Trending

बॉलीवुड के वो 6 ‘खान’ जो मेगा फ्लॉप निकले, फिल्मों में नहीं आते अब नजर, काम मिलना भी हुआ बंद

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 Aug 2024, 12:00 AM | Updated: 09 Aug 2024, 12:00 AM

सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का बॉलीवुड में बहुत दबदबा है। अगर कोई भी डायरेक्टर इन तीनों खान को लेकर फिल्म बनाता है तो उसकी फिल्म सुपर डुपर हिट होनी तय है क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग एकदम जबरदस्त है। पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज करने वाले ये खान एक्टर एक फिल्म के लिए 100 करोड़ या उससे ज्यादा चार्ज करते हैं। लेकिन ये सच नहीं है कि बॉलीवुड का हर खान इतना सफल है। आज मैं आपको बॉलीवुड के उन खान एक्टर्स के बारे में बताऊंगी जो बॉलीवुड में सफलता हासिल करने में नाकामयाब रहे और अब वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं।

और पढ़ें: Naga-Sobhita engagement: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की सगाई की तस्वीरें आईं सामने, पिता नागार्जुन ने दी बधाई

इमरान खान

सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान हैं। वे कई ए-लिस्टेड अभिनेत्रियों की फिल्मों में नज़र आए और कई हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड प्रोडक्शन्स में काम किया। हालांकि, अपनी पिछली परियोजनाओं की सफलता के बाद, उन्हें केवल खराब फिल्मों में ही कास्ट किया गया और एक फिल्म निर्माता के रूप में उनका करियर जल्दी ही खत्म हो गया।

imran khan
Source: Google

 फैसल खान

आमिर खान जितने सफल हैं, उनके भाई फैसल खान का करियर उतना ही फ्लॉप रहा है। निर्माता ताहिर हुसैन के बेटे फैसल को 2000 में आई फिल्म ‘मेला’ में शंकर शेन की भूमिका के लिए जाना जाता है। फैसल के चाचा नासिर हुसैन भी निर्माता और निर्देशक थे, लेकिन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद वे कभी अभिनेता के तौर पर सफल नहीं हुए। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने खुद को अभिनय से दूर कर लिया।

जायद खान

जायद खान, जिन्होंने 2003 में “चुरा लिया है तुमने” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, वे दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता संजय खान के बेटे हैं। मैं हूँ ना (2004), शब्द (2005), दस (2005), युवराज (2008), ब्लू (2009) और अनजाना अनजानी (2010) उनकी कुछ अन्य फिल्में हैं। अपने करियर के शुरुआती सालों में उन्हें कुछ सफलता मिली, लेकिन जब उनका करियर नीचे की ओर जाने लगा तो उन्हें अभिनय छोड़ना पड़ा।

फरदीन खान

अपने करियर के शुरुआती दौर में फरदीन खान बड़े पर्दे पर खूब छाए रहे, लेकिन वे अपनी लोकप्रियता को ज्यादा दिनों तक संभाल नहीं पाए और जल्द ही फिल्मों से दूर हो गए। फिरोज खान के बेटे फरदीन लंबे अंतराल के बाद इस साल एक्टिंग में वापस लौटे हैं। वे इस साल वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए। इसके बाद से फरदीन मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं।

fardeen khan
Source: Google

सरफराज खान

दिवंगत अभिनेता कादर खान के बेटे सरफराज खान ने फिल्म “तेरे नाम” में काम किया था, जिसमें उन्होंने सलमान खान के दोस्त की भूमिका निभाई थी। उनका फिल्मी करियर भी असफल रहा, और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद, उन्होंने अभिनय से नाता तोड़ लिया और वर्तमान में गुमनाम जीवन जी रहे हैं। वह बिल्कुल भी सुर्खियों में नहीं हैं।

और पढ़ें: ऐसा क्या हुआ जिसके बाद ‘प्रह्लाद चा’ को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, अमिताभ बच्चन से जुड़ा है किस्सा

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds