Heartbreak Insurance India – लगाव वो घाव है जो कभी नहीं भरता… दरअसल, किसी भी शख्स से लगाव हो जाए और उसका किसी वजह से दूर चले जाना या आपको छोड़ जाना बड़ा दुःख देता है और ऐसा ब्रेकअप के समय भी होता है. प्यार में हुए ब्रेकअप के बाद जहाँ कई लोगों को ऐसा लगता है कि उनकी दुनिया लूट गयी है तो वहीं कई लोग इस ब्रेकअप दर्द से उभर जाते हैं. जहाँ कई लोग इस ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ जाते हैं तो वहीं कई लोगों को इस ब्रेकअप के चक्कर में अपना सब कुछ लूटा देते हैं लेकिन ‘ब्रेकअप होने पर पैसा मिले. तो ये ब्रेकअप का दर्द के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो सकता है.
इस कपल ने लिया था Heartbreak Insurance
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्विटर यूजर प्रतीक आर्यन ने जानकरी दी कि उन्होंने और उनकी पूर्व प्रेमिका ने यह सुनिश्चित करने के लिए ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ (Heartbreak Insurance Fund) शुरू किया और हर महीने 500 रुपये जमा करने का फैसला किया. वहीं इस फैसले के बाद इन दोनों ने करीब 2 साल तक अपना रिलेशन चलाया और ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ में पैसा भी जमा किए और साथ ही इन दोनों के बीच एक समझौता भी हुआ.
Heartbreak Insurance India
इस ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ को लेकर इन दोनों के बीच ये समझौता हुआ कि इस ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’का इस्तेमाल तब किया जाएगा जब कोई भी दूसरा व्यक्ति को धोखा देगा, जिस व्यक्ति के साथ धोखा हुआ, उसे फंड का सारा पैसा मिल जाएगा और दूसरा रिश्ते से खाली हाथ चला जाएगा.
प्रेमी को हुआ 25,000 रुपये का फायदा
इसी बीच आर्यन की प्रेमिका ने दो साल बाद उसे धोखा दिया. उन्हें 25,000 रुपये मिले जो उनके हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड में जमा किए गए थे और ब्रेकअप के दौरान उन्हें बात की खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा मुझे 25000 रुपये मिले क्योंकि मेरी प्रेमिका ने मुझे धोखा दिया. वहीं आर्यन का ट्वीट 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और कमेन्ट्स कर रहे हैं.
Also Read- भूलकर भी न करें पति-पत्नी ये 4 गलतियां, वरना आ जाएगी तलाक तक की नौबत.