलासा किया कि यह घटना से करीब 15 दिन पहले भी उसके साथ एक लड़के ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गलत काम किया था और उसे इस मामले को नहीं बताने के लिए ब्लैकमेल भी किया गया. वहीं जब जुलाई-अगस्त में स्कूल के टीचर और मैम को बताया. आरोप है कि उन्होंने अनसुना कर दिया और इसके बाद स्टूडेंट ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया और अगले दिन मां ने स्कूल में टीचर और प्रिंसिपल को यह बात बताई लेकिन प्रिंसिपल और टीचर ने कोई कारवाई नहीं करते हुए चुप रहने की सलाह दी. जिसके बाद 25 अगस्त की शाम फिर से उन्ही छात्रों ने इस लड़के ने धमकाया, जिसके बाद पीड़ित की मां ने 26 अगस्त को स्कूल आकर 112 पर कॉल किया.
दूसरे छात्र के साथ समर कैंप में 7 दिनों तक किया कुकर्म
इसी के साथ इस स्कूल में सेक्सुअल असॉल्ट की एक और घटना भी हुई और ये घटना एक 13 साल के छात्र के साथ हुई. पीड़ित छात्र ने बयान दिया है कि अप्रैल में स्कूल में समर कैंप लगाया गया था जो सुबह से शाम तक चलता था. इस समर कैंप में उसे कुछ छात्रों ने उसके सेक्सुअल असॉल्ट करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. वहीं इसके बाद वो लोग उसे स्कूल के पार्क में ले गए और उसके साथ सेक्सुअल असॉल्ट किया. वहीं ये उसके साथ अगले साथ दिनों तक हुआ.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
छात्र ने घटना की जानकारी स्कूल के दो टीचर्स को दी लेकिन इस बात को छुपा दिया गया. इसके बाद छात्र ने परेशान होकर परिजनों को जानकारी दी. वहीं अब दोनों इन मामलों को लेकर पुलिस ने सामूहिक कुकर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
Also Read- एकबार फिर चाकूबाज़ी से सहमी दिल्ली: राजधानी में पिछले 3 महीने में हुए 5 बड़े कांड.