देश की राजधानी दिल्ली में एक घटना हुई है जिसमें एक लड़की बुरी तरह घायल हुई है. दरअसल, एक मनचले लड़के ने एकतरफा प्यार में एक लड़की को चाकू हत्या करने की कोशिश की. जहाँ इस घटना में लड़की पूरी तरह लहूलुहान हो गई तो वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
युवक ने लड़की पर किया 13 बार चाकू से वार
जानकारी के अनुसार, ये मामला दिल्ली के साकेत (लाडो सराय) इलाके का है. जहाँ पर एक 22 साल की लड़की जिसका नाम चन्द्रिका या प्राची मालिक बताया जा रहा हैं वो कैब में बैठकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी तभी लाडो सराय के पास मनचला आशिक कैब को रोककर उसमें बैठ गया और इस दौअर्ण उस युवक ने इस लड़की को 13 बार चाकू से वार कर दिए.
इस तरह पकड़ा गया आरोपी
रिपोर्ट के अनुसार, जब युवक कैब में दाखिल हुआ उसके बाद इस लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगा जब लड़की नहीं मानी तो उसने धारदार चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं इस दौरान कैब ड्राइवर ने जैसे-तैसे इस लड़की को बचाया और लोगों की मदद आरोपी युवक को पकड़ लिया. वहीं इस घटना में घायल हुई लड़की को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया तो वहीं आरोपी युवक को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी ने युवती के चेहरे, जांघों और उंगलियों पर चाकू से करीब 13 वार किए गए थे. तो वहीं डॉक्टरों ने कहा है कि लड़की अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है.
घायल लड़की की माँ ने लगाया पुलिस पर आरोप
इसी एक साथ घायल लड़की ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अगर पुलिस वक्त रहते कार्रवाई करती तो चंद्रिका की हालत आज ऐसी ना होती. घायल चंद्रिका की मां ने बताया कि बीते कई दिनों से आरोपी युवक चंद्रिका को राह चलते परेशान करता था. ये दोनों साथ में काम करते थे वहीं इस दौरान जहाँ इन दोनों की बातचीत शुरू हो गयी तो वहीं ये युवक दोस्ती के सहारे जबरदस्ती शादी करना चाहता था. जिसके बाद घायल लड़की ने इस युवक से दूरियां बनाने लग गयी लेकिन इसके बाद वो इसका रोज पीछा करता साथ ही उसे फोन भी करता हैं तो वहीं एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की ने युवक को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद युवक ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया.