5 साल पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के लापता होने की खबर आई थी लेकिन इसके कुछ समय बाद खबर आई कि इस न्यूज एंकर की मौत हो गयी पर तब इस बात का पता नहीं चल पाया कि जो न्यूज एंकर की हत्या कर दी गयी है वो कहां लापता हो गयी. वहीं अब इस मामले को पुलिस ने सोलव कर दिया है जिसके बाद अब इस ममाले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.
Also Read- Top 5 Gangster: पंजाब अब ‘लैंड ऑफ 5 रिवर्स’ नहीं ‘लैंड ऑफ गैंगस्टर’ बन गया है.
हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी था एंकर का प्रेमी
जानकारी के अनुसार, न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के हत्या के मामले को पुलिस ने सोलव करने के साथ एक बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि इस हत्या की साजिश का मुख्य आरोपी न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का प्रेमी जिम ट्रेनर मधुर साहू है और उसके साथ इस साजिश में कई और भी लोग शामिल थे.
शव को जहाँ दफनाया वहां बन गया हाईवे
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि जिम ट्रेनर मधुर साहू ने ये हत्या आपसी लेनदेन और अनबन की वजह से की. मधुर साहू ने न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या की और उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर शव को दफना दिया. वहीं जहाँ उसे सलमा सुल्ताना को दफनाया गया है वहां पर अब हाईवे बन गया जिसके बाद इस मामले में थोड़ी देर के बाद हाईवे का खोदने की परमिशन मिली और खुदाई के लिए सैटेलाइट इमेज, स्क्रीनिंग मशीन, थर्मल इमेजिंग और ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन सहारा लिया गया और वहां नंर कंकाल मिला. हत्या के बाद शव को दर्री फोरलेन पर दफना दिया गया था.
इस तरह पता चला एंकर लापता होने की खबर
वहीं न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के लापता होने की खबर का पता तब चला जब एंकर पाने पिता के देहांत पर घर नहीं गयी साथ ही जब उससे कांटेक्ट किया तो उससे संपर्क नहीं हो पाया. 25 साल की सलमा सुल्ताना कुसमुंडा के एसईसीएल कॉलोनी में रहती थी और न्यूज एंकर के रूप में अपना करियर बना रही थी तब उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर मधुर साहू से हुई और इस दौरान इन दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. वहीं इसके बाद 2018 में अचानक लापता हो गई.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
वहीं सलमा सुल्ताना के परिवारवालों ने उसकी लापता होने की खबर पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया. वहीं जब इस मामले की जाँच हुई तब जिम संचालक मधुर साहू पर संदेह गया और पुलिस पूछताछ में मधुर साहू पुलिस को गुमराह करते हुए कई साल तक सलमा का किसी को पता नहीं चला तो मधुर के एक राजदार ने उससे अनबन होने पर हत्याकांड का राज खोल दिया. राज खोलने की वजह मधुर और उसके पार्टनर के बीच लेन-देन को लेकर विवाद था. इसके बाद मधुर को सबक सिखाने के लिए उसने मामले से पर्दा उठाया. इसके बाद पुलिस मधुर की तलाश करने लगी तो वह फरार हो गया. मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुदाई करवाई गई, जिसमें न्यूज एंकर का कंकाल मिल गया.
Also Read- एकबार फिर चाकूबाज़ी से सहमी दिल्ली: राजधानी में पिछले 3 महीने में हुए 5 बड़े कांड.