Trending

Alwar News: “जब डेढ़ लाख के ई-रिक्शा ने 15 लाख की टाटा नेक्सन ईवी को घर पहुंचाया” – अलवर का वीडियो वायरल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 01 Nov 2025, 12:00 AM

Alwar News: राजस्थान के अलवर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। यहां एक व्यापारी की टाटा नेक्सन ईवी कार बीच सड़क पर बंद हो गई, जिसके बाद ट्रैफिक जाम लग गया। हैरानी की बात यह रही कि कार को अंत में एक ई-रिक्शा ने रस्सी से बांधकर घर तक खींचकर पहुंचाया। यह नजारा देखने वाले लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल का ‘Land Rover Village’: जहां हर घर में दौड़ती है 70 साल पुरानी जीप

बीच सड़क बंद हुई कार, लगा ट्रैफिक जाम- Alwar News

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अलवर के काला कुआं क्षेत्र की है। यहां रहने वाले व्यापारी सुभाष अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही टाटा नेक्सन ईवी खरीदी थी। शुक्रवार को जब वह अपनी कार से बाहर निकले, तो रास्ते में ज्योति राव फूले सर्किल के पास अचानक कार बंद हो गई। बताया जा रहा है कि कार की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी और चार्ज खत्म होने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ सकी।
कार के बीच सड़क पर रुक जाने से ट्रैफिक रुक गया और आसपास के वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ई-रिक्शा बना ‘मसीहा’, खींचकर पहुंचाया घर

स्थिति बिगड़ती देख सुभाष अग्रवाल ने किसी तरह एक ई-रिक्शा चालक को मदद के लिए बुलाया। फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। डेढ़ लाख रुपए के ई-रिक्शा ने रस्सी से कार को बांधा और धीरे-धीरे खींचते हुए सुभाष अग्रवाल के घर तक पहुंचा दिया।
रास्ते में यह अनोखा नजारा देखकर लोग रुक-रुककर वीडियो बनाने लगे। कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, तो कुछ ने इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की “ग्राउंड रियलिटी” बताया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ई-रिक्शा द्वारा ईवी कार को खींचने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस घटना को ईवी टेक्नोलॉजी की कमियों से जोड़कर देखा। कुछ ने लिखा कि सरकार जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है, वहीं चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत अब भी कमजोर है।
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “ई-रिक्शा ही असली इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसने ईवी कार को घर तक पहुंचाया।”

चार्जिंग स्टेशनों की कमी बनी बड़ी समस्या

सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कर रही है और कंपनियां भी तेजी से नई ईवी कारें लॉन्च कर रही हैं। लेकिन हकीकत यह है कि देश में चार्जिंग स्टेशनों की कमी अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
कई छोटे शहरों और कस्बों में आज भी पर्याप्त चार्जिंग सुविधाएं नहीं हैं। ऊपर से, जिन जगहों पर चार्जिंग पॉइंट हैं, वहां भी बिजली कटौती या तकनीकी दिक्कतों के कारण लोग अक्सर परेशान हो जाते हैं। इस वजह से कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जब इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर ही बंद हो जाते हैं।

वहीं, अलवर की यह घटना एक मजेदार लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाली है। इससे साफ है कि ईवी गाड़ियों को लेकर लोगों का उत्साह तो बढ़ा है, लेकिन सुविधाएं अभी भी अधूरी हैं।

और पढ़ें: Indore Phooti Kothi: 365 कमरे, लेकिन एक भी छत नहीं… इंदौर की रहस्यमयी ‘फूटी कोठी’ की अनसुनी दास्तान

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds