Trending

Army officer-SpiceJet dispute: श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी ऑफिसर-स्पाइसजेट विवाद में आया नया मोड़, पहले स्पाइसजेट स्टाफ ने की थी आर्मी ऑफिसर से बदसलूकी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 06 Aug 2025, 12:00 AM

Army officer-SpiceJet dispute: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाल ही में एक घटनाक्रम ने सबको हैरान कर दिया। यहां एक आर्मी ऑफिसर ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को पीट दिया, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ऑफिसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर अपने कब्जे में लिया है। वहीं, स्पाइसजेट ने आरोप लगाया है कि इस आर्मी ऑफिसर ने उनके कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया। लेकिन अब इस मामले से जुड़ा एक और विडिओ सामने आया है जिसने इस पूरी घटना को लेकर कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

और पढ़ें: Army Officer Attacked SpiceJet Staff: श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी अफसर का बवाल: फ्लाइट में बैग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, स्टाफ से की मारपीट, अब क्या होगी कार्रवाई?

क्या है आरोप? (Army officer-SpiceJet dispute)

सूत्रों के अनुसार, आर्मी ऑफिसर गुलमर्ग के हाई-एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात था और हाल ही में वह इमरजेंसी छुट्टी पर था। आरोप है कि उसने स्पाइसजेट के कर्मचारियों से 16 किलो वजन वाले दो बैग ले जाने के लिए अतिरिक्त शुल्क देने से इनकार कर दिया। एयरलाइन के नियमों के मुताबिक, केवल 7 किलो तक का सामान मुफ्त में लिया जा सकता है, जबकि ज्यादा वजन के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।

स्पाइसजेट का कहना है कि यह ऑफिसर बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरदस्ती एरोब्रिज में घुस गया। यह सुरक्षा नियमों का उल्लंघन था। इस पर एयरपोर्ट के सीआईएसएफ अधिकारी को उसे वापस लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद ऑफिसर ने गेट पर ही कर्मचारियों से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आर्मी अफसर कर्मचारियों को मुक्का मारते, लात मारते और कतार में लगे स्टैंड से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।

मारपीट का खौ़फनाक वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आर्मी अफसर एक कर्मचारी को मुक्का मारता है, और वह कर्मचारी बेहोश होकर फर्श पर गिर जाता है। इसके बाद वह अफसर उसे फिर भी लात मारता रहता है। एक अन्य कर्मचारी, जो अपने साथी की मदद के लिए झुका, उसे भी जोर से लात मारी जाती है, जिससे उसका चेहरा खून से लथपथ हो जाता है। बाद में चारों घायल कर्मचारियों को बोन एंड जॉइंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, और फिर उन्हें श्रीनगर के SMHS हॉस्पिटल रेफर किया गया।

स्पाइसजेट ने इस घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा, एयरलाइन ने आरोपी अफसर को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एक प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट इस मामले को कानूनी और नियामक तरीके से आगे बढ़ाएगा।

घायलों के परिजनों का गुस्सा

घायल कर्मचारियों के परिजनों ने भी इस घटना पर गुस्सा जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद उस आर्मी अफसर को बिना किसी जांच के श्रीनगर से जाने दिया गया। एक रिश्तेदार ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमें सिस्टम पर भरोसा था और हमने इस मामले को मीडिया में उठाने की कोशिश नहीं की। लेकिन जब हमें यह पता चला कि आरोपी अफसर को तुरंत श्रीनगर से जाने दिया गया, तो हमें बहुत दुख हुआ।”

नए वीडियो और तथ्य

बढ़ते विवाद के बीच इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस मामले से जुड़े कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह घटना नौ-दस दिन पुरानी है और शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया था। इसके बाद यह मामला क्यों उछाला गया, यह सवाल उठ रहा है।

वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि आर्मी ऑफिसर इमरजेंसी लीव पर थे और उन्होंने एक्स्ट्रा बैग के वजन को लेकर शिकायत की थी। शुरुआत में एयरलाइन स्टाफ ने ऑफिसर से ज्यादा वजन की वजह से उसे बैग से कपड़े निकालने को कहा था, फिर बाद में 1200 रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी लिया गया था। इसके बाद भी उसे बोर्डिंग से रोका गया, जिससे आर्मी अफसर गुस्से में आ गए।

इस विडिओ में ये भी साफ दिख रहा है कि एयरलाइन कर्मचारियों ने पहले सेना अधिकारी पर हमला किया और बाद में उन्होंने जवाबी कार्रवाई की।

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है, और सेना ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की बात की है। सेना ने कहा है कि जांच के नतीजों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी में ‘भागो रे, भागो’ की चीखों के बीच बह गई ज़िंदगियां, धराली में बादल फटने की भीषण तबाही, होटल-घर सब मलबे में तब्दील

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds