Bollywood Actors in Indian Army: क्या आप जानते हैं? बॉलीवुड के ये 5 सुपरस्टार्स रह चुके हैं फौजी, लिस्ट में शामिल हैं चौंकाने वाले नाम!

Shikha Mishra | Nedrick News

Published: 27 Jan 2026, 10:52 AM | Updated: 27 Jan 2026, 10:54 AM

Bollywood Actors in Indian Army: 26 जनवरी को भारत का 78वां गणतंत्र दिवस मनाया गया है, इस अवसर राजनीति जगत से लेकर सिने जगत, सभी ने देशभक्ति से भरे जज्वे वाले मैसेज शेयर किये है.. आपने ऐसे कई सितारे देखे होंगे जिन्होंने फिल्मों में सैनिक का रोल प्ले करके दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देते है, लेकिन क्या आप ये जानते है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने सिने जगत में एंट्री करने से पहले भारतीय सेना में सेवा दी है…इतना ही नहीं एक ऐसे भी स्टार रहे है जिन्होंने अपने एक्टिंग के जरिए लाखों फैंस बनाये ही साथ ही उन्होंने भारत और चीन के बीच हुए 1962 के युद्ध में भी सेवा देकर ये साबित किया कि रील लाइफ में अदाकारी करने वाले हीरो रियल लाइफ में भी हीरो बनने से पीछे नहीं हटने वाले…बस जरूरत है तो उन्हें आजमाने की..अपने आज के वीडियो में हम 5 ऐसे ही सितारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एक्टिंग करियर शुरु करने से पहले सेना में सेवा दी थी।

गूफी पेंटल – Gufi Paintal Indian Army service

वैसे तो गूफी पेंटल किसी पहचान के मोहताज नहीं, लेकिन जो उन्हें नहीं पहचानते है तो बता दें कि बीआर चोपड़ा की महाभारत में गूफी पेंटल असल में सबसे अहम किरदार शकुनि मामा के रोल में नजर आये थे, वो एक सफल एक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन कास्टिंग डायरेक्टर भी थे, उन्होंने ही पुरे महाभारत की कास्टिंग की थी, जो हमेशा के लिए सदबहार बम गई। लेकिन क्या आप ये जानते है कि गूफी पेंटल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी लेकिन आर्मी में जाने के सपने के कारण वो वॉर से पहले 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय सेना में शामिल हो गए थे। इस दौरान कई साल सेवा दी थी लेकिन आर्मी में मनोरंजन में होने वाले नाटको में वो अदाकारी किया करते थे, जिसके बाद अदाकारी में उनकी रूचि जागी, और फिर उन्होंने 1968 में आर्मी छोड़ कर मुम्बई आकर अदाकारी में अपनी किस्मत आजमाई। वो एक सफल अभिनेता बने। 5 जून 2023 को 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

नाना पाटेकर-  Nana Patekar Kargil War contribution

नाना पाटेकर एक ऐसे अभिनेता है जो अपने उसूलो के पक्के है, काफी सादा जीवन जीने वाले नाना पाटेकर ने क्रांतिवीर, प्रहार जैसी फिल्मों में सेना का जवान का रोल प्ले किया है, उनकी अदाकारी किसी के भी दिल में जोश पैदा कर दें, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते है कि नाना पाटेकर ने पाटेकर 1988 में टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन के तौर पर शामिल हुए थे, और जनरल वी. के. सिंह के साथ काम किया था, वहीं 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, पाटेकर ने मेजर के रैंक पर मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट का हिस्सा बन कर द्रास जैसे दुर्गम मोर्चों पर तैनात रहे थे। सेना में नाना पाटेकर के योगदान के लिए उन्हें प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया गया था। वह 2013 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से टेरिटोरियल आर्मी से रिटायर हुए थे। नाना पाटेकर अभी भी एक्टिंग में पूरी तरह से सक्रिय है।

बिक्रमजीत कंवरपाल – Bikramjeet Kanwarpal

अगर आपने 2 स्टेट्स और स्पेशल ऑप्स जैसी फिल्में देखी होंगी तो आपको एक सख्त और गंभीर एक्टर देखने को मिलेंगे, जिन्हें बिक्रमजीत कंवरपाल के नाम से जाना जाता है। अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले कंवरपाल सेना में मेजर के पद पर कार्यरत थे, और  साल 2002 में सेना से मेजर के पद से रिटायर होकर उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया जो कि उनके बचपन का सपना था, उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों और 10 से ज्यादा टीवी शोज में काम किया, लेकिन 1 मई 2021 को कंवरपाल का मात्र 52 साल की उम्र में कोविड 19 के कारण निधन हो गया था।

अच्युत पोद्दार – Achyut Poddar

अच्युत पोद्दार, फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर रहे थे जिन्होंने 1980 से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था, करीब 125 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अच्युत पोद्दार ने कैप्टन के तौर पर 1962 से लेकर 1967 तक सेना में सेवा दी थी। 18 अगस्त 2025 को 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

प्रवीण कुमार सोबती – Praveen Kumar Sobti

अगर आप प्रवीण कुमार सोबती के बारे में जानना चाहते है तो आप बीआर चोपडा साहब की महाभारत के भीम को याद कर सकते है। उनकी असली नाम प्रवीण कुमार सोबती ही है। लंबी चौड़ी कद काठी वाले प्रवीण कुमार ने मात्र 20 साल की उम्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट के तौर पर सेवा दी थी, उनकी कद काठी के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट बनने का मौका मिला था जिन्होंने  एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में कई स्वर्ण और रजत पदक जीते थे। सेवानिवृत्त होने  के बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर शुरु किया था और 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया, 7फरवरी 2022 को 74 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। ये वो सितारे है जिन्होंने सिने जगत के साथ साथ सेना में भी सेवा देने का गौरव हासिल किया है।

 

Shikha Mishra

shikha@nedricknews.com

शिखा मिश्रा, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफी से की थी, अभी नेड्रिक न्यूज़ में कंटेंट राइटर और रिसर्चर हैं, जहाँ वह ब्रेकिंग न्यूज़ और वेब स्टोरीज़ कवर करती हैं। राजनीति और एंटरटेनमेंट की अच्छी समझ रखने वाली शिखा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और पब्लिक रिलेशन्स की पढ़ाई की है, लेकिन डिजिटल मीडिया के प्रति अपने जुनून के कारण वह पिछले तीन सालों से पत्रकारिता में एक्टिव रूप से जुड़ी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds